आज आप सिखने वाले है इंट्राडे ट्रेडिंग में रोजाना 2000 कमा सकते हो दोस्तों काफी लोगो को ट्रेडिंग से प्रॉफिट कमाने में मुश्किल आ रही है आज इस आर्टिक्ल में जानेगे की इंट्राडे ट्रेडिंग से रोजाना 2000 से ज्यादा कमा सकते हो।
आप ने काफी सारी स्ट्रैटर्जी इस्तेमाल किया होगा फिर भी लोस ही हुआ होगा आप यह आर्टिक्ल इसलिए ही पड़ रहे हो। इस परेशानी से कैसे निकल सकते है और किया करे जो आप को अच्छा लाभ प्राप्त हो सके।
कुछ ऐसे बिंदु यह जिन्हे आप धियान रख के ट्रेड करोगे तो ट्रेडिंग साइकोलॉजी विकसित होगी और इंट्राडे ट्रेडिंग से रोजाना 2000 से ज्यादा कमा सकते हो।
Content of table
- 1 इंट्राडे ट्रेडिंग से 2,000 रु. रोज के कमाए
- 1.1 ट्रेड लेने के बाद किसी की बात ना सुने।
- 1.2 लॉस में पोजीशन का एवरेज नहीं करना है।
- 1.3 लॉस रिकवर नहीं करना है।
- 1.4 टारगेट हिट हो जाये तो तुरंत ही उस ट्रेड से निकल जाओ।
- 1.5 काफी नहीं ट्रेडर्स स्टॉप लॉस लगाना ही नहीं।
- 1.6 शुरुआत में आपको कम कॉन्टिटी से ट्रेड करना है।
- 1.7 हमेशा वोलैटिलिटी स्टॉक या इंडेक्स में काम करना चाहिए।
- 1.8 बार-बार स्ट्रॅटर्जी नहीं बदलनी है।
- 2 FAQ: क्या मैं इंट्राडे ट्रेडिंग में रोजाना 2000 कमा सकता हूं?
इंट्राडे ट्रेडिंग से 2,000 रु. रोज के कमाए
इंट्राडे ट्रेडिंग में आप अगर कुछ पॉइंट का ध्यान रखोगे और उसको ध्यान रखकर इंट्राडे ट्रेडिंग करोगे। तो आपको जरूर रोजाना 2000 से ज्यादा कमा सकते हो। आपने बहुत सारे स्ट्रैटर्जी का इस्तेमाल किया होगा।
आप फिर भी प्रॉफिटेबल जॉन में नहीं आ पाआए हो तो आपको यह पॉइंट जरूर ध्यान रखना चाहिए। जो आपको इस आर्टिकल में सीखने को मिलेगा बहुत सारे लोग बेस्ट स्ट्रैटर्जी के पीछे पड़े रहते हैं।
ढूंढते रहते हैं कि उनको कुछ ऐसी स्ट्रैटर्जी मिल जाए जिससे वह बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकें। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं होता है और लॉस करते रहते हो तो आज यही सारी चीजें डिस्कस करेंगे कि ऐसा आपके साथ क्यों होता है। कैसे यह साइकोलॉजी सही करें।
ट्रेड लेने के बाद किसी की बात ना सुने।
ट्रेड लेने के बाद आप को किसी की भी बात नहीं सुन्नी है। उदारण आप ने स्टॉक खरीदा हुआ है और आपका कोई दोस्त बोले की स्टॉक अब निचे जायेगा तो वह स्टॉक 1 पॉइंट भी निचे आया तो आप को लगेगा। की मेने ट्रेड गलत ले लिया है और फिर आप उस पोजीसन से बहार हो जाओगे।
इससे आपकी विनिंग परसेंटेज कम हो सकता है क्योंकि आपने अपनी स्ट्रॅटजी के अनुसार ट्रैड लिया हुआ है। और आप बीच में एग्जिट हो जाते हो तो महीने के लास्ट में आपका विनिंग परसेंटेज पर फर्क पड़ सकता है।
ट्रेड लेने के बाद चाहे राकेस झुनझुनवाला या बोरन बफेट आप को बोले की स्टॉक निचे जायेगा या ऊपर आप को उस पोजीसन से बहार नहीं निकलना है। वह गलत भी तो हो सकते है ट्रेड लेने के बाद आप को सिर्फ इंतजार करना है टारगेट और स्टॉप लॉस का।
लॉस में पोजीशन का एवरेज नहीं करना है।
