07 Best Share Market Books In Hindi । बेस्ट शेयर मार्केट बुक्स 2024

Best Share Market Books In Hindi | Share Market Books In Hindi Review | Share Market Books for Beginners in Hindi 

जैसा की आप सभी जानते है की किताबें हमारे जीवन में बहुत ही मेहतपूर्ण भूमिका निभाती है। और किताबों में जिंदगी बदलने की तागत होती है तो में आज आप के लिए स्टॉक मार्किट से रिलेटिड 07 किताबे बता रहा हु आप को जरूर पड़नी चाहिए।

यह किताबे कोई भी बिगनेर पड़ सकता है जिसको इन्वेस्टिंग, स्विंग ट्रेडिंग, या इंट्राडे ट्रेडिंग, सीखना चाहते है। यह किताबे आपका दिमाग खोल देगी और आप की स्टॉक मार्किट का जो नजरिया बदल देगी आप की जो साइक्लॉजी है। उसे मज्बूत कर देगी जिस्से आप इन्वेस्टिंग, स्विंग ट्रेडिंग, या इंट्राडे ट्रेडिंग, में अच्छे निर्णेय ले पाओगे।

07 Best Share Market Books In Hindi: Review बेस्ट शेयर मार्केट बुक्स 2024

आप किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग करते हो आप के लिए यह 07 किताबे आप की सोचने समझने की दिशा बदल देगी। जब आप स्टॉक रिसर्च करोगे तो आपका जितने की संभावना ऑरो से अधिक होगी।

मे जब बिगनेर था मेने भी बहुत सारी किताबे पड़ी है और उनसे कभी कुछ सीखा है वैसे तो सारी किताबे अच्छी है लेकिन शुरुआती दौर में आप को यह हिंदी में 07 सर्वश्रेष्ठ शेयर बाजार पुस्तकें free pdf में जरूर पड़नी चाहिए।

आप स्टॉक मार्किट में सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो दोस्तों बहुत से लोग यह सोचते है की में जल्दी से अमीर बन जाऊ यह संभव नहीं है आप खुद सोचो। की कोई भी व्यतक्ति जिसको आप जानते हो।

जो आज अपने काम में सफल है उसने कितना समय दिया है। और आप जल्दी से आमिर बन्ना चाहते हो यह संभव नहीं है। आप को पढ़ना पड़ेगा सीखना पड़ेगा सबसे जरुरी प्रेक्टिस करना पड़ेगा स्टॉक मार्किट में तभी आप को सफलता मिलेगी।

असा करता हु आप समझ गए होंगे की हमारे जिंदगी में पुस्तकें क्यू जरुरी है तो फटाफट से जानते है। हिंदी में 07 सर्वश्रेष्ठ शेयर बाजार पुस्तकें कौन सी है।

दोस्तों आप के पास समय नहीं है तो आप Conclusion: Best Share Market Books In Hindi जरूर पढ़े आप को कोन सी किताब पड़नी चाहिए यह विस्तार से बताया हुआ है।

01 Share Market Guide Book review In Hindi

भारत में इन्वेस्टिंग के बहुत से तरीके प्रचलित है और उनमे से काफी सारे पुराने तरीके प्रचलित आज भी सरकारी बैंको में या पोस्ट ऑफिस या सोने चांदी या फिर फ.डी में पैसा रखना और इन्वेस्ट करना सबसे ज्यादा सुरखछित समझते है। लेकिन अब समय बदल रहा है और लोगो का विश्वास हो रहा है स्टॉक मार्किट पर लेकिन काफी सरे लोगो को पता नहीं होता। स्टॉक मार्किट क्या है आप बिलकुल नए हो तो शेयर मार्किट गाइड यह पुस्तक आप को बहुत अच्छे से समझती है। की स्टॉक मार्किट कैसे काम करता है। स्टॉक मार्किट क्या है, और भी बहुत कुछ इसमें कुल 29 पाठ दिए गए है।

