Best 10 शेयर जो 10 रुपए से कम कीमत वाले शेयर है। जो आप को खरीदना चाहिए। 2023

गुड मॉर्निंग आज आप जानने वाले है। की बेस्ट 10 शेयर जो ₹10 से कम कीमत वाले शेयर है। और यह 10 शेयर पैनी स्टॉक है अंडर 10 रुपए यह स्टोक मेने फुल अनलिस कर के 10 पेनी स्टॉक की लिस्ट बनाई है। आप खरीदने से पहले अपनी अनलिस जरूर करे और आपने फाइनेंसियल एडवाइजर से पूछ के ही स्टॉक ख़रीदे। यह पोस्ट सिर्फ एजुकेशन परपोसेस के लिए है।

No.StockSectorPriceMarket CapDebt to EquityPromoter Holding1Y Growth
1.Sugal and Damani Share Brokers LtdInvestment Banking 15.359.940.0071.04242.83
2.Sharpline Broadcast Ltd8.869.710.0043.30258.82
3.Integra Capital Management LtdDiversified Financials20.009.410.0050.0175.95
4.Sirohia & Sons LtdFertilizers & Agro Chemicals8.668.880.1850.1199.81
5.Southern Infosys LtdIT Services & Consulting17.208.380.0072.41562.50
6.Step Two Corporation LtdInvestment Banking19.508.280.0042.00213.51
7.Incon Engineers LtdIndustrial Machinery17.007.570.0066.34234.06
8.Adinath Exim Resources LtdConsumer Finance17.707.560.0062.0484.38
9.Senthil Infotek LtdIT Services & Consulting13.676.580.3443.56420.00
10.Universal Office Automation LtdIndustrial Machinery18.105.240.0064.7582.69
10 Best Penny Stock List

10 बेस्ट पैनी स्टॉक लिस्ट यह लिस्ट में आप कॉम्पेर कर सकते है। और यह लिस्ट हर महीने की 1 से 5 तारीख के बीच मे उपडेट करते रहते है। तो आपको हमेसा लेटेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक अथवा लेटेस्ट पैनी स्टॉक आपको मिलता रहे गया। और इस लिस्ट में से कोई भी स्टॉक खरीद ने से पहले एक बार पोस्ट जरूर पढ़ें।

Content of table

पेनी स्टॉक शेयर क्या है?

आप में से शायद बहुत सारे लोगों को पता नहीं होगा। या फिर आधी अधूरी जानकारी होगा। तो पहले यह बताता हूं की पेनी स्टॉक क्या होता है। और इसे क्यों खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए पेनी स्टॉक दरअसल ऐसे शेयर होते हैं जो ₹10 से कम कीमत में मिलते हैं। मगर उन शेरों की प्राइस एक्चुअल में ₹10 से ज्यादा होती है।

किसी कारण वर्ष वह कम कीमत में मिलते हैं और ऐसे भी शेयर कंपनी होती है। जिनका वैल्यूएशन अच्छा होता है। और उन कंपनियों की ग्रोथ काफी ज्यादा अच्छी होती है। उनका भी शेयर प्राइस कम होता है। और उसको खरीदने के बाद जब वह शेयर महंगा हो जाता है। तो उसे सेल्ल कर देते हैं और रिटर्न काफी अच्छा मिलता है। इसको ही पेनी स्टॉक कहते हैं।

क्या पेनी स्टॉक से पैसा कमाया जा सकता है।

जी हां। आप पेनी स्टॉक से पैसा कमा सकते है। स्टॉक मार्किट में सबकुछ हो सकता है। स्टॉक मार्किट में बहुत से लोगो ने बहुत पैसा कमाया है। और गवाया भी है। आपको स्टॉक अच्छे से अनलाइस कर के ही खरीदना चाहिए। यहाँ पर 4 या 5 रुपए के आस पास वाले शेयर कब 6 महीने या 1 साल मे 100 रुपए से ज्यादा हो जाते है।

