ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न्स पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड इन हिंदी

हेलो दोस्तों आज हम सीखने वाले हैं ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न्स और इसका पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड लिंक भी इसी वेबसाइट पर नीचे मिल जाएगा। जिससे कि आप पीडीएफ डाउनलोड करके रख सकते हैं और समय मिलने पर उसको पढ़कर सीख सकते हैं।

तो चलो पढ़ना शुरू करते हैं

ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न्स पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड इन हिंदी

आप चाहे इंट्राडे कर रहे हो या स्विंग ट्रेडिंग या फिर लोंग टर्म इन्वेस्टिंग और किसी भी पेयर में ट्रेड करना शुरू कर रहे हो तो चार्ट पेटर्न का महत्व बहुत ज्यादा है। इसीलिए इसको सीखना सबसे ज्यादा जरूरी है इसके सीखने के बाद हम डायरेक्शन का पता लगा सकते हैं।

कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे इसकी एक्यूरेसी सबसे ज्यादा होता है। इसीलिए बड़े-बड़े इंट्राडे ट्रेडर इन्वेस्टर सभी इसको सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो चलो अब सीखते हैं चार्ट पेटर्न हिंदी में।

आपको अगर कैंडलेस्टिक पेटर्न पीडीएफ डाउनलोड करना है या आप नहीं जानते कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या होता है तो आप यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

चार्ट पैटर्न कितने प्रकार के होते है?

चार्ट पेटर्न 3 प्रकार के होते हैं 1.रिवर्सल चार्ट पेटर्न, 2. न्यूट्रल चार्ट पेटर्न , 3. कंटिन्यूएशन चार्ट पेटर्न, यह 3 चार्ट पेटर्न को विस्तार से इस आर्टिकल में हम समझेंगे।

बेस्ट सिग्नल चार्ट पैटर्न कौन से है?

बेस्ट सिग्नल चार्ट पेटर्न है जिस पर आपकी सबसे ज्यादा प्रैक्टिस है और आप लाइफ मार्केट में उसको बनते हुए आसानी से समझ जाते हो वह सबसे अच्छा चार्ट पेटर्न है आप के लिए।

क्या चार्ट पैटर्न से प्रॉफिट कर सकते है?

जी हां दोस्तों चार्ट पेटर्न से प्रॉफिट कर सकते हैं बड़े-बड़े ट्रेडर चार्ट पेटर्न देखकर प्रॉफिट करते हैं। आप भी चार्ट पेटर्न सीख कर प्रॉफिट कर सकते हैं मगर आपको प्रैक्टिस करना होगा कि वह चार्ट पेटर्न कहां पर बनता है और उस चार्ट पेटर्न का मतलब क्या होता है।

सिमेट्रिकल एक्सपैंडिंग ट्रायंगल

Symmetrical Expanding Triangle 0

सिमेट्रिकल एक्सपैंडिंग ट्रायंगल

यह न्यूट्रल चार्ट पेटर्न इस पैटर्न की पहचान यह है कि आपको यह बढ़ता हुआ और घटता हुआ दोनों ही तरफ से दिखेगा। तब आप समझ जाना कि सिमेट्रिकल एक्सपैंडिंग ट्रायंगल पैटर्न बन रहा है। उसके बाद जिधर भी ब्रेक आउट करके रीटेस्ट करेगा उसके बाद एक काफी अच्छा मोमेन्ट देखने को मिलता है।

सिमेट्रिकल कांट्रेक्टिंग ट्रायंगल

सिमेट्रिकल कांट्रेक्टिंग ट्रायंगल

सिमेट्रिकल कांट्रेक्टिंग ट्रायंगल

यह न्यूट्रल चार्ट पेटर्न जब भी यह पैटर्न बनता है उसके बाद मोमेंटम काफी अच्छा होता है इस पैटर्न की पहचान है। यह धीरे-धीरे निचे और ऊपर से कंप्रेस हो जाता है इसके बाद सिमेट्रिकल कांट्रेक्टिंग ट्रायंगल जिधर भी ब्रेकआउट होता है। रिटेस्ट के बाद मोमेन्ट अच्छा आता है।

डब्लू पैटर्न

डब्लू पैटर्न

डब्लू पैटर्न

यह एक रिवर्सल बुलिश पैटर्न है डब्लू पैटर्न पैटर्न की पहचान है कि अंग्रेजी शब्द डब्लू की तरह दिखता है। यह बॉटम पर बनता है बनने के बाद रीटेस्ट करता है उसके बाद काफी अच्छा शेयर बाजार में मोमेंटम देखने को मिलता है।