  1. जानिए शेयर बाजार को
  2. प्राथमिक बाजार (प्राइमरी मार्केट)
  3. सेकंडरी मार्केट के मायने
  4. शेयर होल्डर होने से लाभ
  5. स्टॉक एक्सचेंज की कार्य-प्रणाली
  6. निवेश करने से पहले जरूरी है यह जानना
  7. शेयरों की ट्रेडिंग कैसे होती है
  8. ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग
  9. शेयरों की श्रेणी
  10. इंडेक्स
  11. शेयर ब्रोकर का चुनाव कैसे करें?
  12. स्टॉक में निवेश करने के विभिन्न तरीके
  13. शेयर सूची (स्टॉक टेबल) को पढ़ने का तरीका
  14. शेयर (स्टॉक) की कीमतों को प्रभावित करनेवाले कारण (कारक)
  15. पैसा लगाने से पहले विश्लेषण जरूरी
  16. शेयर बाजार की शब्दावली
  17. शेयर बाजार में सफलता का सुपर हिट फॉर्मूला
  18. म्यूचुअल फंड : जोखिम कम, लाभ अधिक
  19. म्यूचुअल फंड स्कीमों के प्रकार
  20. कॉमोडिटी मार्केट की दुनिया
  21. डेरिवेटिव मार्केट की जरूरत और महत्त्व
  22. भारत में डेरिवेटिव बाजार
  23. डेरिवेटिव मार्केट का बढ़ता चलन
  24. डेरिवेटिव ट्रेडिंग में प्रयुक्त होनेवाली शब्दावली
  25. शेयर बाजार से जुड़े अर्थव्यवस्था के कुछ महत्त्वपूर्ण पहलू
  26. स्टॉक मार्केट के कुछ बड़ी गिरावटें (के्रश)
  27. विश्व में चर्चित कुछ लोकप्रिय निवेशक
  28. निवेश के लोकप्रिय विकल्प
  29. प्रतिभूतियाँ (सिक्यूरिटीज)

यह किताब नये व्यक्ति के लिए बहुत अछि है। 240 पेज की किताब है, यह किताब लिखी है सुधा श्रीमाली जी ने इनका जन्म 1973 को हुआ था, जोधपुर (राजस्थान) में। नवभारत टाइम्स में काफी सालो तक लेखिका रही है। शेयर मार्किट, म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस, पर्सनल इन्वेस्टमेंट, पर लिखती है।

यह किताब हिन्दी में है। देखे

02 Trade Niti Book Review In Hindi

यह किताब आपका लाखों रुपए बचा देगी क्योकि जो लाखो के कोर्स में सिखाया जाता है वह तरिके इस किताब में बताये गए है। चाहे टेक्निकल एनालिसिस हो या म्यूचल फंड, फंडामेंटल एनालिसिस, चाहे इंडिगेटर के बारे में हो यह किताब में आप को सबकुछ मिगेगा।

यह किताब का नाम ट्रेड निति है यह भी स्टॉक मार्किट की बेस्ट किताब है। किताब में मनी मनेजमेंट के बारे में विस्तार से समझाया गया है कि नया ट्रेडर कैसे मनी मनेजमेंट कर सकता है इस किताब के लेखक है युवराज कलशेट्टी यह फुल टाइम ट्रेडर है।

ट्रेड निति बहुत ही अच्छी किताब है। इसमें बताया गया है की प्रोफेशनल ट्रेडर कैसे बने बहुत शानदार तरिके से समझाया गया है और इसमें 671 पेज है। लेखक ने ट्रेडिंग साइकलॉजी, चार्ट पेटन को मास्टरी कैसे करे टेक्निकल एनालिसिस, प्रोफेशनल तरीके से कैसे समझे सारी चीजे बताई है इसमें कुल निम्नलिखित पाठ दिए गए है।

यह किताब हिन्दी में है। देखे

शेयर मार्केट परिचय (BASICS OF SHARE MARKET)

  • शेयर मार्केट क्या है
  • कंपनी ऐसा क्यों करती है
  • खरीददार का क्या फायदा
  • कंपनी अपने शेयर / हिस्सेदारी क्यों बेच रही है
  • मुंबई बाजार यानी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को या फिर किसी भी बाजार को क्या फायदा
  • ट्रेडिंग से पूर्ण जान लेने योग्य बात
  • कमीशन ब्रोकरेज कितना होता है
  • टैक्स कितना लगता है
  • कैसे खरीदें
  • एवरेज करना

कमोडिटी मार्केट वायदा बाजार (FUTURE MARKET)

  • परिभाषा
  • कमोडिटी ट्रेडिंग के लिए दो बड़े एक्सचेंज उपलब्ध है
  • खरीद
  • खरीद का मतलब
  • पहले बेचना फिर खरीदना
  • एवरेज
  • हेजिंग

एफ. एन. ओ मार्किट (F&o Market)

  • फ्यूचर का जोखिम और फायदे
  • ऑप्शन का जोखिम और फायदे
  • कॉल और पुट
  • कॉल खरीदना और कॉल बेचना
  • फुट खरीदना और बेचना
  • ऑप्शन टाइप्स ऑप्शन के प्रकार
  • इंडेक्स फ्यूचर
  • ऑप्शन एडवांस
  • कैसे तय होती है ऑप्शन की कीमत

