इस पोस्ट में आप जानेंगे
आज हम बात करने वाले हैं। ऑप्शन में पैसों का पेड़ कैसे लगाएं यह बुक का रिव्यू और आपको इसमें फ्री पीडीएफ डाउनलोडिंग लिंक भी मिल जाएगा। इससे पहले जान लेते हैं कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है। आजकल के भारतीय बाजार में काफी नवयुवक यूट्यूब पर वीडियो देखकर प्रभावित हो रहे हैं। कि वह भी ऑप्शन ट्रेडिंग करें क्योंकि इसमें लाखों रुपए दिखाई जाता है। सोशल मीडिया पर और आज कल नए युवक को लगता है कि ऑप्सन ट्रेडिंग कर के अमीर बन सकते हैं।
इससे काफी लोग प्रभावित होकर ऑप्शन ट्रेडिंग करना शुरू करना चाहते हैं। लेकिन जानकारी पूरी नहीं होने की वजह से वह ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं पहले यह जानते हैं कि इसमें क्या रियल में पैसा बनाया जा सकता है क्या आप इसमें पैसों का पेड़ लगा सकते हैं। जी हां दोस्तों अगर आप इसमें मेहनत करते हैं और तीन चार साल देते हैं सीखते हैं समझते हैं और मनी मैनेजमेंट और रिक्स मैनेजमेंट को फॉलो करते हैं तो आप इसमें पैसों का पेड़ लगा सकते हैं।
यह कहना सरल है लेकिन करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग हार्ड कोर बिजनेस है आप इसे सट्टा बाजार अथवा रातो रात अमीर बनने वाली स्कीम ना समझे। क्योंकि यह एक बिजनेस है और इसको सीखना जरूरी है बिना सीखे आप ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है कोई सा भी बिजनेस नहीं कर सकते हैं। और यह तो फिर हार्ड कोर बिजनेस है तो आइए जानते हैं कि इस बुक का कंटेंट क्या है और इस बुक के बारे में थोड़ी चर्चा करते हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें Book Review
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाएं यह नाम सुनते ही आपके दिमाग में यह आता होगा। कि इस बुक को पढ़ने से मैं या इस बुक में जो स्ट्रेटजी बताई है उसको सीखने से मैं तुरंत ही प्रॉफिट करना शुरू कर दूंगा लाखों का, तो यह दिमाग से पहले आप निकाल दो क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होना है। जैसा कि मैंने बताया था आपको कि आपको सीखना होगा समझना होगा समय देना होगा तीन चार साल तो ही आप सक्सेसफुल ट्रेडर बन सकते हैं।

क्योंकि बिना सीखे कोई भी बिजनेस सफल नहीं किया जा सकता है। इस बुक के लेखक का नाम है मिस्टर महेश चंद्र कौशिक यह एक ट्रेडर है और सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और stock analyse पोस्ट करते रहते हैं और इनका काफी सालों का अनुभव है स्टॉक मार्केट में इस बुक में टोटल 97 पेज हैं। यह बुक हिंदी भाषा में लिखी गई है इस बुक की रेटिंग 4.3 है जो काफी अच्छी मानी जाती है।
दोस्तों वैसे तो मैंने काफी सारी पुस्तकें पढ़ी है शेयर मार्केट से रिलेटेड और ऑप्शन ट्रेडिंग से रिलेटेड यह बुक उन सब का अल्टरनेटिव है और सरल भाषा में आपको मिस्टर महेश चंद्र कौशिक सर ने इस बुक को लिखा है। जिससे कि एक नौसिखया भी आसानी से हिंदी भाषा में ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकता है। इसमें आपको काफी अच्छी-अच्छी स्ट्रेटजी और कुछ सीक्रेट बताए हुए हैं।
जो कि आपको यह बुक पढ़ने के बाद ही पता चलेगा इस बुक में जो चीजें बताई गई है आप अगर उनको फॉलो करते हैं और उन पर कुछ महीनों तक प्रैक्टिस करते हैं। तो आप एक अच्छे ट्रेडर बन सकते हैं। ध्यान रहे कि आपको मनी मैनेजमेंट और रिक्स मैनेजमेंट काफी अच्छे से फॉलो करना है।
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
वैसे तो आजकल काफी सारे ऐप आ गए हैं ऑप्शन ट्रेडिंग से रिलेटेड अगर आप भारत का नंबर वन ऑप्शन ट्रेडिंग एप के बारे में जानना चाहते हैं। तो वह जरोधा ऐप है यह ऑप्शन ट्रेडिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग, सुन ट्रेडिंग, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग , सभी के लिए बेस्ट ऐप है नए ट्रेडर और एक्सपीरियंस ट्रेडर दोनों के लिए ही यह ऐप काफी ज्यादा अच्छा है। और इसका इंटरफेस बिल्कुल ही आसान है जो नए ट्रेडर को काफी आसानी से समझ में आ जाता है।
जरोदा ऐप हैंग भी नहीं होता बस आपको इसमें मेंटेनेंस चार्ज और ब्रोकरेज चार्ज देना पड़ता है। जो एक नॉर्मल है यह हर ऐप में लगता है बस किसी-किसी ऐप में ब्रोकरेज नहीं लगता। जैसे कि Mstock, एचडीएफसी, आईसीआई, और भी ब्रोकर है जिसमें आपको ब्रोकरेज नहीं देना होता।
लेकिन इनका मेंटेनेंस और अकाउंट ओपनिंग फीस काफी ज्यादा है। मेरे सजेशन से आप अगर नए ट्रेडर हैं और ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं। तो आप जेरोधा के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं आपको किसी भी प्रकार की परेशानी देखने को नहीं मिलेगा। और इसका चार्ट काफी एडवांस है काफी टूल आप को फ्री में मिल जायेगे।
क्या मोबाइल से ट्रेडिंग कर सकते है?