सबसे बड़ी गलती है जो एक नया ट्रेडर करता है आज से बंद करे पोजीशन लॉस में चल रहा है तो आप को उसे एवरेज नहीं करना है। दोस्तों 10 में से 3 बार लूजिंग पोजीशन प्रॉफिट में आ जाएगा। मगर 7 बार आप का और लॉस हो जायेगा और हो सकता है की आप का पूरा ट्रेडिंग कैपिटल ख़त्म हो जाये। आप को हमेसा प्रॉफिट वाले पोजीशन में ही एवरेज करना है।
लॉस रिकवर नहीं करना है।
आप का स्टॉप लॉस हिट होने के बाद लॉस उस दिन रिकवर करने की मत सोचना क्योकि उस दिन आप की स्टेटर्जी काम नहीं कर रही या हो सकता है। आप का दिन सही नहीं हो या स्टॉक गलत चुन लिया है उस दिन आप लॉस रिकवर करोगे तो आप तीन चार गुना और लॉस कर के उठो गए।
टारगेट हिट हो जाये तो तुरंत ही उस ट्रेड से निकल जाओ।
काफी सारे नए ट्रेडर टारगेट हिट हो जाने पर भी वह उस ट्रैड से निकलते नहीं है और लालच में आकर उस को और होल्ड करते हैं। प्रॉफिट और ज्यादा बढ़ जाए यह गलती आपको नहीं करनी है।
क्योंकि जहां आपका प्रॉफिट दिख रहा है टारगेट हिट होने पर उसके बाद वह जब घटेगा तो यह आपको बर्दाश्त नहीं होगा। और उसको ज्यादा होल्ड करोगे या अपनी क्वांटिटी बड़ा दोगे हो सकता है।
कि किसी दिन प्रॉफिट हो जाए लेकिन ज्यादातर आपका दिन लॉस में ही निकलेगा। एक प्रोफेशनल ट्रेडर यह गलती नहीं करता है वह अपने टारगेट पर एग्जिट हो जाता है या फिर ट्रेनिंग करता है अपने स्टॉपलॉस को।
काफी नहीं ट्रेडर्स स्टॉप लॉस लगाना ही नहीं।
काफी नहीं ट्रेडर स्टॉप लॉस लगाते ही नहीं है लेकिन आपको स्टॉप लॉस लगाना है। और मॉर्निंग में कसम खाइये की में स्टॉप लॉस के बिना काम नहीं करुगा या करुँगी। जब स्टॉप लॉस हिट होगा तो
आप को लगेगा की यह पर स्पोर्ट है या रजिस्टेंस या कोई ऐसी ट्रेन्ड लाइन है। हो सकता है की कोई पेर्टन दिख रहा हो की थोड़ी देर रुक जाता हु। किया पता ट्रेड रिवर्स हो जाये लेकिन ऐसा 10 में से 7 बार नहीं होता है।
तो आप का स्टॉप लॉस हिट होने के बाद उस पोजीसन से एग्ज़िट कर दो तुरंत ही। क्योकि बड़ा लॉस न हो। इंट्राडे में आपको ट्रेड लेने के बाद ही एक ट्रेड और लेना है स्टॉप लॉस का आप को कभी भी स्टॉप लॉस दिमाग में नहीं लगाना है। जो आप का सिस्टम है उसने लगाना है यह बहुत जरुरी है बड़े लॉस से बचने के लिए।
शुरुआत में आपको कम कॉन्टिटी से ट्रेड करना है।
काफी नई ट्रेडर लालच में आकर अपनी क्वांटिटी को बढ़ा देते हैं जिस कारण से उनका बड़ा लॉस हो जाता है। दोस्तों आप अगर पहले दिन जिम जाते हो आपकी क्षमता है 5 किलो उठाने की और आपका ट्रेनर 50 किलो से ट्रेनिंग कर रहा है। और आप चाहते हो कि आप भी 50 किलो उठाओ तो क्या यह संभव है
आपके साथ कोई हादसा हो सकता है वैसे ही इंट्राडे ट्रेडिंग में होता है आपकी साइकोलॉजी अभी उस क्वांटिटी में अर्जेस्ट नहीं हुई है। इसलिए आप कम कॉन्टिटी से ही ट्रैड करें ताकि आपका बड़ा लॉस ना हो और हमेशा मनी मैनेजमेंट को फॉलो करें।
हमेशा वोलैटिलिटी स्टॉक या इंडेक्स में काम करना चाहिए।
जिसमे वॉल्टलिटी नहीं उसमे काम नहीं करना है। वॉल्टलिटी का मतलब जिस स्टॉक का चार्ट ज्यादा निचे ऊपर होता है। रोज 2% से ज्यादा का मोमेंटम होता है। क्योकि स्टॉक हिलेगा तभी आप को कुछ मिलेगा। स्टॉक हिल नहीं रहा तो आप को इंट्राडे ट्रेडिंग में प्रॉफिट नहीं होगा ट्रैड भी नहीं मिलेगा।