फॉरेक्स (FOREX/CURRENCY MARKET)

  • ऐसा क्यों

कैंडलस्टिक एवं टेक्निकल एनालाइज पूर्व इतिहास (CANDLESTICK AND TECHNICAL ANALYSIS)

  • डाउ थिअरी संछिप्त (DOW THEORY)
  • फर्क क्या है
  • कैंडल स्टिक उसके नाम एवं प्रभाव
  • बुलिस रिवर्सल तेजी का संकेत देने वाले कैंडल
  • बुलीस कंटिन्यूएशन कैंडल तेजी बरकरार रहने का संकेत देने वाले कैंडल
  • मंदी का संकेत देने वाले पैटर्न बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न
  • बेरिस कंटिन्यूएशन कैंडल पेटर्न बंदी बरकरार रहने का संकेत देने वाले कैंडल

चार्ट पेटर्न संक्षिप्त (CHART PATTERNS)

  • पैटर्न पैटर्न विस्तृत
  • चार्ट पेटर्न पहचानना कोई सुपर साइंस नहीं है यह आसानी से पहचानने जा सकते हैं चार्ट पेटर्न की वैधता विविध पहलुओं पर निर्भर करती है। जैसे कि वॉल्यूम ट्रेंड सपोर्ट रजिस्टेंस और ट्रेन लाइन इत्यादि।
  • डबल टॉप रिवर्सल
  • डबल बॉटम रिवर्सल (बुलीस)
  • फॉलिंग वेज रिवर्सल (बुलिस)
  • राइजिंग वेज रिवर्सल
  • राउंडिंग बॉटम रिवर्सल
  • कन्टीन्यूसेन चार्ट पेर्टन
  • फ्लैग पेटर्न
  • सायमेट्रिकल ट्रायंगल (कंटीन्यूएशन)
  • ब्रेकआउट टाइम फ्रेम
  • असेंडिंग ट्रायंगल कंटीन्यूएशन पैटर्न
  • रेक्टेंगल कंटीन्यूएशन पैटर्न चैनल
  • प्राइज चैनल
  • कप विथ हैंडल:
  • नए चार्टिस्ट की प्रथम गलतियाँ

इंडिकेटर (Indicator)

  • इंडीकेटर्स क्या काम करते है ? ये क्या होते है ?
  • इंडीकेटर बेसिक्स: कैसे इस्तेमाल करें ?..
  • होली ग्रेल:
  • जितना सरल उतना अच्छा:
  • ट्रेंडिंग एंड रेंजिंग मार्केट
  • ट्रेंड इंडीकेटर्स
  • इंडीकेटर बेसिक्स : सिग्नल (संकेत)
  • व्हिप्सो
  • डायवर्जन
  • फैलर स्विंग्स
  • क्लासिक डायवर्जन
  • इंडेक्स और शेअर्स की तुलना (रिटर्न कम्पेअर करने के लिए)
  • मूविंग एवरेज इंडीकेटर
  • ये ट्रेंड सायकल क्या है ?
  • ट्रेड कैसे करें ?
  • एम् ए सी डी इंडीकेटर
  • एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स
  • मोमेंटम इंडीकेटर्स
  • बोंलिंगर % बी इंडीकेटर और बैंडविड्थ इंडीकेटर.
  • अक्युम्युलेषण / डिस्ट्रिब्यूशन (संचय और वितरण)
  • चैनल्स
  • झिगझैग ZIGZAG
  • वॉल्यूम VOLUME
  • वोलैटिलिटी इंडिकेटर अस्थिरता सूचक संकेत
  • एवरेज टू रेंज: औसत असली बदलाव संकेतक
  • विल्यम्स आर इंडिकेटर
  • बोंलिंगर बैंड ओवरले इंडिकेटर
  • ट्रायलिंग (ट्रेलिंग) स्टॉप
  • वॉल्यूम बाय प्राइज
  • पैराबोलीक एसएआर: ट्रेंड संकेतक
  • फिबोनाक्की रीट्रेसमेंट और फिबोनाक्की फैन
  • पीवट पौइन्ट कैलक्यूलेटर

