मरुभोजू कैंडलस्टिक पैटर्न यह एक टेक्निकल पैटर्न है जो मार्किट की डिसा को निर्धारित करता है, इस पैटर्न को सिखने के बाद आप मर्केट का आसानी से पता लगा सकते हो और आप को यह भी बताता है की मार्किट में मूमेंटम है या नहीं है बार-बार बनता है तो इसका मतलब होता है की मार्किट में तेजी या फिर मंडी है।
मरुभोजू कैंडलस्टिक चलो इसको सीखते हैं इसकी पहचान और कैसा दिखता है
Content of table
ग्रीन मरुभोजू और रेड मरुभोजू क्या है और कैसे समझे?
बहुत सारे कैंडलेस्टिक पेटर्न में से एक पैटर्न है मरुभोजू इस को कहते हैं यह जैपनीज़ नाम है इसको समझने के लिए इसमें देखने को मिलेगा की फुल्ल बोर्डी कैंडल इसमें विग नहीं होता है।
आप इस पैटर्न को किसी भी टाइम फ्रेम पर इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे 1 मिनट हो या 1 महीने का टाइम फ्रेम में आप को कुछ उदहारण दिखता हु।
बुलिश मरुभोजू कैंडलस्टिक पैटर्न उदहारण
नीचे दिए गए फोटो में देखो मरुभोजू कैंडलस्टिक पैटर्न काम कैसे करता है पहले प्राइस निचे आता है फिर एक बुलिश मारुबोज़ू बनता है उसके बाद प्राइस ऊपर चला जाता है। बुलिश मारुबोज़ू के निचे स्टॉप लॉस लगा के ट्रेड लिया जा सकता है। लेकिन इसके साथ और भी चीजे देखना परता है जैसे की कोई इंडिगेटर जिसपे आप की ज्यादा पकड़ हो।
बेरिश मरुभोजू कैंडलस्टिक पैटर्न उदहारण
नीचे दिए गए फोटो में साफ-साफ दिखाया गया है कि पहले प्राइस ऊपर आया है तेजी से फिर उसके बाद बैरिस बेरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न बना है। उसके बाद तेजी से प्राइस नीचे की तरफ गया है इसी तरह बेरिश मारुबोज़ू काम करता है।
नोट्स:
सिर्फ कैंडलेस्टिक पेटर्न के सहारे ट्रेड ना करें, क्योंकि यह काफी बार फेल भी होता है इसीलिए आप इसके साथ-साथ प्राइस एक्शन और इंडिकेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की RSI , EMA , MACD या फिर कोई और इंडिकेटर जो आपका फेवरेट हो उसको इस्तेमाल करें इस कैंडलेस्टिक के साथ ताकि आपका एक्यूरेसी ज्यादा हो सके और आपका स्टॉपलॉस हिट ना हो ज्यादातर समय।
ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न का सबसे बड़ा नुकसान क्या है?
इसमें स्टॉप लोस्स बड़ा होता है।
मारुबोज़ू कैंडलस्टिक किस-किस इंडिकेटर के साथ इस्तेमाल कर सकते है?
किसी भी, लेकिन EMA, Bollinger Band, RSI इसमें काफी अच्छा कम करता है।
कैंडलेस्टिक से रिलेटेड किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो कमेंट जरूर करे में या मेरी टीम उसका उत्तर कमेंट में ही देते हैं।