Trading In Hindi

दोस्तों आप सब अक्सर trading के बारे में सुनते रहते है कि trading में लोग लाखों रुपए कमाते हैं और लाखों रुपए लॉस भी कर देते हैं, काफी सारे लोगो कंफ्यूज होते हैं कि यह trading है क्या तो आज इसी को हम विस्तार से समझेंगे।

जानने की कोशिश करेंगे कि ट्रेडिंग है क्या और कैसे करते हैं कितने प्रकार की ट्रेडिंग होती है क्या इससे प्रॉफिट किया जा सकता है ऐसे ही कुछ अन्य और सवाल तो जानते है सबसे पहले trading meaning in hindi

Trading meaning in hindi

ट्रेडिंग को दोस्तों हिंदी में व्यापार कहते हैं जैसे हम सभी लोकल मार्केट में व्यापार करते हैं वैसे ही स्टॉक मार्केट में शेयर को खरीदना और बेचना उसको ट्रेडिंग कहते हैं अगर किसी स्टॉक को खरीद कर उसी दिन या कुछ दिन बाद बेचते हैं तो उसे स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कहते हैं, और किसी स्टॉक को लंबे समय के लिए खरीद कर हॉल करते हैं तो उसे इन्वेस्टिंग कहा जाता है।

ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है?

वैसे तो बहुत सारे Trading के प्रकार हैं लेकिन मुख्य 3 प्रकार का ट्रेडिंग होता है।

  1. स्कैल्पिंग ट्रेडिंग (Scalping Trading)
  2. इंट्राडे ट्रेडिंग ( Intraday Trading )
  3. स्विंग ट्रेडिंग ( Swing Trading )

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग Scalping Trading

Scalping Trading दोस्तों यह भी एक स्ट्रेटजी है जिसमें ट्रेडर्स बहुत छोटी मूवमेंट्स का फायदा उठाते हैं, इसमें स्टॉक, करेंसी, या अन्य financial instrument को कुछ सेकंड्स या मिनिट्स के लिए होल्ड किया जाता है तब तक जब तक छोटा प्रॉफिट ना हो जाए।

Scalping का मुख्य उद्देश्य मार्केट की छोटी मूवमेंट से लाभ को उठाना होता है इस स्ट्रेटजी में ट्रेडर्स मार्केट में तेजी से घटित होने वाले छोटे बड़े प्राइस चेंज को ध्यान से ऑब्जर्व करते हैं और उनमें से छोटे प्रॉफिट कमाने का प्रयास करते हैं।

लेकिन इस ट्रेडिंग में रिस्क हमेशा होते हैं इसलिए Scalping या किसी भी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को समझने के लिए अच्छी तरह से तैयारी और समझदारी जरुरी है।

इंट्राडे ट्रेडिंग Intraday Trading

दोस्तों intraday trading एक तरह का स्टॉक मार्केट का काम है जिसमें लोग एक ही दिन में ही कुछ समय के लिए किसी शेयर या अन्य financial instruments को खरीदने हैं, और फिर उसे दिन बेच देते हैं मतलब यह trading सिर्फ एक दिन के लिए ही होती है।

सभी खरीदी गई चीज उसी दिन बिक जाती है यह trading काम कैसे करती है इसे उदहारण से समझते है आप को लगता है कि किसी कंपनी का स्टॉक प्राइस आज बढ़ेगा, तो आप स्टॉक को खरीद लेते हो और शाम को जब उसका प्राइस बढ़ जाता है उसे बेच देते हो इसमें आपको प्रॉफिट होता है।

लेकिन ध्यान रहे अगर स्टॉक प्राइस घट गया तो नुकसान भी हो सकता है intraday trading में लोग मार्केट के छोटे-मोटे movements का फायदा उठाते हैं इसमें रिस्क भी होता है