लिखीत ट्रेडिंग प्लान

  • ट्रेडर् क्यों डूबता है ?
  • ट्रेड करने का तरीका
  • चार्ट पढकर अनुमान निकलने का तरीका
  • रिचर्ड रोडे के सूत्र
  • सफल होने के दस तरीके: वॉरेन बफेट
  • क्या आप अनुशाशीत रहने के प्रति गंभीर है ?
  • ₹ जल्दी आमिर होना है तो लॉटरी निकालिए, मार्केट आपके लिए नहीं है!
  • क्या आपके साथ हमेशा ऐसा होता है की
  • क्या मतलब “मैं ट्रेड करना चाहता हूँ”
  • मैं एक नंबर का गधा हूँ !” क्या खुद से यह कहते है
  • वैल्यू इन्वेस्टिंग
  • पोर्टफोलियो मैनेजमेंट:
  • सिक्युरीटी अनालिसिस
  • जीरो सम गेम:
  • ट्रेडिंग मनोविज्ञान कारक
  • धैर्य
  • आत्मविश्वास
  • मुह बंद रखिये और हाँ.. कान भी
  • भावनाए
  • कमिटेड हों
  • निर्यण क्षमता
  • निर्णायकता और अनुशासन
  • ध्यान केंद्रित करना / फोकस
  • नियंत्रण
  • यथार्थवादी रहिये
  • होली ग्रेल
  • जीतने के कारक, घटक (विनिंग फैक्टर्स)
  • विफल ट्रेडर के लक्षण
  • व्यायाम / ध्यान और अफर्मेशन
  • अफर्मेशन
  • एक ब्रेक ले लेंतें है / एक छुट्टी लीजिए ट्रेडिंग से
  • लाभ कमाने के लिए अभिनन्दन
  • आम निवेशक की पांच भ्रान्तियाँ और गलतियाँ:
  • आम निवेशक की पांच भ्रान्तियाँ
  • शेअर मार्केट किसी का नहीं होता नफा/ नुकसान तक़दीर की बात है
  • इंट्राडे ट्रेडिंग करना कम जोखिम और ज्यादा मुनाफा देने वाली ट्रेडिंग प्रणाली
  • हर नुकसान के लिए मैं खुद जिम्मेदार नहीं हूँ।
  • अगर नुकसान हो रहा हो तो उसे बुक करना कहाँ की होशियारी है ?
  • अगर दुनिया में एक्सपर्ट होते तो वारेन बफे “पार्ट 2” नहीं बन जाते ?
  • स्टॉपलॉस लगाने से अच्छा है कीमत आते ही एक्झिट करना |

सेंटिमेंट सायकल (SENTIMENT CYCLE)

  • आशावाद
  • उत्तेजना, आवेश
  • रोमांच
  • उत्साह.
  • चिंता, उत्कंठा
  • अस्वीकार, इंकार.
  • डर..
  • निराशा, मायूसी
  • आतंकित होना (पैनिक)
  • आत्मसमर्पण
  • उदासी, बेदिली, हताशा
  • खिन्नता, आत्मग्लानी
  • आशा
  • राहत, चैन
  • कैसे बचें सेंटिमेंट सायकल से
  • क्या करें जब ऐसा हो !!
  • क्या कोई तरीका है की जिससे स्टॉपलॉस लगाना आसान लगे ?
  • स्टॉपलॉस के लिए जरुरी नियम और मददगार बातें
  • सफल ट्रेडिंग के लिए 60 नियम और सिद्धांत

जी नियोजन : MONEY MANAGEMENT

  • रिस्क टू रिवार्ड रेश्यो :
  • ट्रेड मैनेजमेंट सम्बन्धी कुछ नियम :
  • पैसों का नियोजन :
  • पोजीशन साईजिंग

ट्रेडिंग स्ट्रेटिजी: ट्रेडिंग रणनीति और ट्रेडिंग योजन

  • ट्रेंड ट्रेडिंग क्या है ? और कैसे करते है ?.
  • बनावटी, झूटी शुरुवात (व्हिप्सो) (फ़ाल्स स्टार्ट्स).
  • लेट एक्जिट :
  • लाभ बहोत जल्दी वसूल करना
  • फेक आउट :
  • ब्लो ऑफ :
  • अपने ट्रेडिंग प्लान में इन बातों का अवश्य विचार करें
  • ब्रोकरेज, कमीशन और स्लिपेज
  • कंसोलिडेशन, साइड वैज मार्केट
  • वास्तविक अपेक्षा रखिये

ट्रेंड ट्रेडिंग के कुछ बुनियादी नियम:

  • स्विंग ट्रेडिंग
  • ट्रेडर्स एक्शन झोन: पुलबैक / रैली ट्रेडिंग:
  • कुछ बेहद अहम बातें

मनी मैनेजमेंट के लिए कुछ टिप्स

  • जब आप ट्रेडर्स एक्शन झोन के तहत ट्रेड करना चाहें तो इन बातों का हमेश ध्यान रखें:

ट्रेंड ट्रेडिंग टिप्स

  • समझिए गैप और गैप ट्रेडिंग प्रणाली को !
  • फुल गैप :
  • पार्शल गैप :
  • कॉमन गैप :
  • ब्रेकवे गैप:
  • रनवे / मेजरिंग गैप :
  • एक्झोषण गैप:
  • मूविंग एवरेज ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
  • टर्टल ट्रेडिंग रूल्स और प्रणाली

फंडामेंटल अनालिसिस

  • कुछ बेसिक शब्दार्थ
  • रेश्योज चार प्रकार के होते है:
  • प्रॉफिटीबीलिटी रेश्यो
  • द लेवरेज रेश्यो
  • द वैल्यूएशन रेश्यो
  • सम्पूर्ण फंडामेंटल अनालिसिस ( बुनियादी विश्लेषण) (शेअर ट्रेडिंग के लिए)

फंडामेंटल अनालिसिस कैसे कीया जाता है ?

  • वित्तीय स्थिरता अनुपात (फायनान्शिअल स्टेबिलिटी रेश्यो)
  • अ.) ऋण इक्विटी अनुपात:
  • ब) ब्याज कवरेज अनुपात:
  • प्रदर्शन संकेतक (पर्फोर्मंस इंडिकेटर्स)
  • अ.) प्रचालन से नुमफा: ऑपरेटिंग मार्जिन (OPERATING MARGIN.)
  • ब) सकल मार्जिन: ग्रॉस मार्जिन (GROSS MARGIN)
  • ट्रेडनीती
  • क) शुद्ध मुनाफा: नेट मर्जिंग (NET MARGIN)
  • ड) संपत्ती से लाभ : रिटर्न ऑन असेट्स (RETURN ON ASSETS)
  • इ) इक्विटी पर लाभ / रिटर्न ऑन इक्विटी (RETURN ON EQUITY)
  • फ) लगाई हुई पूंजी पर लाभ: रिटर्न ऑन कैपिटल ऍम्पलॉयड (RETURN ON CAPITAL EMPLOYED )
  • ग) बिक्री में वृद्धि: सेल्स ग्रोथ (SELASE GROWTH)
  • बिक्री मे वृद्धि
  • ग) ब्याज व टैक्स पूर्व आय की वृद्धि :
  • ह) कर उपरांत लाभ: प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) (PROFIT AFTER TAX)
  • आई) प्रति शेअर आय अर्निंग पर शेअर (EARNING PER SHARE)
  • जे) बुक वैल्यू ग्रोथ: BOOK VALUE GROWth
  • मूल्यांकन के मापदंड
  • मूल्य से आय : प्राइज तो अर्निंग (पीई) (PRICE TO EARNING) (PE)
  • पि / बी PRICE TO BOOK VALUE
  • पिईजी : PEG

आर्थिक विवरणपत्र विश्लेषण FINANCIAL STATEMENT ANALYSIS

  • इनकम अकाउंट: (आयखाता)
  • बैलेंसशीट : (वित्तीय स्थिती विवरण)
    1) टोटल रिवेन्यु / सेल्स (सम्पूर्ण जमा राशि / राजस्व):
    अ | कैश ऑफ रिवेन्यु : ( राजस्व रकम)
    2 ) ऑपरेटिंग एक्सपेंस = ( परिचालन व्यय / खर्च )
    अ | रिसर्च एंड डेवलपमेंट ( खोज और बढोत्तरी)
    आ। सेलिंग जनरल एंड एडमिनिस्ट्रेटीव् एक्सपेंस ( बिक्री हेतु व्यय)
    इ। इंटरेस्ट एक्सपेंस ब्याज व्यय
    इ | नॉन रेकुरिंग (गैर आवर्ती व्यय)
    ई | आदर ऑपरेटिंग एक्सपेंस (अन्य परिचालन व्यय / खर्च )
    3 ) ऑपरेटिंग इनकम : परिचालन लाभ
    4) नेट इनकम फ्रॉम कंटीन्यूइंग ऑपरेशंस = क्रमशः परिचालन द्वारा प्राप्त शुद्ध लाभ |
  • 6 | नेट इनकम : शुद्ध लाभ
  • 7 | नेट इनकम ऐप्ल्पीकेबल तो कॉमन शेअर्स; आम शेअरों के लिए लागू शुद्ध आय

इकॉनॉमी अनालिसिस:

  • जीडीपी : सकल घरेलु उत्पाद (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्टस्)
  • इन्फ्लेशन : महंगाई
  • अनएम्प्लॉयमेंट = बेरोजगारी
  • रेट ऑफ रिटर्न: निवेश से मिलने वाले रिटर्न का अनुपात बेरोजगारी
  • फिस्कल पॉलिसी = टैक्स सम्बन्धी योजना
  • मॉनिटरी पॉलिसी : ब्याज दरों की समीक्षा (आरबीआय द्वारा)
  • सेन्ट्रल बैंक के पास रुपयों के प्रवाह को नियंत्रिक करने के लिए चार प्रमुख टूल्स उपलब्ध है