एम पैटर्न

एम पैटर्न

एम पैटर्न

यह एक रिवर्सल बेरिश पैटर्न है एम पैटर्न पैटर्न की पहचान है कि अंग्रेजी शब्द एम की तरह दिखता है। यह टॉप पर बनता है बनने के बाद रीटेस्ट करता है उसके बाद काफी अच्छा मार्किट में मोमेंटम देखने को मिलता है कभी-कभी रीटेस्ट नहीं करता है।

बुलिश रैक्टेंगल

बुलिश रैक्टेंगल

बुलिश रैक्टेंगल

बुलिश रैक्टेंगल यह कंटिन्यूएशन चार्ट पेटर्न है पैटर्न की पहचान यह है कि मार्केट बुलिश होता है उसके बाद छोटी सी रेंज में मार्किट फस जाता है। उस रेंज का ब्रेक आउट होने के बाद रिटेस्ट होता है मार्केट फिर से ट्रेंड कंटिन्यू करता है।

बेरिश रैक्टेंगल

बेरिश रैक्टेंगल

बेरिश रैक्टेंगल

बेरिश रैक्टेंगल यह भी कंटिन्यूएशन चार्ट पेटर्न है पैटर्न की पहचान यह है कि मार्केट बेरिश होता है उसके बाद छोटी सी रेंज में मार्किट फस जाता है। उस रेंज का ब्रेक आउट होने के बाद रिटेस्ट होता है मार्केट फिर से ट्रेंड कंटिन्यू करता है।

बुलिश हेड एंड शोल्डर

बुलिश हेड एंड शोल्डर

बुलिश हेड एंड शोल्डर

बुलिश हेड एंड शोल्डर एक रिवर्सल पैटर्न है इसकी पहचान यह है कि मार्केट पहले बेरिश होता है। उसके बाद हेड और सोल्डर जैसा पैटर्न देखने को मिलता है जैसा फोटो में दिख रहा है फिर मार्केट रीटेस्ट करता है। उसके बाद बेरिश से बुलिश की तरफ मार्किट चलने लग जाता है।

बेरिश हेड एंड शोल्डर

बेयरिश हेड एंड शोल्डर

बेरिश हेड एंड शोल्डर

बेरिश हेड एंड शोल्डर यह भी रिवर्सल पैटर्न है इसकी पहचान यह है कि मार्केट पहले बुलिश होता है। उसके बाद हेड और सोल्डर जैसा पैटर्न देखने को मिलता है जैसा फोटो में दिख रहा है फिर मार्केट रीटेस्ट करता है। उसके बाद बुलिश से बेरिश की तरफ मार्किट चलने लग जाता है।

डबल बॉटम

डबल बॉटम

डबल बॉटम

डबल बॉटम यह रिवर्सल पैटर्न है यह ज्यादातर देखने को मिलता है जब मार्केट काफी बेरिश होता है। उसके बाद किसी स्पोर्ट पर बनता है इसकी पहचान यह है कि यह भी डब्लू पैटर्न की तरह दिखता है इसमें भी रीटेस्ट के बाद काफी अच्छा बुलिश मोमेंटम देखने को मिलता है।

डबल टॉप

डबल टॉप

डबल टॉप

डबल टॉप यह रिवर्सल पैटर्न है यह भी ज्यादातर देखने को मिलता है जब मार्केट काफी बुलिश हो। उसके बाद किसी रजिस्टेंस पर बनता है इसकी पहचान यह है कि यह भी एम पैटर्न की तरह दिखता है इसमें भी रीटेस्ट के बाद काफी अच्छा बेरिश मोमेंटम देखने को मिलता है।

आखिरी शब्द:

दोस्तों आप यह पैटर्न सीखने के बाद इस पैटर्न पर प्रैक्टिस करें और देखें कि यह पैटर्न ज्यादातर कहां और कैसे बनता है जिससे कि आप अपनी विनिंग परसेंटेज बढ़ा सकते हैं। और अपने मनी मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेड करें। चाहे आप कोई भी ट्रेड कर रहे हो। इस आर्टिकल को अपने रिलेटिव और अपने फ्रेंड्स को जरूर शेयर करें ताकि वह भी फ्री में ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न्स डाउनलोड कर सके धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Comment