लोग लाखो या करोड़ रुपए कमा लेते है। और यह भी होता है। की शेयर का प्राइस बड़ता ही नहीं है। और उल्टा घाट जाता है। जिसके कारण लॉस हो जाता है। और उस समय सोचते है। की कोई बात नहीं कुछ महीने और रुक जाते है। शायद प्राइस बड़ा जाये।

मगर उस शेयर का प्राइस बड़ता नहीं है। और लोगो का मेहनत से कमाया हुआ पैसा ब्लॉक हो जाता है। और आप को लास्ट में लॉस में ही निकलना परता है। में आप को निरास नहीं कर रहा हु। बस आपको बता रहा हु की ऐसा भी होता है। अगर अच्छे स्टॉक नहीं रीदते है। या आप की अनलाइस गलत हो जाता है तो।

पेनी स्टॉक में कितना निवेश करना चाहिए।

आप अगर बिना डिप्रेशन के पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट कर के पैसा कमाना चाहते। और आप अभी नए है मार्किट में तो आपको अपने केपिटल का 2 % से 4% परसेंट तक रुपए का स्टॉक खरीदना चाहिए।

उदहारण के लिए आप के पास मानलो की 1 लख रुपए है। तो आप उसमे से 2000 रुपए से लेके 4000 रुपए तक का ही ख़रीदे। ज्यादा लालच में आ के ज्यादा पेसो का पेनी स्टॉक नहीं खरीदना चाहिए।

आप के पास चाहे 100 रुपए हो या करोड़ो रुपए हो , मरे हिसाब से आप नए हे स्टॉक मार्किट में तो ज्यादा लालच में नहीं आके। अपने केपिटल का 2 % से 4% परसेंट तक रुपए का स्टॉक खरीदना चाहिए। क्योकि पेनी स्टॉक में लॉस होने के ज्यादा चान्स होते है।

अधिक पढ़ें

पेनी स्टॉक में कितने परसेंट रिटर्न मिल सकता है

पेनी स्टॉक में आपको काफी ज्यादा रिटर्न मिलता है। जैसे की 200% से 500% रिटेन तो आम बात है। आप ने अच्छे से रिसर्च किया होगा। तो आप को 7000% से 10000% तक का रिटेन देखने को मिल सकता है।

आप नए हो तो इतना रिटेन की ख्वाइस नहीं करो तो अच्छा है। धीरे-धीरे आपको तज़ुर्बा होगा तो ही आप इतना रिटेन लेसकते है। इसमें कोई शांधे नहीं है की स्टॉक मार्किट से आप अनलिमिट रिटेन ले सकते है। बसर्ते आप की अनलाइस सही होनी चाहिए।

यह कुछ लिस्ट है जो मल्टीबैगर रिटर्न दिया है कुछ सालो में यह स्टॉक एक बार जरूर देखें।

यह स्टॉक लिस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके एजुकेशन के लिए है। केवल उदाहरण के लिए आपको बताया गया है यह स्टॉक लिस्ट जिन्होंने अनलिमिटेड रिटर्न दे चुका है। आप इसमें से किसी भी स्टॉक को ना ख़रीदे, और ना ही मैं रिकमेंड करता हूं।

No.StockTime PeriodReturn
1.SEL Manufacturing1 Year1,092.68%
2.Sezal Glass1 Year1,027.06 %
3.Kaiser Corporation1 Year1,054.11%
4.Shanti Educational1 Year768.23%
5.RTCL Ltd2 Week135%
6.Proseed India6 Month26,122%
7.Agri-Biotechnology1 Year62.75%
8.Gopala Polyplast Ltd8 Month70%+
बेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक लिस्ट जिन्होंने अनलिमिटेड रिटर्न दिया है

सबसे अच्छा पेनी स्टॉक कौन सा है?