आयात और निर्यात

  • क्या केवल डॉलर ही वह करंसी है जिससे अदायगी की जानी चाहिए? क्या कोई अन्य उपाय नहीं है ?
  • जानिए क्या होती है इकॉनौमी सायकल
  • बूम पीरियड :
  • रिसेशन पीरियड
  • एफ.डी.आई : FDI
  • एफ.आई.आई FII
  • कैसे करे स्टीक फंडामेंटल एनालिसिस
  • फायनान्शिअल मार्केट एंड बिजनेस सायकल मॉडल (वित्तीय बाजार और व्यापार चक्र मॉडल)
  • इलियट वेव थिअरी
  • राल्फ नेल्सन इलियट (1871–1948)
  • क्या है इलियट वेव थियरी
  • वेव गिनती का सिद्धांत
  • इलियट वेव थेअरी\थ्योरी:
  • प्रमुख इम्पल्स वेव मे 3 वेव्स के प्रकार : (3)
  • करेक्टिव वेव संरचना: सुधारात्मक
  • 2 | 2 जटिल संरचनाएं
  • झीग झैग
  • फ़्लैट
  • इर्रिग्युलर अनियमित
  • होरिझांटल ट्रायंगल
  • जटिल
  • डबल थ्री
  • ट्रिपल थ्री

डाऊ थिअरी DOW THEORY

  • डाउ थेअरी :
  • 6 बुनियादी सिद्धांत:
  • प्राईज डिस्काउंटस् एवरीथिंग:
  • मार्केट में 3 ट्रेंड होते है।
  • दोनों ट्रेंड में 3 चरण (फेज) होते है।
  • वॉल्यूम द्वारा ट्रेंड की पुष्टि होनी जरुरी है।
  • एक ट्रेंड तब तक मजबूत माना जाता है जब तक की ट्रेंड रिवर्सल के पुख्ता संकेत नहीं मिलते |
  • टेक्नीकल अनालिसिस और फंडामेंटल अनालिसिस मे क्या फर्क है।
  • टेक्नीकल अनालिसिस के सिद्धांत :
  • मार्केट एक्शन शेअर को असली ठिकाने तक पहुंचाता है अत: चालू कीमत/मूल्य ही सब कुछ है |

ट्रेडिंग के डूस् और डोंटस् | DO’S AND DONT’S

  • विधी:
  • सच्ची कहानियाँ : जीवनी :
  • महान निवेशक वॉरेन बफेट :
  • बेअर और पिग : प्रतिदिन नुकसान 21 हजार!
  • शेअर मार्केट में सट्टेबाजी और आम निवेशक के रिश्ते को समझाने वाली कहानी” जीतू इन्फो से साभार
  • परीक्षा उदाहरण :
  • प्रश्न उत्तर

केस स्टडी CASE STUDY: “ GOLD WEEKLY”

  • ट्रेंड:
  • मूविंग एवरेज :
  • फिबोनाक्की रीट्रेसमेंट :
  • बोंलिंगर बैंड्स :
  • कैंडलस्टिक फॉर्मेशन
  • वॉल्युम :
  • आर एस आय :
  • एम्एसीडी:
  • एडीएक्स :
  • पिवट पॉइंट्स :

केस स्टडी : CASE STUDY ” COPPER WEEKLY

  • कॉपर साप्ताहिक चार्ट का विश्लेषण:
  • आरएस आय RSI
  • निष्कर्ष :
  • कैंडलस्टिक CANDLESTICKS:
  • सपोर्ट एंड रसीस्टन्स.
  • मूविंग एवरेज MOVING AVRAGES :
  • बोंलिंगर बैंड्स BOLINGER BANDS:
  • चार्ट पैटर्न CHART PATTERN
  • चार्ट पैटर्न 2
  • वॉल्युम VOLUME :
  • MACD मूविंग एवरेज कन्वर्जंस एंड डायवर्जन्स:
  • ADX एडीएक्स एवयेज डामयेक्शनर इंडेक्स:
  • चार्ट, अनुमान और सत्यता : स्वयं-अनुमान
  • लेखक के ट्रेडिंग रूल्स:
  • ट्रेडिंग योजना :
  • महत्त्वपूर्ण केडिया
  • जिनके बिना ट्रेडनीती कभी पूरी नहीं होती।
  • ट्रेडनीती पढ़ने के लिए बहोत बहोत आभार ।

