दोस्तों काफी सारे लोगों ने पिछले आर्टिक्ल में कमेंट किया था, शेयर मार्केट कैसे सीखे तो आज इसी पर विस्तार से बात करेंगे और में आपको कुछ कोर्स भी बताऊगा। जो कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कराये जाते हैं
और कुछ यूट्यूबर भी बताउगा जिनको फॉलो कर के फ्री में शेयर मार्केट सिख सकते है, आप को इस आर्टिक्ल में सारी जानकारी और सारे सोर्स मिगला जहा शेयर मार्केट अच्छे से सीख सकते है बिना किसी टेंसन के।
Content of table
शेयर मार्केट कैसे सीखे?
शेयर मार्केट सीखने के लिए आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग सीखना पड़ता है और कुछ जॉब्स के लिए डिग्री भी चाहिए होता है, जो कि nse और bse से सर्टिफाइड होते हैं और यह सारी चीज़ सीखने के लिए आपको पहले डिसाइड करना होगा।
आपको ट्रेडिंग सीखनी है या इन्वेस्टिंग या फिर आपको शेयर मार्केट में पार्टिकुलर कोई जॉब चाहिए तो आप उसे रिलेटेड कोर्स कर सकते हैं।
डिमैट अकाउंट:
ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने के लिए आपको डिमैट अकाउंट की भी जरूरत पड़ती है जो कि आपका ब्रोकर खुलवाता है, आजकल ऑनलाइन काफी सारे ब्रोकर हैं जो डिमैट अकाउंट प्रोवाइड करते हैं। तो आप उनमें से किसी के साथ भी खुलवाता सकते हैं,
वैसे जीरोधा भारत का नंबर वन ब्रोकर है आप इसमें भी खुलवाता सकते हैं आपको कोई परेशानी नहीं होगा भविष्य में।
ट्रेडिंग:
ट्रेडिंग में आपको टेक्निकल एनालाइज सीखना पड़ता है जो आप यूट्यूब में आराम से सीख सकते हैं फ्री में कुछ महीनो में या फिर सर्टिफाइड शेयर मार्केट कोर्स भी कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपकी साइकोलॉजी काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है जो कि टेक्निकल एनालाइज सीखते-सीखते ही समझेंगे कोर्स के बारे में आगे बात करेंगे।
इन्वेस्टिंग:
इन्वेस्टिंग में आपको फंडामेंटल सीखना पड़ता है और थोड़ा बहुत टेक्निकल एनालाइज भी सीखना पड़ता है इसके लिए भी आप फ्री में यूट्यूब से सीख सकते हैं या फिर कोई सर्टिफाइड कोर्स भी कर सकते हैं।
बेस्ट यूट्यूबर ट्रेडिंग के लिए।
यह ट्रेडर्स काफी अच्छे से इंट्राडे ट्रेडिंग सिखाते हैं और भी बहुत सारे हैं लेकिन मुझे यह ट्रेडर ज्यादा पसंद है। हो सकता है आपको यह पसंद नहीं हो आप को कोई दूसरा ट्रेडर पसंद हो तो आप उसे फॉलो कर सकते हैं।
इन्वेस्टिंग सीखने के लिए बेस्ट युटुब चैनल।
यह यूट्यूब मेरे फेवरेट है आपका कोई और भी हो सकता है, तो आप अपने हिसाब से ही यूट्यूब चैनल को फॉलो करें मैं अपने फेवरेट यूट्यूब चैनल बता रहा हूं।.
कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कौन-कौन से शेयर मार्केट कोर्स है ||
दोस्तों जानते हैं कि यूनिवर्सिटी में कौन से कोर्स हैं जो हम स्टॉक मार्केट से रिलेटेड कर सकते हैं।
नंबर | कोर्स नाम |
---|---|
1 | बैचलर ऑफ साइंस इन कॉर्पोरेट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल एनालिसिस |
2 | बैचलर ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस |
3 | बीएससी (होन्स) फाइनेंस, एकाउंटिंग एंड मैनेजमेंट |
4 | बैचलर ऑफ़ एप्लाइड फाइनेंस एंड बैचलर ऑफ़ इनफार्मेशन |
5 | बीएससी (होन्स) एक्चुरियल साइंस एंड रिस्क मैनेजमेंट |
6 | एनएसएफएम फाउंडेशन, पोर्टफोलियो और एडवांस्ड कोर्सेज |
7 | सर्टिफाइड मार्किट प्रोफेशनल – एन.सी.एम.पी. |
8 | डिप्लोमा इन टेक्निकल एनालिसिस कोर्स |
9 | एन.एस.ई. अकादमी सर्टिफिकेशन इन फाइनेंसियल मार्केट्स – एन.सी.एफ.एम. |
10 | बैचलर ऑफ़ एप्लाइड फाइनेंस एंड बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एनालिटिक्स |
11 | बैचलर ऑफ़ एप्लाइड फाइनेंस एंड बैचलर ऑफ़ इकोनॉमिक्स |
12 | बैचलर ऑफ साइंस इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन – फाइनेंसियल वेल्थ मैनेजमेंट |
13 | एडवांस्ड टेक्निकल एनालिसिस |
14 | एन.आई.एफ.एम. सर्टिफाइड टेक्निकल एनालिस्ट |
15 | एन.आई.एफ.एम. सर्टिफाइड स्मार्ट इन्वेस्टर |
16 | सॉफ्टवेयर – बेस्ड पुरे प्रॉफिट कोर्स फॉर ट्रेडर्स |
17 | पोस्ट – ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंसियल मैनेजमेंट |
18 | इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स, बैंकिंग एंड फाइनेंस (एमएससी) |
19 | मास्टर्स इन फाइनेंस/मास्टर्स इन बिज़नेस एनालिटिक्स |
20 | इंवेस्टमेंट्स एमएससी इंटरनेशनल मनी एंड बैंकिंग एमएससी |
21 | मास्टर ऑफ प्रोफेशनल एकाउंटेंसी |
22 | मास्टर ऑफ फाइनेंस – फंड्स मैनेजमेंट एमएससी मनी बैंकिंग एंड फाइनेंस विथ इंटीग्रेटेड प्रे-मास्टर्स. |
23 | पोस्ट -ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिसर्च एनालिसिस |
24 | फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट – फपम |
25 | निफ्म सर्टिफाइड प्रिपरेशन मॉडल |
26 | पोस्टग्रेजुएट-लेवल स्टॉक ट्रेडिंग कोर्सेज |
27 | बैचलर ऑफ कॉर्पोरेट फाइनेंस |
27 कोर्स स्टॉक मार्केट का जो यूनिवर्सिटी में सिखाए जाते हैं
यह कुछ कोर्स है जो आप कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कर सकते हो स्टॉक मार्केट से रिलेटेड दोस्तों और भी कोर्स हो सकते हैं क्योंकि साल दर साल नए कोर्स लॉन्च होते रहते हैं।
उसके लिए मुझे माफ कर देना लेकिन सबसे बेस्ट कोर्स की लिस्ट यही है तो आगे जानते हैं हमारे भारत में सबसे अच्छे यूनिवर्सिटी और कॉलेज कौन से हैं जहां पर स्टॉक मार्केट का कोर्स कर सकते हैं।
बेस्ट 12 यूनिवर्सिटी और कॉलेज शेयर मार्किट कोर्स के लिए।
दोस्तों हो सकता है कि यह यूनिवर्सिटी आपके शहर या फिर आपके गांव से दूर हो तो आप अपने शहर या फिर गांव के नजदीक में पता कर सकते हैं। और वहां से भी कोर्स कर सकते हैं स्टॉक मार्केट का तो देखते हैं कि बेस्ट यूनिवर्सिटी और कॉलेज शेयर मार्किट के लिए कोन से है।
- एन.एस.ई. अकादमी
- आई.एफ.एम.सी. नई दिल्ली
- बी.एस.ई. अकादमी, मुंबई
- जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- रेवा यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- जे.डी.सी. बिटको, नासिक
- निफ्टी ट्रेडिंग अकादमी, सूरत
- एनसीएफएम अकादमी, हैदराबाद आदि।
- श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोयंबटूर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कैपिटल मार्केट्स, मुंबई
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंशियल मार्केट, नई दिल्ली
- इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली
शेयर मार्केट का कोर्स करने के बाद कौन – कौन सी जॉब हमें मिल सकती हैं?