मोबाइल से ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं कर सकते है क्योकि मोबाइल पर चार्ट को रिसर्च नहीं कर सकते हो। नहीं कोई इंट्राडे स्ट्रेटेजी बना सकते हो। ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए एक बड़ी स्क्रीन की जरूरत प्रति है बड़ी स्क्रीन के बिना इंट्राडे ट्रेडिंग करना थोड़ा मुश्किल है मोबाइल की स्क्रीन छोटी होती है आप कोई लेपटॉप या कम्प्यूटर हो ता काफी अच्छे से चार्ट को रिसर्च कर के ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते है।
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है?
हाँ, ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कमाना संभव है। ऑप्शन ट्रेडिंग एक से पैसे कमाने के लिए आप को स्ट्रेटेजी की जरूरत पर्ति है और मनी मैनेजमेंट की आप स्ट्रेटेजी के अनुसार ऑप्शन को सेल्ल या बाय कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
ऑप्शन ट्रेडिंग में लाभ कमाने के लिए विभिन्न रणनीतियाँ हैं। यहां कुछ उदाहरण हैं:
- Bank Nifty Books PDF Free Download in Hindi
- फिब रिट्रेसमेंट ट्रेडिंग स्टेटजी है। | Fib Retracement Trading Strategy In Hindi
- ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट स्टेटर्जी। | Trendline Breakout Strategy In Hindi
- एम पैटर्न इंट्राडे स्टेटर्जी। | M Pattern Intraday Strategy In Hindi
- डब्लू पैटर्न इंट्राडे स्टेटर्जी। | W Pattern Intraday Strategy In Hindi
- ब्रेकआउट ट्रेडिंग रणनीति | Breakout Trading Strategy in hindi
- फ़ास्ट मोमेंटम इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रेटजी।
- सपोर्ट और रेजिस्टेंस कैसे ड्रॉ करें।
- बॉक्स स्टेटर्जी इंट्राडे। | Box Strategy Intraday In Hindi 2023
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाये” ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल।
क्या में 500 रुपए से ऑप्सन ट्रेडिंग सुरु कर सकते है?
नहीं दोस्तों आप ₹500 से ऑप्सन ट्रेडिंग शुरू नहीं कर सकते हैं। क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग में लॉस काफी ज्यादा होता है मैं बैंक निफ्टी का उदाहरण लेकर आपको समझाता हूं। 1 लॉट बैंक निफ्टी का खरीदने के लिए आपको मिनिमम ₹5000 से ₹10000 की आवश्यकता पड़ती है और ऑप्शन ट्रेडिंग में मनी मैनेजमेंट काफी अच्छा चाहिए होता है।
मनी मैनेजमेंट के हिसाब से और जो बड़े-बड़े ट्रेडर ने बताया है कि ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए मिनिमम 50 हजार से 1 लाख रूपये के बिच में होना चाहिए। इतना कैपिटल होने के बाद आप 1 लोट में ट्रेड कर सकते हैं। बैंक निफ्टी में आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि आपकौ कितने कैपिटल की जरूरत है। स्टोक्स में या इंडेक्स में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं।
आपके पास पैसे नहीं है तो आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं। और अपनी लर्निंग को बढ़ा सकते हैं यूट्यूब पर लाइव ट्रेडिंग की वीडियो देखें। जिससे कि आपको पता चलेगा ट्रेडिंग कैसे करते हैं। और जब पैसे हो ता ट्रेडिंग करे। लेकिन पेपर ट्रेडिंग करके प्रैक्टिस जारी रखें।
1 दिन में शेयर बजार में कितना पैसे कमा सकते है?
आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीख जाते हो तो 1 दिन में लाखों रुपए कमा सकते हैं ऑप्शन ट्रेडिंग में लाखों रुपए कमाने का पोटेंशियल है। प्रोफेशनल या एक्सपीरियंस ट्रेडर 1 दिन में लाखों रुपए कमाते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग से और महीने में करोड़ों रुपए कमाते है और आप यूट्यूब पर सर्च करके ब्रॉडकास्ट या इंटरव्यू देख सकते हैं काफी सारे प्रोफेशनल ट्रेडर है। जो अपना इंटरव्यू देते हैं यूट्यूब पर आप देखें और समझे कि वह यहां तक कैसे पहुंचे प्रोफेशनल ट्रेंडर बनने में 3 से 5 साल लग जाते हैं।
में छोटी राशि से ट्रेडिंग कैसे सुरु करू?
