स्क्वायर ऑफ मीनिंग हिंदी में

काफी सारे नए ट्रेंड जब स्क्वायर ऑफ का नाम सुनते हैंतो वह कंफ्यूज हो जाते हैं कि इस स्क्वायर ऑफ मीनिंग क्या होता है, तो आज यह स्कार्फ का मतलब आज जानेंगे और समझने की कोशिश करेंगे इसका अर्थ क्या है।

दोस्तों स्क्वायर का मतलब होता है जो भी अपने पोजीशन लिया है उसको बेच देना उसे ही स्क्वायर कहते हैं इसको उदारण से समझते है,

मन लो की आप ने किसी कंपनी का 100 शेयर लिया है जब भी आप उन 100 शेयर को बेचोगे तो उसे ही स्क्वायर ऑफ कहते है।

स्क्वायर ऑफ मीनिंग इन हिंदी

दोस्तों आप अगर शेयर मार्किट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते हैं, तो आपको पता होगा पोजीशन बनाने के बाद काटना भी पड़ता है तो उसको ही स्क्वायर ऑफ कहते है।

पोजीशन को स्क्वायर ऑफ कैसे करते है?

  1. अपने स्टॉक ब्रोकर के ऐप या प्लेटफॉर्म में लॉग इन करें:
    • अपने स्टॉक ब्रोकर के ऐप या वेब प्लेटफॉर्म में लॉग इन करें जिसके माध्यम से आप ट्रेडिंग कर रही हैं.
  2. पोजिशन खोलें:
    • अपने पोर्टफोलियो में, वह पोजिशन चुनें जो आप स्क्वायर ऑफ करना चाहती हैं.
  3. Square off करने का ऑप्शन चुनें:
    • पोजिशन चयन के बाद, आपको स्क्वायर ऑफ करने का ऑप्शन मिलेगा. यह आमतौर पर ट्रेडिंग विंडो के निचले हिस्से में होता है.
  4. Square off का विकल्प चुनें:
    • स्क्वायर ऑफ
    • = करने के लिए, आपको ‘स्क्वायर ऑफ’ या ‘क्लोज पोजिशन’ जैसा विकल्प चुनना हो सकता है.
  5. निर्दिष्ट करें और स्क्वायर ऑफ करें:
    • आपको स्क्वायर ऑफ करने के लिए कुछ विवरण प्रदान करना हो सकता है, जैसे कि आपकी विनिमय मानक, आदि. इसके बाद आप अपनी पोजिशन को स्क्वायर ऑफ कर सकती हैं.
  6. निगरानी रखें:
    • स्क्वायर ऑफ करने के बाद, अपनी पोजिशन की स्थिति की निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि यह सफलता पूर्वक स्क्वायर ऑफ हो गई है.

अंतिम शब्द:

दोस्तों आशा करता हूं आपको स्क्वायर ऑफ मीनिंग इन हिंदी समझ आ गया होगा। आपको अच्छा लगा तो रेटिंग देना ना भूले और अपने रिलेटिव को जरुर शेयर करें, जो स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं आपका कोई और सवाल हो तो हमें कमेंट में जरूर पूछे हम सभी का आंसर देते है धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Comment