आप अगर स्टॉक मार्किट में ट्रेड करना चाहते हो तो इस किताब को जरूर पढ़े और अच्छे नॉलेज के साथ ट्रेड और इन्वेस्टिंग करे। यह बात जान कर हैरानी होगी की एक किताब को 18 ट्रेडर और इन्वेस्टरों की सहायता से लिखी गई है। आप इसी से अनुमान लगा सकते है यह किताब कितनी सहायक है।

यह किताब हिन्दी में है। देखे

03 Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan Review In Hindi

इस बुक में आप को टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की बिगनेर से एडवांस तक विस्तार से समझाया हुआ है। यह किताब श्री रवी पटेल जी यह प्रोफेशन स्टॉक मार्किट है इस किताब में 224 पेज है। यह किताब आप को परफेक्ट एन्ट्री और परफेक्ट स्टॉप लोस्स सिखने के लिए बेस्ट किताब है। इस किताब में ज्यादा बारीकी से निम्नलिखित समझाए गई है।

स्टॉक मार्केट मूल बातें
स्टॉक मार्केट विश्लेषण का परिचय
चार्ट पैटर्न
तकनीकी संकेतक
तकनीकी विश्लेषण कदम
स्टॉप लॉस थ्योरी
स्टॉक चयन रणनीतियाँ
तकनीकी विश्लेषण के मामले का अध्ययन
टेक्निकल एनालिसिस
कैंडलस्टिक
स्पोर्ट रजिस्टेंस
वॉल्यूम
आर. ऐस. आई (RSI)
एम. ऐ. सीडी (MACD)
बॉलिजेर बेंड (Bollinger Bands)

यह किताब हिन्दी में है। देखे

04 Trading in the Zone Review In Hindi

ट्रेडिंग इन द जोन यह पुस्तक आपको साइकोलॉजी के बारे में अच्छे से समझाइए की एक ट्रेडर की साइकोलॉजी कैसी रहनी चाहिए। और ट्रेड करते समय उसे किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। कौन से रूल फॉलो करना चाहिए और इमोशन ट्रेडिंग के बीच ना आए। क्योंकि ट्रेडिंग में आपके इमोशन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस पुस्तक में आपको ट्रेडिंग इमोशन को कंट्रोल कैसे करें और आप कैसे लूजिंग ट्रेडर से विनिंग ट्रेडर की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं। दोस्तों यह किताब आपके जीवन में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अगर आप ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं।

प्रोफेशनल तरीके से तो इस किताब के रिकॉर्डिंग एक वीडियो शेयर किया है। आप को यह वीडियो जरूर देखिएगा। आप अगर यह किताब परचेज करने से पहले इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं। तो यह वीडियो जरूर देखिएगा!

यह वीडियो जीत की कला नाम का एक यूट्यूब चैनल है उस से ली गई है!

यह किताब अंग्रेजी में है। देखे

05 High Probability Trading Strategy Review In Hindi

यह किताब मार्सेल लिंक ने लिखी है यह किताब ट्रेडिंग साइकोलॉजी की बेस्ट किताबों में से एक मानी जाती हैं High Probability Trading Strategy दोस्तों वैसे तो ट्रेडिंग करना बहुत आसान है। कोई भी व्यक्ति कुछ पेसो से ट्रेडिंग कर सकता है

लेकिन जब बात हो ट्रेडिंग से पैसे कमाने की तो सिर्फ 10% लोग ही पैसे बनाते है। और 90% लोग पैसा लोस्स करते है क्यों इतने सरे लोग पैसा लॉस करते है क्यों केवल कुछ लोग ही ट्रेडिंग से पैसा बनाते है।

उनमे ऐसी क्या खास बात होती है और पैसा लॉस करने वाले ट्रेडर क्या गलती करते है। क्या एक लुजिंग ट्रेडर भी प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकता है और विगिंग ट्रेडर ऐसा किया करते है जो इतने सफल होते है। यह सरे सवालों के जवाब इस किताब में आप को मिलेंगे यह पूरी किताब ट्रेडिंग साइकोलॉजी पर लिखी गई है इसे एक बार जरूर पढ़ें ताकि आपकी साइकोलॉजी बदल सके।

यह किताब अंग्रेजी में है। देखे

06 Super Trader Review In Hindi

कोई भी सफल ट्रेडर और निवेशक पैदा नहीं होते। वह कड़ी मेहनत से और अपने अनुशासन को फॉलो कर के बनता हैं। कोई भी व्यक्ति सफल ट्रेडर बन सकता है। यह गुण अपने अंदर ला सकता है अगर वह सही मानसिकता के साथ काम करें। तो Ven K. Tharp अपनी पुस्तक सुपर ट्रेडर मैं बताते हैं।