दोस्तों आपके पास अगर छोटी राशि है और आप ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं। तो आप सबसे पहले इक्विटी में इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू करें। ताकि आपको कुछ एक्सपीरियंस हो सके इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे काम करती है। और अपनी एक अच्छी रणनीति बनाएं उसके बाद छोटे कैपिटल को धीरे धीरे बढ़ा करें। उसके बाद आप ऑप्शन ट्रेडिंग में आए क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग में काफी ज्यादा वॉलटलिटी होता है। जिसके कारण आपका छोटी राशि है तो वह सारा लॉस हो जाएगा।
क्या में 1 महीने में ट्रेडिंग सिख सकता हु?
नहीं यह पॉसिबल नहीं है कि आप 1 महीने में ट्रेडिंग सिख आपको बेसिक सीखने में 3 से 12 महीने का समय लग जाता है। उसके बाद धीरे-धीरे आप और ज्यादा सीखते हैं किसी-किसी को 2 साल लग जाते है इंट्राडे ट्रेडिंग बनने के लिए। या फिर 3 से 5 साल लग जाते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको इतना समय देना होगा इसमें कोई शॉर्टकट नहीं है। जैसे एक डॉक्टर और इंजीनियर या फिर पायलट, वकील इन सब को 3 से 5 साल का समय लगता है। वैसे ही ट्रेडिंग सिखने के लिए 3 से 5 साल का समय लग जाता है एक ट्रेडर बनने के लिए।
ट्रेडिंग के लिए कौन सा टाइम फ्रेम बेस्ट है?
वैसे तो ट्रेडिंग के लिए सारे टाइम फ्रेम बेस्ट है लेकिन आपको कौन सा ट्रेडिंग करना है इस पर निर्भर करता है। जैसे कि
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 1 घंटा, 30 मिनट, 15 मिनट, 5 मिनट,
स्काल्पिंग ट्रेडिंग के लिए 3 मिनट, 1 मिनट यह बेस्ट माने जाते हैं
सुविंग ट्रेडिंग के लिए 4 घंटा, 1 दिन बेस्ट माने जाते हैं
लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग के लिए 1 वीक, 1 मंथ का टाइम फ्रेम बेस्ट माना जाता है।
आपको कौन सा ट्रेनिंग करना है उसके अनुसार आप टाइम फ्रेम को सेलेक्ट कर सकते हैं।
ट्रेडिंग कैसे सीखा जाता है?
आप इंट्राडे ट्रेडिंग या ऑप्शन ट्रेडिंग जल्दी सीखना चाहते हैं। तो आप यह तरीका अपना सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो देखें स्टेटजी और मनी मैनेजमेंट की उसके बाद यूट्यूब पर जो ट्रेडर लाइव स्ट्रीम करता हो। उसकी लाइवस्ट्रीम देखें कि वह कैसे ट्रेड करता है। उसकी साइकोलॉजी क्या है उसकी स्टेटजी क्या है फिर उसको आप अपने चार्ट पर बेक टेस्टिंग करें और पेपर ट्रेडिंग करना शुरू करें। जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना जल्दी आप इंट्राडे ट्रेडिंग सीखेंगे आपको टेक्निकल एनालिसिस, सीखना पड़ेगा। और चार्ट पेटर्न, कैंडलेस्टिक पेटर्न, और कुछ इंडिकेटर, प्राइस एक्शन यह सारी चीजें सीखनी पड़ेगी, और इस पर प्रैक्टिस करना होगा जितना ज्यादा प्रैक्टिस होगा उतना ही आप जल्दी सीखेंगे।
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें PDF download
इस किताब की पीडीएफ आपको किसी भी वेब्सीड पर नहीं मिलेगा। कोई वेब्सीड पीडीऍफ़ देता भी है तो वह पायरेटेड या फिर कंटेंट इधर उधर हो सकता है। जिससे की आप का ही नुकसान होगा। इसलिए आप amazon से ही ख़रीदे। तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि इस किताब के लेखक ने काफी ज्यादा मेहनत करी है। यह किताब लिखने में आप अमेजॉन से ही खरीदें वैसे भी यह पुस्तक ज्यादा महंगी नहीं है। आप आसानी से खरीद सकते हैं। किताब का सेम्पल लिंक दिया है आप सेम्पल पड़ के किताब खरीदने का निर्णय ले सकते है ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें PDF download

अंतिम शब्द ”
आशा करता हूं कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है। और ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाएं यह भी आपको पता चल गया होगा। आप जितना प्रैक्टिस करोगे उतना ही पर्फेक्ट बनोगे ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको शुरू में दो-तीन साल मेहनत ज्यादा करना होगा। सीखने के समय में उसके बाद आसानी से ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ लगा सकते हैं। आपका अगर कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं यह भी जरूर बताएं।
Nice post