intradayview.com में आप सभी का स्वागत है आज बात करने वाले हैं बोनस शेयर क्या होता है। आजकल स्टॉक मार्केट में ज्यादातर लोग निवेश करते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि बोनस शेयर क्या होता है। और वह इधर-उधर सर्च करते रहते हैं। उन्हें फिर भी पता नहीं चलता या फिर उन्हें समझ नहीं आता तो आज हम बोनस शेयर मीनिंग इन हिंदी । इसके क्या क्या फायदे हैं इसके बारे में इस लेख में जानेंगे विस्तार से।
Content of table
बोनस शेयर क्या होते है?
बोनस शेयर मीनिंग इन हिंदी आपने लिखा हुआ देखा होगा की 1:10, 3:15, या 1:1 इसका मतलब होता है। की दाया की और जो 10, 15, 1 लिखा है वह आप के शेयर की कॉन्टिटी लिखा होता है और बायाँ तरफ 1, 3 ,1 लिखा है उतना बोनस आप को मिलेगा। उदहारण के लिए 1 : 5 है हर 5 शेयर पर आप को 1 शेयर बोनस मिलेगा।
बोनस शेयर के फायदे क्या-क्या है?
बोनस शेयर के फायदे काफी सारे हैं जैसे कि जब भी शेयर का प्राइस बढ़ेगा तो आपको ज्यादा मुनाफा होगा। और जब भी डिविडेंड मिलेगा तो आपको ज्यादा शेयर पर डिविडेंड मिलेगा। अगर दोबारा से कंपनी ने बोनस दिया तो आपको दोबारा से ज्यादा बोनस मिलेगा क्योंकि आपके शेयर बढ़ गए हैं यह कुछ मुख्य फायदे बोनस के।
बोनस शेयर का क्या मतलब होता है?
बोनस शेयर मीनिंग इन हिंदी आपने लिखा हुआ देखा होगा की 1:10, 3:15, या 1:1 इसका मतलब होता है। की दाया की और जो 10, 15, 1 लिखा है वह आप के शेयर की कॉन्टिटी लिखा होता है और बायाँ तरफ 1, 3 ,1 लिखा है उतना बोनस आप को मिलेगा। उदहारण के लिए 1 : 5 है हर 5 शेयर पर आप को 1 शेयर बोनस मिलेगा।
बोनस शेयर अच्छा है या बुरा?
बोनस शेयर मिलना अच्छी बात है बोनस मिलने से जब शेयर का प्राइस बढ़ता है तो आपको ज्यादा बेनिफिट होता है। क्योंकि आपकी शेयर की क्वांटिटी बढ़ गई है और जब भी आपको डिविडेंड या कुछ ऐसी चीजें मिलती है जो शेयर के प्राइस से रिलेटेड है या क्वांटिटी से रिलेटेड हो तो इसमें आपका बेनिफिट ज्यादा होता है।
आशा करता हूं दोस्तों की आपको समझ आया होगा बोनस शेयर क्या होता है इसका अर्थ क्या है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने रिलेटिव को जरुर शेयर करें। आप और भी लेख पड़ सकते है यह क्लीक कर के जय हिन्द दोस्तों।