यह 5 पॉइंट जो कोई भी इनको फॉलो करके एक सही मानसिकता के साथ सफल ट्रेडर बन सकता है। यह व्यक्ति पूरी दुनिया में ट्रेडर और इन्वेस्टर के लिए हाई क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं।

इन्होंने पूरी दुनिया मैं 5000 से ज्यादा जो सक्सेसफुल ट्रेड है सभी के बारे में रिसर्च की है इस रिसर्च में नए ट्रेडर और नई इन्वेस्टर बहुत कुछ सीख सकते हैं। दोस्तों उनके द्वारा खोजा गया तरीका जो सबसे ज्यादा कारगर है वह यह इस किताब में विस्तार रूप से बताया गया है।

आर्टिकल ज्यादा लंबा ना हो जाए इसीलिए हमने आपके लिए यह वीडियो शेयर किया है। जरूर देखिए यह वीडियो Trading Era नाम का यूट्यूब चैनल से लिया गया है।

यह किताब अंग्रेजी में है। देखे

07 Trade like A Casino Review In Hindi

दोस्तों यह पुस्तक उनके लिए है जो बहुत मेहनत करते हैं ट्रेडिंग में दिन-रात लगा देते हैं। अपनी रिसर्च करने में बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं। सीखते हैं समझते हैं और वह फिर भी एंड द एंड लॉस में ही रहते हैं। उन ट्रेडर्स के लिए यह किताब लाइफ चेंजिंग किताब है।

इस किताब को दोस्तों जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें समझाया गया है। की जो कसीनो का मालिक है। वह कैसे कसीनो से पैसे कमाता है और वह तो पूरा जुआ ही खेलते हैं। मगर फिर भी उनका बिजनेस लॉस में नहीं रहता है।

इसका रीजन क्या है और लेखक बताते हैं। कि इनका विनिंग रेट ट्रेडिंग से काफी ज्यादा कम है फिर भी वह महीने के लास्ट में प्रॉफिट में ही निकलते हैं। इसका रीजन क्या है यह सारी जानकारियां इस किताब में आपको मिलेगी।

दोस्तों सही बता रहा हूं यह किताब आपकी लाइफ बदल सकती हैं। यह आर्टिकल को लंबा ना खींचते हुए। आपको यह वीडियो शेयर किया है आप यह वीडियो जरूर देखें। ताकि आपको पता चल सके आपकी गलती कहां है। यह वीडियो Trade Hunter नाम के यूट्यूब चैनल से है।

यह किताब अंग्रेजी में है। देखे

Conclusion: Best Share Market Books In Hindi

आप अगर यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं और आप यहां तक आ गए हैं। तो आप सही मायने में ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं। बेस्ट शेयर मार्केट बुक्स आपको यह किताबें खरीदनी चाहिए आपके मन में यह सवाल होगा। कि इसमें से कौन सी किताबें खरीदू सबसे पहले मेरा मानना यह है।

कि आपको ट्रेडिंग करते हुए 1 साल से ज्यादा का अनुभव है तो आप ट्रेडिंग लाइक कसीनो यह किताब पहले खरीदें। उसके बाद सुपर ट्रेडर किताब खरीदे यह दोनों किताब पढ़ने के बाद न्यू ट्रेडर रीच ट्रेडर यह खरीद सकते है। हां लेकिन आप नए हो और कोई अनुभव नही है

तो आप को सारी किताबे पढ़नी होगी। आप के पास पैसे काम है तो आप पहले ट्रेड नीति किताब खरीद सकते है। यह सारी किताबों में से आपकी कौन सी फेवरेट किताब है। जो आपने पड़ी है यह जरूर बताएं ताकि अन्य लोगों की मदद हो सके। और हमारे आर्टिकल के बारे में जरूर रिव्यू दें। और आप किस टॉपिक पर आगे लेख चाहते हैं यह भी जानकारी जरूर शेयर करें। धन्यवाद,

please share this article
please share this article
Spread the love

दोस्तों मेरा नाम सोनू है दिल्ली में रहता हूँ Stock Market में काफी ज्यादा रुचि रखता हूं और कई सालों का अनुभव है काफी सालो से स्टॉक मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्टॉक में इन्वेस्ट करना सिख रखा हु, और मुझे लेकिन खाली समय में लिखना भी पसंद है इसीलिए मैं ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो को आप के साथ साझा करता हु।

Leave a Comment