बार-बार स्ट्रॅटर्जी नहीं बदलनी है।
काफी सारे लोगों की स्ट्रॅटर्जी तो काफी ज्यादा अच्छा होता है लेकिन वह अपनी स्ट्रॅटर्जी पर टिक नहीं पाते। जिनके कारण से उनका लॉस होता है हर महीने आपको यह बात ध्यान रखना चाहिए कि हर एक स्ट्रॅटर्जी की एक विनिंग परसेंटेज होता है। और यह विनिंग परसेंटेज आपको तभी मिल सकता है जब आप उस स्ट्रॅटर्जी को प्रॉपर उसके रूल के हिसाब से इस्तेमाल करें।
ऐसा ना करें कि किसी स्ट्रॅटर्जी ने आपको 4 दिन लगातार प्रॉफिट दिया। और अगले दिन उसने लोस दिया तो आप वह स्ट्रॅटर्जी को बदल दें। ऐसा करने से आपका विनिंग परसेंटेज घटेगा और आप ज्यादातर लॉस में रहोगे यह गलती काफी करते है नए ट्रेडर आपको यह नहीं करना है।
जो स्ट्रॅटर्जी सिंपल है और आपका फेवरेट है उसे ही रेगुलर इस्तेमाल करें लेकिन पहले 1 साल का बैग टेस्टिंग करले उसका विनिंग परसेंटेज क्या है उसके बाद उसको इस्तेमाल करें।
FAQ: क्या मैं इंट्राडे ट्रेडिंग में रोजाना 2000 कमा सकता हूं?
क्या हम 2000 रुपए से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं?
जी हां आप ₹2000 से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हो स्टॉक में आप स्टार्ट करो। जिसमें लिक्विड अच्छी हो और वह स्टॉक वोलैटिलिटी वाला हो। आप इसके प्रॉफिट तो नहीं कमा सकता हो। लेकिन सीखने के लिए आप ₹2000 से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हो।
आप ट्रेडिंग के माध्यम से कितना कमा सकते हैं?
अगर आप ट्रेडिंग सीख जाते हैं हो तो इसमें बहुत अच्छा स्कोप है ट्रेडिंग सीखने के बाद आप लाखों रुपए 1 दिन में कमा सकते हो। लेकिन यह बात दे की स्टॉक मार्किट में 90% लोग लॉस करते है ट्रेडिंग सिखने में 3 से 5 साल का समय लग जाता है किसी-किसी को इससे भी ज्यादा समय लग जाता है।
मैं इंट्राडे में रोजाना कैसे कमा सकता हूं?
ट्रेडिंग में आप स्काल्पिंग करके या इंट्राडे ट्रेडिंग करके और ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हो। आप चाहो तो फ्यूचर बाय या सेल कर के भी पैसे कमा सकते हो बस आपको एक अच्छी स्ट्रॅटजी और अच्छा मनी मैनेजमेंट सीखना होगा।
दिन के व्यापारी प्रतिदिन कितने ट्रेड करते हैं?
यह उनके ऊपर है कि वह कितने ट्रैड लेते हैं लेकिन एक पर्सनल ट्रेडर दिन में पांच या छे ट्रेड लेता है। और कभी-कभी तो इससे भी ज्यादा या फिर एक ट्रैड यह उस ट्रेडर के स्ट्रॅटजी के ऊपर होता है। कि वह कितने ट्रेड 1 दिन में लेता है।
अगर वह इंट्राडे ट्रेडिंग करता है तो वह एक या दो ट्रेड लेगा। अगर वह ट्रेडर स्काल्पिंग करता है तो हो सकता है 5 ट्रैड से लेकर 20 ट्रेड या उससे भी ज्यादा ले सकता है। आप नये ट्रेडर हो तो आप को दिन में एक ट्रेड लेना चाहिए।
भारत में नंबर 1 ट्रेडिंग ऐप कौन सा है?
भारत में वैसे तो 2000 से भी ज्यादा ब्रोकर हैं लेकिन नंबर वन पर जो है उस ब्रोकर का नाम ज़ेरोदा है। और इसका इंटर फेश काफी संदर है और सिम्पल है हैंग भी नहीं होता है