Vwap इंडिकेटर स्ट्रेटेजी इन हिंदी : एक्यूरेसी 85%+

हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए एक Vwap (वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस) इंडिकेटर स्ट्रेटेजी लेकर आया हूं जो कि काफी इफेक्टिव है। मैंने इसका खुद बैक टेस्ट किया हुआ है और आप भी बिना बैक टेस्ट किए हुए इस्तेमाल ना करें

क्योंकि बैक टेस्ट करने से आप Vwap इंडिकेटर स्ट्रेटेजी पर प्रेक्टिस हो जायेगा। जिससे ट्रेंड हो जाओगे।

इसी वजह से बैक टेस्ट करके ही ट्रेड करें या फिर शुरुआत में कुछ महीने पेपर ट्रेड करें। जब आपको पूरा भरोसा हो जाए फिर आप इसमें ट्रेड करें Vwap इंडिकेटर पर और लोन लेकर ट्रेड ना करें।

अपना घर का कोई सामान बेचकर ट्रेड ना करें क्योंकि काफी सारे लोग ऐसे होते हैं।

भोले भाले जो कि लोन लेकर ट्रेड कर लेते हैं। और उनका लॉस होने के कारण फिर वह डिप्रेशन में चले जाते हैं जिससे निकलना काफी ज्यादा मुश्किल होता। तो आप ऐसी गलती ना करें।

Vwap इंडिकेटर स्ट्रेटेजी इन हिंदी?

Vwap इंडिकेटर स्ट्रेटेजी आर्टिकल के माध्यम से समझना थोड़ा मुश्किल था इसीलिए वीडियो रिसर्च करके आपको दिया है यह वीडियो देखें और समझे कि Vwap इंडिकेटर स्ट्रेटेजी को कैसे इस्तेमाल करते हैं।

चलो वीडियो देखते हैं

VWAP इंडिकेटर वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस) एक महत्वपूर्ण ट्रेडिंग इंडिकेटर है जो ट्रेडर्स को वॉल्यूम और प्राइस की जानकारी का संयोजन करने में मदद करता है।

यह इंडिकेटर विशेष रूप से इंट्राडे ट्रेडिंग में प्रयुक्त होता है और ट्रेडर्स को एक शेयर के दिन भर के व्यापक ट्रेडिंग की स्थिति का पता लगाने में मदद करता है।

VWAP कैसे काम करता है:

प्राइस एवरेज: VWAP एक निश्चित समय अंतराल में (सामान्यत रूप से दिन भर) एक शेयर के सभी व्यापक लेन-देन के प्राइस का मूल्य माप करता है। इसमें प्राइस का वॉल्यूम के साथ संयोजन किया जाता है।

वॉल्यूम वेटेड: VWAP ने ट्रेडिंग के दिन में हुए सभी लेन-देन के प्राइस को वॉल्यूम के हिसाब से वेट किया जाता है, अर्थात् जो ट्रेड का अधिक वॉल्यूम होता है, उसका अधिक महत्व दिया जाता है।

VWAP का उपयोग कैसे करें:

ट्रेडिंग सिग्नल्स: दोस्तों VWAP का उपयोग ट्रेडिंग सिग्नल्स के लिए किया जाता है। यदि किसी स्टॉक में वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) के प्राइस ऊपर चल रहा है, तो ट्रेडर मानते है की एक लॉन्ग सिग्नल का संकेत हो सकता है,

जबकि नीचे चल रहा है तो यह एक शॉर्ट सिग्नल का संकेत माना जाता है।

स्टॉप लॉस एंड टार्गेट्स: VWAP इंडिगेटट को किसी भी स्टॉक या इंडेक्स में स्टॉप लॉस और टारगेट्स लगाने के किये भी कर सकते है। जैसे की ट्रेडर्स इसका उपयोग करके निश्चित मूल्यों पर शेयर खरीदने और बेचने की नीति तय कर सकते हैं।

एस्टिमॅटिंग मार्केट सेंटीमेंट VWAP का उपयोग काफी सारे ट्रेडर सेंटिमेंट का अनुमान लगाने में भी करते है। अगर मूल्य VWAP के पास है, तो इसका मतलब हो सकता है कि स्टॉक में खरीदारी की ज्यादा प्रवृत्ति है,

जबकि यदि यह VWAP के नीचे है, तो बेरिस की ज्यादा प्रवृत्ति हो सकती है।

यह कुछ आर्टिकल है जो इस आर्टिकल से रिलेटेड है इसे भी जरूर पढ़ें।

ऑप्शन ट्रेडिंग इन हिंदी PDF

स्कल्पिंग के लिए सबसे अच्छा ईएमए (EMA) सेटअप कौन सा है?

ट्रेडिंग के लिए कौन सा मूविंग एवरेज सबसे अच्छा है?

सबसे बेस्ट इंडिकेटर कौन सा है?

Spread the love

Leave a Comment