आप मूविंग एवरेज सीखें चाहते है, तो आप सही वेबसाइड पर आया है इस लेख में मूविंग एवरेज क्या है और इसको काफी सारे ट्रेडर कैसे इस्तेमाल करते है। यह भी बताया गया है और मूविंग एवरेज इंट्राडे स्टेटर्जी भी बताई गई है‘ तो दोस्तों यह आर्टिक्ल पूरा जरूर पड़े क्योंकी आधा ज्ञान हानिकारख होता है।
Content of table
मूविंग एवरेज हिंदी में
दोस्तों पहले मूविंग एवरेज क्या है इसको समझते हैं। बिलकुल आसान तरीकों से मानलो की आपके पापा की एक जूतों की दुकान है और दुकान में हर रोज जूते बिकते है।
आप चाहते हो की आप को पताचले की एक दिन में कितने जूते बिकने का रोज का Average क्या है तो आप कैसे पता लगा सकते हो। रोज बिकने वाले जते टोटल क्वांटिटी को टोटल डेज से डिवाइड करोगे यानि, आप एक सिंपल मूविंग एवरेज कैलकुलेट कर रहे हो।
उदहारण: अगर 30 दिन में 120 जूते बिके है तो रोज का एवरेज क्या होगा,
एवरेज = 120 / 30 = 4 जूते रोज बिके है।
ऐसी तरह से फाइनेंसियल मार्किट में भी मूविंग एवरेज काम करता है डेली जूते की जगह डेली स्टॉक प्राइस या किसी और फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट का एवरेज निकलते है। मूविंग अवेरगेस से काफी सरे ट्रेडर्स प्रिंसेस के उतार चढ़ाव को स्मूथी करने के लिए और ट्रेंड को देखने के लिए करते है।
मूविंग एवरेज मेथड इन हिंदी
काफी सारे ट्रेडर मूविंग एवरेज को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करते हैं मैं आपको वह बता रहा हूं जो काफी सारे ट्रेड इस्तेमाल करते है काफी सालों से 200, 100, 50, 44, 40, 33, 22, 9, और 5 यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।
इसको ट्रेडर्स काफी तरीको से इस्तेमाल करते है जैसे की 200, 100, 50, यह मूविंग एवरेज लॉन्ग और सॉर्ट ट्रेंड को दिखता है, 44, 40, 33, 22, यह स्पॉट और रजिस्टेंस की तरह ट्रेडर्स इस्तेमाल करते है, 9,5 को पोजीसन ट्रेलिंग के लिए किया जाता है दोस्तों कोई एक तरीका नहीं है हर ट्रेडर अपने-अपने हिसाब से इस्तेमाल करते है ।
मूविंग एवरेज वीडियो इन हिंदी
यह वीडियो मूविंग एवरेज के लिए सबसे अच्छा है इस वीडियो में आपको मूविंग एवरेज के बारे में समझाया गया है, स्टेप बाय स्टेप यह वीडियो पूरा देखने के बाद आप इसको बैक टेस्ट जरूर करें और फिर डिसीजन ले कि आपको क्या करना है।
मूविंग एवरेज स्ट्रेटेजी इन हिंदी
दोस्तों वैसे तो जो ऊपर वीडियो दिया गया है उसी में स्ट्रेटजी भी बताई गई है आपको अगर कोई दूसरी स्ट्रेटजी चाहिए तो एलीगेटर स्ट्रेटजी काफी ज्यादा अच्छी है। क्यों की साइडवे मार्केट से काफी आसानी से बच सकते हैं, जिसमे अधिकतर लोगो का लॉस होता है एलीगेटर स्ट्रेटजी जरूर पड़े साइडवे मार्केट में लॉस नहीं करना है तो।
लोग यह भी पूछते हैं
Q.1 मूविंग एवरेज प्राइस का मतलब क्या होता है?
Ans. मूविंग एवरेज का मतलब प्राइस का एवरेज होता है वह दिन के हिसाब से भी हो सकता है कैंडल के हिसाब से भी हो सकता है।
Q.1 मूविंग एवरेज कैसे देखें?
Ans. किसी भी चैटिंग प्लेटफार्म पर देख सकते हैं आपको इंडिकेटर का ऑप्सन मिलेगा वहां आपको क्लिक करके Moving Average लिखना है फिर उसको सेलेक्ट कर लेना है आपको मूविंग एवरेज दिखने लग जाएगा चैटिंग प्लेटफार्म पर।
निष्कर्ष: मूविंग एवरेज
आशा करता हूं की आपको यह आर्टिकल समझ आया होगा मूविंग एवरेज क्या है इसको ट्रेडर्स कैसे इस्तेमाल करते हैं,
अलग-अलग तरीकों से और मूविंग एवरेज स्ट्रेटजी भी आपका कोई भी और सवाल हो। मूवी एवरेज से रिलेटेड तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं
और यह आर्टिकल अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें और जाते-जाते रेटिंग देना ना भूले धन्यवाद।