वैसे तो बहुत से लोगों का सवाल है कि इंट्राडे ट्रेडिंग से रोजाना ₹500 कैसे कमाए। तो आज हम ऐसी पर चर्चा करेंगे। और जानेगे की ₹500 रोजाना कैसे कमाए इंट्राडे ट्रेडिंग से और एक नए ट्रेडर को क्या-क्या सीखना चाहिए।
कहा से सिख सकते है और सबसे जरुरी क्या है। कितना रिस्क लेना चाहिए कितने ₹ लगाना पड़ेगा ₹500 रोजाना कमाने के लिए यह साऱी जानकारी आप को इस लेख में मिलेगा। और कौन सी बेस स्टेटर्जी है, बेस्ट इंडिगेटर कौन से है।
Content of table
सबसे अच्छा डीमैट खाता कौन सा है इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए।
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आप को एक डीमैट खाते की जरुरत पड़ता है वैसे मेरा पसंदीदा है ज़ेरोधा क्योकि इसमें आप को काफी ऑप्सन मिल जाते है।
और इस्तेमाल करने में काफी आसान है कोई भी बिगनेर आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और एप्प के अपेक्छा काफी फ़ास्ट है हेंग नहीं होता। सबसे बड़ी बात भारत का नम्बर एक ब्रोकर है। तो इस पर भरोसा भी कर सकते है।
₹500 रोज कमाने के लिए कितने रुपए की जरूरत है।
दोस्तों मेरे हिसाब से आप के पास 50 हजार ये तो आप ट्रेड कर सकते हो इंट्राडे में 50 हजार को आप 5 भागो में बाट कर एक भाग यानी 10 हजार से करो क्योकि आप का रिस्क मैनेज रहेगा
आप के पास सिर्फ 10 हजार रुपए है तो यह लेख जरूर पड़े इसमें बताया है की 10000 रुपये से कैसे ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
इंट्राडे ट्रेडिंग किस में कर सकते है?
ट्रेडिंग आप स्टॉक, स्टॉक के ऑप्सन, स्टॉक के फुचर, इंडैक्स फुचर, इंडैक्स ऑप्सन, में कमोडिटी, करेंसी, यह सारे खंड (Segments) में आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हो। शुरुआत में स्टॉक में ट्रेडिंग करना चाहिए।
ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है। ऑप्शन ट्रेडिंग का सम्पूर्ण ज्ञान। 2023
ट्राडे ट्रेडिंग में मनी मैनेजमेंट कैसे करें?
वैसे तो आपको अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना चाहिए और फिर ट्रेडिंग करना चाहिए। मैं आपको अपना तरीका बता रहा हूं आपको उपयोग करना है तो आप अपने रिस्क के हिसाब से कर सकते हो।
में अपने पुरे केपिटल का 5 भाग कर लेता हु और एक भाग ही ट्रेडिंग खाते में डालता हु उससे ट्रेडिंग करता हु। और अपने रिस्क के हिसाब से स्टॉपलॉस लगता हु मेरा यह सिम्पेल फंडा है।
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट स्टॉक कैसे चुने। 2023
उदाहरण जैसे की मेरे पास 1 लाख रुपए है तो में उसके 5 भाग करता हु 20 हजार रुपए से ट्रेड करता हु। आपको सही लगे तो फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह मसवरा लेकर के उपयोग कर सकते हो।
इंट्राडे ट्रेडिंग में रणनीति (Strategy) क्या होता है?
रणनीति (Strategy) ट्रेडिंग करने का तरीका होता है जिसको फॉलो कर के और उससे प्रॉफिट करते हैं। जैसे कि खाना बनाने का एक तरीका होता है कोई भी काम करने का एक तरीका होता है।
वैसे ही ट्रेडिंग करने का एक तरीका होता है जिसको रणनीति (Strategy) कहते हैं जो आपको सीखना पड़ता है। यह कई तरीके के होते हैं आप अपना तरीका भी ढूंढ सकते हैं अपनी रिसर्च कर के बस इसकी एक्यूरेसी 70% से ज्यादा होना चाहिए।
तो अच्छा माना जाता है इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपको यह सीखना पड़ेगा इसको टेक्निकल एनालाइज भी कहते हैं। चार्ट पेटन, और केंडल स्टिक पेटन, कुछ इंडिगेटर का उपयोग कर के रणनीति (Strategy) बना सकते हो।
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे ज्यादा कौन सी रणनीति (Strategy) उपयोग किया जाता है?
