स्टॉक मार्किट का सम्पूर्ण ज्ञान 2024

पैसा पैसा पैसा इस दुनिया मे सबसे जरूरी पैसा है। लोग कहते है । कि पैसा जरूरी नही है। यह बात भी कुछ हद तक सही है । मगर पैसा भी जरूरी है यह बात भी सच है। पैसा कोई बिजनेस करके कमाता है।

और कोई जॉब कर कर काम आता है कोई ऐसा व्यक्ति भी होते हैं जो अपने पैसे के इन्वेस्ट करके। या दांव पर लगा कर कमाते है। और यह लोग इन्वेस्ट कहां करते हैं ओर दांव पर कहां लगते है। यह जगा है

स्टॉक मार्केट बहुत सारे लोगो को स्टॉक मार्केट में करियर बनाना है। मगर वह नहीं जानते स्टॉक मार्केट क्या है। इस आर्टिकल में स्टॉक मार्केट का संपूर्ण ज्ञान मिलेगा।

स्टॉक मार्किट क्या है।

शेयर मार्केट क्या है। जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक का सामान मिलता है। कार के शोरूम में आपको कार मिलता। सब्जी मार्केट में आपको सब्जियां मिलती है। ठीक वैसे ही शेयर मार्केट में आपको कंपनियों के शेयर मिलते हैं।

पहले के जमाने में( BSE यानी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज) में जाके फिजिकली शेयर खरीदते और बेचते थे। औऱ आज के जमाने मे ऑनलाइन ख़रीद या बेच सकते हैं।

स्टॉक मार्केट में शेयर कैसे खरीदे और बेचे।

फिलहाल में अभी स्टॉक मार्केट में दो एक्सचेंजर है। NSE ओर BSE आप डायरेक्ट उनकी वेबसाइट पर जाकर शेयर खरीद ओर बेच नहीं सकते। शेयर खरीदने या बेचने के लिए आपको किसी भी ब्रोकर के अंदर डिमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है।

फिर ब्रोकर की वेबसाइट या एप्लीकेशन का उपयोग करके शेयर मार्केट से शेयर खरीद या बेच सकते हैं।

इंडिया में बेस्ट ब्रोकर कौन से हैं।

जीरोधा ओर एंजल ब्रोकर दोनों ही अच्छे हैं। दोनों में आपको फ्री में डीमैट अकाउंट ओपन करने को मिल जाएगा। और आपको अगर इंट्राडे ट्रेडिंग करना है। तो आपके लिये जेरोधा बेस्ट है। ओर आपको लांग टाइम के लिए इन्वेस्ट करना है। तो आपके लिए एंजल ब्रोकर बेस्ट है।

NSE और BSE क्या है। फुल फॉर्म

  • NSE की फुल फॉर्म नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
  • BSE ki फुल फॉर्म मुंबई स्टॉक एक्सचेंज

हमारे इंडिया में यह दो ही एक्सचेंज है अभी फिलहाल तो। यहां पर शेयर लिस्ट होते हैं। और खरीदें या बेचे जाते हैं। आप ऐसे समझ सकते हैं की हमारे इंडिया में दो ही मंडी ऐसी है जहां पर शेयर बेचे या खरीदे जाते हैं।

NSE वर्सेस V/S BSE कौन सा बेहतर है

जैसे बाजार में बहुत सारे दुकान होते है। वैसे ही शेयर बाजार में दो सबसे पॉपुलर दुकान है। जिनका नाम एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE ) है। मगर दोनों में अंतर किया है। बीएसई (BSE ) एनएसई (NSE) से पहले आया है।

बीएसई (BSE ) में लगभग 5000 से ज्यादा शेयर लिस्ट है। और nse में 2000 से ज्यादा शेयर लिस्ट है। बीएसई (BSE ) में आप स्टॉक की डिलेवरी या इंट्राडे भी कर सकते हो जो नोर्मल है। इसके इलावा एनएसई (NSE) में आप ऑप्शन ट्रेडिंग, फ्यूचर ट्रेडिंग, इंडेक्सिंग ट्रेडिंग, करेंसी ट्रेडिंग, यह सब भी कर सकते हैं।

  • भारत में एनएसई (NSE) सबसे बड़ा एक्सचेंज ट्रेड वॉल्यूम है।
  • वैसे बीएसई (BSE ) एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंजर है।

NSE V/S BSEYearsStock listRanking in the worldMarket capitalizationIndex
NSE19922000+15th$1.47 TrillionCNX Nifty
CNX Nifty Jr
CNX 500
BSE18755096+10th$3.11 TrillionBSE Sensex
BSE Mid Cap
BSE Small Cap
BSE 500
NSE वर्सेस V/S BSE कौन सा बेहतर है।

लोंग टाइम इन्वेस्टमेंट या डिलीवरी क्या होता है?