स्विंग ट्रेडिंग Swing Trading

Swing Trading में लोग स्टॉक या अन्य फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स को कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए हॉलड करते हैं यानी कि खरीदत हैं और थोड़ा समय बाद बेजते हैं, इसमें ट्रेडर्स मार्केट के स्विंग यानी ऊपर नीचे चलने वाले मूवमेंट्स का फायदा उठाते हैं।

अगर में सिंपल भाषा में समझाऊं तो मनो आप एक केक बना रहे हो, और उसमें कुछ लेयर्स हैं हर एक लेयर रिप्रेजेंट करता है एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड जैसे एक दिन या एक हफ्ते स्विंग ट्रेडर्स यह देखते हैं की मार्केट का ट्रेंड किस तरह का है,

फिर ट्रेंड के हिसाब से स्टॉक्स को खरीदते हैं और जब वह स्टॉक्स उनकी एक्सपेक्टेड वैल्यू तक पहुंच जाते हैं तो वह उसे बेच देते हैं,

यह ट्रेडिंग स्टाइल थोड़ा लॉन्ग टर्म होता है कंपेयर्ड Intraday Trading इसमें पेशेंस और मार्केट ट्रेंड्स को समझना इंपॉर्टेंट होता है और हां हमेशा याद रखना कि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते वक्त रिस्क भी होता है, इसलिए अच्छी तरह से रिसर्च करना और रिस्क मैनेजमेंट का ध्यान रखना भी इंपोर्टेंट है।

ट्रेडिंग कैसे करें?

दोस्तों आज के जमाने में Trading करना है काफी ज्यादा आसान हो गया है, आपको ऑनलाइन किसी भी ब्रोकर के प्लेटफार्म पर डिमैट अकाउंट खुलवाना होगा।

आप उसे अकाउंट ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन भारत में 5000 से ज्यादा ब्रोकर हैं तो आपको कौन सा ब्रोकर चुना है में कुछ पॉइंट बता देता हु उसको धियान रखते हुए।

ब्रोकर चुन सकते हो आप नए हो तो वैसा ब्रोकर चुनना चाहिए जो ब्रोकरेज जीरो लेता हो और उसका app या चैटिंग प्लेटफार्म हैंग ना करता हो उसकी सर्विस अच्छी हो या फिर आप सीधा जो भारत का नंबर वन ब्रोकर है उसमें भी डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

क्या ट्रेडिंग से मंथली प्रॉफिट कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों आप ट्रेंडिंग से मंथली प्रॉफिट कर सकते हैं लेकिन आपको किसी प्रोफेशनल ट्रेडर्स से सीखना होगा, कि ट्रेडिंग कैसे किया जाता है और उसके निगरानी में ही आपको कुछ साल ट्रेडिंग करना होगा उसके बाद आप आराम से मंथली प्रॉफिट कमा सकते हैं।

वैसे आप ऑनलाइन Trading सीख सकते हैं इसमें साइकोलॉजी बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होता है और धैर्य रखना लॉस को जल्दी से बुक करना, यह कुछ मेहतपुड़ इंपोर्टेंट हैं जो कि आपको ध्यान रखना चाहिए और उसके बाद आता है टेक्निकल एनालिसिस यह भी आपको जरूर आना चाहिए तभी आप ट्रेंडिंग से मंथली प्रॉफिट कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द: Trading In Hindi

आशा करता हूं आपको ट्रेडिंग के बारे में कहीं और आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगा, आपको इससे रिलेटेड कोई और सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर पूछे हम उसका उत्तर जरूर देंगे यह जानकारी अपने रिलेटिव को जरुर शेयर करें जो ट्रेडिंग मैं इंटरेस्ट रखते हैं धन्यवाद।

Spread the love

दोस्तों मेरा नाम सोनू है दिल्ली में रहता हूँ Stock Market में काफी ज्यादा रुचि रखता हूं और कई सालों का अनुभव है काफी सालो से स्टॉक मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्टॉक में इन्वेस्ट करना सिख रखा हु, और मुझे लेकिन खाली समय में लिखना भी पसंद है इसीलिए मैं ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो को आप के साथ साझा करता हु।

Leave a Comment