हेलो दोस्तों अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप सही जगह आए हैं लेकिन उससे पहले यह जान लें कि यह किताब आपको लेनी चाहिए या नहीं इस आर्टिकल में इस बुक का पूरा एनालाइज करके बताया गया है। कि यह बुक किस व्यक्ति के लिए अच्छा है किस व्यक्ति को नहीं पढ़ना चाहिए। तो आज इस बुक का विश्लेषण करते हैं और जानते हैं कि इस बुक में क्या ऐसा है जो हमको खरीदना चाहिए।
रेटिंग के हिसाब से और ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स में कमेंट के हिसाब से की इस बुक को खरीदना चाहिए या फिर नहीं खरीदना चाहिए। और किस बुक से क्या हम ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हैं। यह भी एनालाइज करके देखेंगे। तो आइए दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ते हैं और जानते हैं कि इस बुक को खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए।
Content of table
ऑप्शन ट्रेडिंग बुक हिंदी पीडीएफ में
दोस्तों वैसे तो ऑनलाइन काफी सारे ऑप्शन ट्रेडिंग से रिलेटेड किताबें हैं और काफी ज्यादा फेमस भी हैं। और काफी अच्छे माने जाते हैं लेकिन दोस्तों यह किताबें 2 साल से लेके 10 साल और कुछ किताबे 10 साल से भी ज्यादा पुरानी है पहले के हिसाब से मार्केट काफी ज्यादा एडवांस हो चुका है।
जैसा की आप जानते है की मार्केट ने अपने आप को काफी ज्यादा बदला है यह किताबों से आप सिर्फ और सिर्फ अपनी साइकोलॉजी को इम्प्रूव कर पाओगे। जो स्ट्रॅटजी किताबों में बताया गया है वह स्ट्रॅटजी आज या आने वाले सालों में काम नहीं करेगी। जैसा आप देख रहे हैं कि AI और एल्गो ट्रेडिंग का काफी ज्यादा प्रचलित रहे है और कभी लोग काम भी कर रहे है। मार्केट का बिहेवियर वर्तमान में बदल चुका है।
NSE और BSE काफी रूल बदले है जैसे की ट्रेडिंग में मार्जन कम करना, एक्सपायरी का दिन बदलना, लोट साइज खटाना, और भी काफी सारे बदलाव आए हैं जिस कारण से मार्केट का बिहेवियर काफी ज्यादा बदल चुका है। लोकडाउन के बाद से स्टॉक मार्किट में वॉल्यूम काफी ज्यादा आया है।
पहले के तुलना में आजकल के मार्केट ज्यादा वोलेटाइल है और काफी एडवांस हो चुके हैं। इसीलिए इस किताबों में जो भी स्ट्रेटजी बताई गई है वो ज्यादा अच्छे से काम नहीं करती।
इधर भी पढ़ें
दोस्तों निराश ना होए इस आर्टिकल में एक किताब का मैंने जिक्र किया है वह खरीदे और उसको पढ़ें आपको काफी ज्यादा सीखने को मिलेगा। और ऑप्शन ट्रेडिंग से रिलेटेड काफी ज्यादा अच्छी बातें बताई हैं। और आपको कुछ सेटअप बताए हैं जो कि आजकल के मार्केट के हिसाब से ही काम करता है और यह किताब 2023 में ही लिखी गई है। और एक ऑप्शन ट्रेडिंग बुक हिंदी पीडीऍफ़ फ्री में दिया गया है जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।
Option Trading Book In Hindi Pdf Free Download
पुष्कर राज ठाकुर को तो आप जानते ही होगे यह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब हैं। यह फाइनेंस के ऊपर काफी ज्यादा चर्चा करते हैं और सिखाते हैं कि अपने पैसों को कैसे ग्रो करें और कैसे पेसो को बचा सकते है। तो इन्होंने कुछ महीने पहले एक किताब लिखा था।
इस किताब का नाम स्टॉक मार्केट क्रैश कोर्स है आप यह किताब खरीद सकते हैं क्योंकि यह किताब 2023 में लिखी गई है और पुष्कर राज ठाकुर खुद एक इन्वेस्टर और ट्रेडर है वैसे तो पुष्कर भाई को कौन है तो आइए इस किताब का विश्लेषण करते हैं और जानते हैं कि इस किताब में क्या-क्या चीजें पुष्कर भाई में बताई है और यह किताब आपको क्यों खरीदनी चाहिए।
जैसा कि देख रहे हैं बुक के कवर पर ही मेंशन किया है कि फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस, इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी, ट्रेडिंग स्ट्रेटजी, बेस्ट ऑप्शन स्ट्रेटजी, जिसके लिए आप यह आर्टिकल पड़ रहे है। इस किताब में आपको काफी अच्छा ज्ञान मिल जाएगा जो एक नया ट्रेडर है।
उसके लिए पहली किताबों यह सबसे अच्छी है क्योंकि इसके पढ़ने के बाद आपको काफी ज्यादा नॉलेज हो जाएगा इंडियन स्टॉक मार्केट के बारे में और ऑप्शन स्ट्रेटजी भी काफी अच्छे से समझाया है। आप को थोड़ा-थोड़ा सभी चीजों का ज्ञान हो जाएगा जिसे आप धीरे-धीरे अपनी रिसर्च कर के एडवांस स्टेज पर जा सकते हैं।
इस किताब का pdf यहां दिया गया है Option Trading Book Download
केसे फ्री में स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से संबंधित पुस्तक पढ़ें? 100% Genuine Method
जल्दी से ध्यान दें
दोस्तों आपको अगर ऑप्शन ट्रेडिंग में अपनी साइकोलॉजी को इंप्रूव करना है और आपका लॉस हो रहा है लगातार तो आप यह आर्टिकल जरुर पढ़े। और यह आर्टिकल में जो किताबें बताई गई है जरूर खरीदें या ऑनलाइन समरी सुने यूटुब पर इससे आपकी साइकोलॉजी काफी ज्यादा इंप्रूव होगा। मैंने इस आर्टिकल में सिर्फ और सिर्फ ट्रेडिंग से रिलेटेड बुक डाला है इन्वेस्टिंग के ऊपर इसमें एक भी किताब नहीं है। तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें और जाने की अपनी ट्रेडिंग साइकोलॉजी को कैसे इंप्रूव करें।