आप अपने फेवरेट शेयर को खरीद कर 1दिन से ज्यादा रखते हैं तो उसे डिलीवरी कहते हैं। 1 साल से ज्यादा अपने पास रखते हो। तो वह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट होता है आप 5 साल 10 साल या 20 साल के लिए भी रख सकते हैं। जब आपको लगे की अब बेचकर प्रोफेट ले लेना चाहिए तो आप बेच सकते हैं । इसे ही लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट कहते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होता है?

इंट्राडे ट्रेडिंग आप अपने फेवरेट शेयर को खरीद कर 1 से 5 घंटे में या उसी दिन बेच देते हो तो उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग शेयर, ऑप्शन, फ्यूचर, इंटेक्स, करंसी, में किया जाता है।

फुचेर ट्रेडिंग क्या है?

फुचेर ट्रेडिंग एक कॉन्ट्रैक्ट है। जो फुचेर बायर और सेलर के बिच होता है। खरीदते बेचते है। फुचेर के 3 फिक्स टाइम पीरियड होते है।

  • चालू माह का अनुबंध
  • निकट महीने का अनुबंध
  • महीने के अनुबंध के लिए

हर एक कॉन्ट्रैक्ट जिस महीने का होता है। जो लास्ट महीने की बुधवार को एक्सपायर हो जाता है। उद्धरण के लिए हम आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank ) के फ्यूचर की बात करे तो तीनो फ्यूचर खरीद सकते है। जैसे की

  • चालू माह का अनुबंधमान लेते है। अभी मार्च का महीना चल रहा है। तो आप को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank ) का मार्च का कॉन्ट्रेक्ट खरीदना है। जिसे ICICIBank MAR FUT के शम्भल से पहचानते है।
  • निकट महीने का अनुबंध मतलब नेक्स्ट महीने का कॉन्ट्रेक्ट अभी मान लेते है। की मार्च चल रहा है। तो अप्रैल महीने का कॉन्ट्रेक्ट जिसे ICICIBank APR FUT के सिम्भल से पहचानते है और लास्ट है।
  • महीने के अनुबंध के लिए मतलब अगले के अगले महीने का कॉन्ट्रेक्ट अभी मान लेते है। की मार्च चल रहा है। तो मई महीने का कॉन्ट्रेक्ट जिसे ICICIBank MAY FUT के सिम्भल से पहचानते है।

फ्यूचर को हम लॉट् (lot) में खरीदते हैं या बेचते है। और हर शेयर का लॉट् साइज अलग-अलग होता है। जैसे कि एचडीएफसी बैंक (HDFC) का लोट साइज 500 है or एसबीआई बैंक का 3000 शेयर है एक लॉट साइज़ है। एचडीएफसी शेयर फ्यूचर खरीदना है तो 500 शेयर के बराबर होगा । और आईसीआई बैंक का एक लोट 3000 शेयर के बराबर होगा।

अधिक पढ़ें

इंडेक्स क्या होता है || what is index ||

इंडेक्स को आप ऐसे समझ सकते हैं यह एक स्टॉक मार्केट का इंडिकेटर होता है बीएससी (BSE) का है। सेंसेक्स (sensex)इंडिकेटर है। और एनएससी का निफ़्टी इंडिकेटर है यह हमको इंडिकेट करते हैं कि इंडिया की मार्केट आज नीचे जा रही है।

या ऊपर जा रही है जैसे कि सेंसेक्स आज ऊपर गया है। तो मार्केट मैं आज तेजी है। सेंसेक्स अगर नीचे आए तो मार्केट में आज मंदी है। सेंसेक्स में बेस्ट 30 कंपनियां लिस्टेड है। और निफ्टी (Nifty) में 50 कंपनियां लिस्ट लिस्टेड है की है लिस्ट कंपनी की परफॉर्मेंस के अनुसार बदलती रहती है।

करेंसी ट्रेडिंग क्या होता है?

करंसी ट्रेडिंग को फॉरेक्स ट्रेडिंग भी कहते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी की पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा करंसी ट्रेडिंग ही करते हैं इसका रीजन यह है कि इसमें लॉस कम होता है और आपको इंडिया में करंसी ट्रेडिंग करना है तो यहां 4 पेयर है। USDINR , EUROINR, GVPINR, JPONEINR, आप इन सब में ट्रेड कर सकते हैं और यह सारे INR से ट्रेड होते हैं।

अंतिम शब्द:

मैं आशा करता हूं की स्टॉक मार्केट क्या है यह मैं आपको समझा पाया हूं। यदि आपका कोई भी प्रसन्न रह गया हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम उसका उत्तर जरूर देंगे । और यह पोस्ट अपने रिलेटिव को शेयर करना ना भूलें जो स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं उन्हें शेयर कर सकते हैं। आपको इस वेबसाइट पर और भी पोस्ट मिल जाएगा जो कि आपकी नॉलेज को बढ़ाएगा आप उन्हें जरूर पढ़ें।

Spread the love

Leave a Comment