वैसे तो दोस्तों कोर्स करने के बाद आपके पास काफी सारे अपॉर्चुनिटी है आप अपना काम भी कर सकते हैं। आप सेल्फ ट्रेडिंग या सेल्फ इन्वेस्टिंग भी कर सकते हैं और जॉब वगैरा भी काफी अच्छी मिल जाती है और सेलरी भी एवरेज से अच्छा होता है वैसे कोर्स करने के बाद यह जॉब कर सकते है और भी जॉब्स है लेकिन यह बेस्ट 11 जॉब की लिस्ट है।
- स्टॉक ब्रोकर
- वित्तीय विश्लेषक
- वित्तीय सलाहकार
- शोध विश्लेषक
- बाजार शोधकर्ता
- ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग
- निवेश सलाहकार
- हेज फंड मैनेजर
- म्यूचुअल फंड मैनेजर
- इक्विटी रिसर्च विश्लेषक
- पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएँ
स्टॉक मार्केट सैलरी?
शेयर मार्केट का कोर्स करने के बाद आप फ्रेशर होंगे आपके पास कोई एक्सपीरियंस नहीं होगा। इस केस में आपको ₹15000 से लेकर ₹50000 के बीच में सैलरी मिल सकता है यह आपके इंटरव्यू पर डिपेंड होगा कि आप कैसे इंटरव्यू देते हैं।
कम्पनी किसी है उसके बाद जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपको उस हिसाब से सैलरी मिलेगा। अगर आप खुद का काम स्टार्ट करते हैं तो वह आपका बिजनेस होगा और उसमें आप कितना भी पैसा कमा सकते हैं स्टॉक मार्केट से।
मैं फ्री में इंट्राडे ट्रेडिंग कहां से सीख सकता हूं?
ट्रेडिंग काफी प्रकार की होती जिस्म से एक है इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको ज्यादा कुछ तो नहीं सीखना पड़ेगा। लेकिन आपको प्रैक्टिस बहुत ज्यादा करना पड़ेगा क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले प्रैक्टिस बहुत ज्यादा जरूरी होता है। और कहा गया है कि बिना प्रैक्टिस के कोइ भी सक्सेसफुल नहीं बना है
आप किसी भी सक्सेसफुल इंसान को देख सकते है। इसीलिए सफल इंसान अपने जीवन में प्रैक्टिस बहुत ज्यादा करता है तो आइए जानते हैं कि आपको शुरुआत में क्या-क्या चीजें सीखनी पड़ेगी इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए।
- ट्रेडिंग के लिए मनी मैनेजमेंट
- कैंडलस्टिक
- कैंडलेस्टिक पेटर्न
- उप ट्रेन्ड, डाउन ट्रेन्ड, साइडवे ट्रेन्ड, क्या है।
- उप ट्रेन्ड लाइन और डाउन ट्रेन्ड लाइन
- सपोर्ट, रेजिस्टेंस
- सपोर्ट रेजिस्टेंस कितने प्रकार के होते हैं
- इलियट वेव थ्योरी
- कुछ इंडिकेटर
- स्टॉप लॉस हंटिंग
- मार्केट सेंटीमेंट जैसे कि कब मार्केट ट्रेंडिंग होगा और कब मार्केट साइडवे होगा।
इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए इनका ज्ञान होना जरूरी है और स्टॉप लॉस हंटिंग सबसे लास्ट में सीखें तो ही ज्यादा अच्छा रहेगा।
वरना आप साइकोलॉजी नहीं सीख पाओगे दोस्तों स्टॉप लॉस हंटिंग ट्रेडिंग की साइकोलॉजी है इसीलिए सबसे पहले टेक्निकल एनालाइज सीखे और एक नंबर से शुरू करें
आप यूटुब पर सर्च करे एक-एक करके और वीडियो के माध्यम से सीखे और अपनी ट्रेडिंग जर्नी शुरू करे।
अंतिम शब्द: शेयर मार्केट कैसे सीखे।
आशा करता हूं कि यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आप गूगल पर यह सच नहीं करोगे शेयर मार्केट कैसे सीखे यह आर्टिकल आपको वैल्युएबल लगा, तो अपने रिलेटिव को जरुर शेयर करें। जो स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं जाते-जाते रेटिंग देना ना भूले और कोई अन्य सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछे धन्यवाद।