दोस्तों आपके दिल में यह प्रश्न जरूर आता होगा। की सबसे अच्छा पिनी स्टिक कौन सा है जो कि मल्टीबैगर रिटर्न दे सके। भविष्य में या कुछ सालों में यह भी हो सकता है कि कुछ ही महीनों में आपको वह मल्टीबैगर रिटर्न देदे ऐसा स्टॉक कैसे चुने। क्योंकि बीएससी और एनएससी में काफी सारे स्टॉक हैं 5000 से ज्यादा स्टॉक लिस्ट हैं।

उन सभी को तो हम एक-एक करके चेक नहीं कर सकते नहीं कितना रिसर्च कर सकते हैं। क्योंकि आप सभी के पास कोई भी रिसर्च टीम नहीं होगी। और नहीं आपकी कोई कंपनी है जो कि आपको रिसर्च करके दें। तो आप ऐसी सिचुएशन में क्या करेंगे। मैंने कुछ पॉइंट तैयार की है यह पॉइंट मेरी रिसर्च के अनुसार है आप इसको एजुकेशन पारपर्स ही ले।

हां और आप परेशान ना हो क्योंकि आपको यह 5000 प्लस स्टॉक को चेक नहीं करना है। आपको ऑनलाइन काफी सारे स्टॉक स्कैनर मिल जाएंगे। आपको बस स्टॉक स्कैनर में कुछ फ़िल्टर लगाने होंगे। और कुछ ही सेकंड में आपके सामने पेनी स्टॉक निकल आ जाएगा। मेरा फेवरेट ऑनलाइन स्टॉक स्कैनर है tickertape आप इसको भी इस्तेमाल कर सकते है।

  • प्राइस <20(Price) <20
  • डेब्ट टू इक्विटी रेश्यो <1 (Debt to Equity Ratio < 1)
  • मार्केट कैप> 10 करोड़ (Market Cap >10 cr)
  • प्रमोटर होल्डिंग> 40.00% (Promoter holding > 40.00%)
  • बिक्री वृद्धि>50 (Sales growth >50)

प्रश्न उत्तर FAQ

प्रश्न’ 20 रुपए से कम वाला ही पेनी स्टॉक कियो खरीदना चाहिए?

उतर 20 रुपए से काम होना चाहिए। क्योंकि ₹20 से ज्यादा वाले शेयर का कोई फायदा नहीं है। अगर आप पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो। मेरी नजर में ₹20 से ज्यादा वाले शेयर पेनी स्टोर में नहीं आते हैं। नॉट यह मेरी रिसर्च है।

प्रश्न’ डेब्ट टू इक्विटी रेश्यो क्या होता है? What is Debt to Equity Ratio.

उतर’ यदि किसी कंपनी की टोटल डेब्ट को गुना (डिवाइड) कर दे उसकी इक्विटी या शेयर होल्डर फंड से तो उसका डेब्ट टू इक्विटी निकल जाता है। उदाहरण के लिए = यदि किसी कंपनी के ऊपर 100 रूपए लौंग डेब्ट है 50 रूपए शार्ट डेब्ट है ओर उसका शेरहोल्डर्स फंडवेल्यु या एक्विट फंड 100 रुपए है।
तो हैम 100 +50 = 150को गुना (डिवाइड)× 100 शेरहोल्डर्स फंड से डेब्ट टू ईक्विटी रेशो निकलता है। 1.5 निकलता है । है और किसी भी कंपनी के लिए डेब्ट टू ईक्विटी रेशो हमेसा कमसेकम होना चाहिए । कुछ सेक्टर में डेब्ट टू ईक्विटी रेशो ज्यादा ही होता है। जैसे पावर इंडस्ट्री वैसे किसी भी अच्छी कंपनी का डेब्ट टू ईक्विटी रेशो कम से कम 1 होना चाहिए ।

प्रश्न’ मार्केट कैप क्या होता है? What is Market Cap Market Cap

उतर’ मार्केट कैप उसे कहते हैं जैसे कि आपको किसी कंपनी को पूरा ही खरीदना है। तो हमें कितने रुपए देने होंगे ऐसे ही मार्केट कैप कहते है।

प्रश्न’ मार्केट कैप कैसे निकालते हैं?