यह कुछ ऐसे रणनीति (Strategy) है आप उपयोग कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और यह सारे स्ट्रेटजी प्राइस एक्शन के अंदर आते हैं इसे टेक्निकल एनालाइज भी कहते हैं। यह स्ट्रेटजी बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसको सीख कर आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- मोमेंटम स्ट्रेटजी
- स्काल्पिंग स्ट्रेटजी
- स्टॉपलॉस हंटिंग
- रिवर्सल ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
- ब्रेकआउट ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
- कैंडलेस्टिक पेटर्न स्ट्रेटजी
- इलियट वेव थ्योरी स्ट्रेटजी
- प्राइस एक्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
- केंडल स्टिक पेटन स्ट्रेटजी
- गैप अप और गैप डाउन स्ट्रेटजी
- मूविंग एवरेज क्रॉसओवर स्ट्रेटजी
सबसे अच्छी इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति (Strategy) कौन सी है?
दोस्तों वैसे तो सभी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी अच्छा है लेकिन आपके लिए कौन सा अच्छे तरीके से काम करता है यह जरूरी है। क्योंकि किसी एक काम को कोई तरह से करता है और इसीलिए आप का मेन मकसद पैसा कमाना होना चाहिए। ना कि सबसे अच्छा स्ट्रेटजी कौन सी है।
आप किसी भी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं बस आपकी उस पर पकड़ कितनी है। इस पर डिपेंड करता है वैसे तो प्राइस एक्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी सबसे अच्छा माना जाता है और सीखते हो तो आपका बेसिक क्लियर हो जाएगा।
और प्राइस एक्शन ही बेस्ट स्ट्रेटजी है उसके बाद आप स्टॉप लॉस हंटिंग सीख सकते हैं आप फिर एक अच्छे ट्रेडर बन जाएंगे।
एक ही स्ट्रेटजी पर आप जितना प्रैक्टिस करते हैं उतना ही आपके ट्रेडिंग में एक्यूरेसी बढ़ती जाएगी।
कराटे चैंपियन ब्रूसली को तो आप जानते होंगे उन्होंने कहा था। की मुझे डर उससे नहीं है जो 1000 मूव को एक हजार बार प्रैक्टिस करता है मुझे डर उससे हैं जो एक मूव को 1000 बार प्रैक्टिस करता है वैसे ही सभी काम में है।
आपको एक चीज काफी बार प्रैक्टिस करना पड़ता है उसको परफेक्ट करने के लिए।
यह 7 रूल हर इंट्राडे ट्रेडिंग फॉलो करता है?
दोस्तों जो ट्रेडर प्रॉफिटेबल है कई सालों से यह 7 रूल को फॉलो जरूर करता है। और यह 7 रूल आपको काफी अच्छे से समझना है इसीलिए मैं आपको यह वीडियो देखने के लिए कह रहा हु। यह वीडियो जरूर देखें और समझे की आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में सफलता कैसे मिलेगी।
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको इंट्राडे ट्रेडिंग से रोजाना ₹500 कैसे कमाए सीखा पाया हु। आप का कोई सवाल हो तो जरूर पूछियेगा। Stock Market में आपको धैर्यवान बनना परता है।
आप अगर अपना धैर्य खो देते हैं तो आप इंट्राडे या स्टॉक मार्केट में सफलता नहीं मिल सकता है। इसीलिए आपको धैर्य बना कर रखना पड़ेगा और स्ट्रेटजी बनने के बाद ही ट्रेड करे।
और जल्द बजी बिलकुल न करे हो सकता है की ट्रेड छूट जाये तो छूटने दो दोबारा ट्रेड बनेगा तो फिर कर लगे मर्ग लॉस हो गया तो आप मार्केट से बाहर हो जाओगे। आप का पैसा वापसी नहीं आने वाला। आपके जो सलाहकार है उन से सलाह लेके ही स्टॉक मार्किट में पैसा लगाए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें…
- ₹5 से कम कीमत वाले शेयर
- बेस्ट 5 शेयर जो ₹50 से कम कीमत वाले है।
- स्टॉक मार्किट का सम्पूर्ण ज्ञान
- शेयर जो 10 रुपए से कम कीमत वाले शेयर है। जो आप को खरीदना चाहिए। 2023