उतर’ मार्केट कैप को निकालने के लिए एक आसान सा फॉर्मूला है। जिस कंपनी को खरीदना है उसके सारे शेयर को मल्टीप्लाई करना है। उस कंपनी के शेयर प्राइस से जो करंट वैल्यू है शेयर प्राइस का मार्केट कैप निकल जाएगा। किसी भी अच्छी कंपनी का मार्केट केप 10 करोड़ से ज्यादा होना चाहिए।

प्रश्न’ प्रमोटर होल्डिंग क्या है? What is promoter holding?

उतर’ दोस्तों प्रमोटर होल्डिंग कंपनी के मालिक के पास कितने हिस्सेदारी है। यानी कंपनी के मालिक के पास कंपनी के कितने शेर होल्डिंग है। जितने ज्यादा कंपनी के मालिक के पास शेयर रहेंगे उतना ही अच्छा है। और कंपनी के मालिक के पास शेयर होल्डिंग ज्यादा नहीं है।
तो उस कंपनी में हमें इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। फिर भी 40% तक चलता है यह 40% कंपनी का मालिक अपने प्रमोटर्स को देगा। और 60% होल्डिंग खुद कंपनी का मालिक के पास है तो इन्वेस्ट कर सकते है।

प्रश्न’ कंपनी का सैल ग्रोथ कितना होना चाहिए। कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए। या शेयर खरीदने के लिए। The company’s cell growth should be. Invest in the company

उतर’ सैल ग्रोथ कम से कम 50% हर साल कंपनी ग्रोथ होनी चाहिए। ताकि हमें अच्छा रिटर्न मिल सके और वह मल्टीबैगर स्टॉक तभी माना जाएगा। और ऐसी कंपनी में हमें इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। जिसका हर साल 50 परसेंट से कम की सेल हुई हो।

अंतिम शब्द:

वैसे तो मैंने आपको बताने की पूरी कोशिश की है। पेनी स्टॉक शेयर क्या है? क्या पेनी स्टॉक से पैसा कमाया जा सकता है। पेनी स्टॉक में कितना निवेश करना चाहिए। अथवा पेनी स्टॉक में कितने परसेंट रिटर्न मिल सकता है। और कुछ मल्टीबेगर स्टॉक जिस स्टॉक ने अच्छा रिटेन दिया है उनकी लिस्ट दिया है समझने के लिए।

इस पोस्ट में सबसे अच्छा पेनी स्टॉक कौन सा है? और कुछ बेसिक प्रश्न उत्तर FAQ“ है। और आपको पैनी स्टॉक जो ₹10 से कम में है। लिस्ट दिया है। जो कि मैंने आप सभी को फ्री में दिया किया है। जिससे कि आपकी मदद हो सके। अगर आपको पोस्ट से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो। तो कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आया हो या कोई सुझाव हो।

इस पोस्ट को अपडेट के लिए फिर भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ताकि और लोगों की मदद हो सके। और यह पोस्ट आप अपने रिलेटिव या जो आपके नजर में है। वह स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। आप उन्हें भी सेंड कर सकते हैं। ताकि उन लोगों का भी मदद मिल सके।

Spread the love

दोस्तों मेरा नाम सोनू है दिल्ली में रहता हूँ Stock Market में काफी ज्यादा रुचि रखता हूं और कई सालों का अनुभव है काफी सालो से स्टॉक मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्टॉक में इन्वेस्ट करना सिख रखा हु, और मुझे लेकिन खाली समय में लिखना भी पसंद है इसीलिए मैं ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो को आप के साथ साझा करता हु।

Leave a Comment