Bank Nifty Books PDF Free Download in Hindi

दोस्तों अगर आप कोई Books ढूंढ रहे हैं जो Bank Nifty पर आधारित हो तो आप सही जगह आए हैं , मैं आपको free में pdf दूंगा Bank Nifty स्ट्रेटजी के जिसको आप इस्तेमाल करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। चाहे आप ऑप्शन ट्रेडिंग करें चाहे आप पोजीशनल ट्रेडिंग करें चाहे आप उनसे ट्रेडिंग करें।

आप बैंक निफ्टी में कोई सा भी ट्रेडिंग करें सभी में यह Bank Nifty Books PDF काम आएगी। लेकिन यह स्टार्ट जी का उपयोग करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

 आप को हमेसा कम कॉन्टिटी में काम करना है।

जब भी आप इंट्राडे में काम कर रहे हो। तो आप को हमेसा कम कॉन्टिटी में काम करना है। क्योकि आप को बड़ा लॉस नहीं हो आप अभी लर्निग फेज़ में हो। उदहारण आप पहली बार जिम जाते हो।

तो आप को ट्रेनर 5kg या 10kg से प्रेक्टिस करवाता है। और खुद 50kg से प्रेक्टिस करता है अगर आप भी ट्रेनर की बात नहीं मन कर 50%kg से प्रेक्टिस करते हो तो आप की हड्डी पसली टूट जाएगी। वैसे ही ज्यादा कॉन्टिटी में काम करने से आप का मनी मैनेजमेंट बिगड़ जायेगा।

 बिना स्टॉप लॉस लगाए काम नहीं करना है।

आप मॉर्निंग में कसम खाइये की में स्टॉप लॉस के बिना काम नहीं करुगा या करुँगी। जब स्टॉप लॉस हिट होगा तो आप को लगेगा की यह पर स्पोर्ट है या रजिस्टेंस या कोई ऐसी ट्रेन्ड लाइन है। हो सकता है की कोई पेर्टन दिख रहा हो की थोड़ी देर रुक जाता हु। किया पता ट्रेड रिवर्स हो जाये लेकिन ऐसा 10 में से 7 बार नहीं होता है।

तो आप का स्टॉप लॉस हिट होने के बाद उस पोजीसन से एग्ज़िट कर दो तुरंत ही। क्योकि बड़ा लॉस न हो। इंट्राडे में आपको ट्रेड लेने के बाद ही एक ट्रेड और लेना है स्टॉप लॉस का आप को कभी भी स्टॉप लॉस दिमाग में नहीं लगाना है। जो आप का सिस्टम है उसने लगाना है। यह बहुत जरुरी है।

टारगेट हिट हो जाये तो तुरंत ही उस ट्रेड से निकल जाओ।

जब आप का टारगेट हिट हो जाये तो तुरंत ही उस ट्रेड से निकल जाओ और दोबारा से ट्रेड मत लो क्योकि दोबारा ट्रेड लोगे तो आप ने जितना प्रॉफिट किया है

उसका दो तीन गुना पैसा मार्किट वापस ले जाये गई। इस लिए प्रॉफिट हो या लॉस दोबारा ट्रेड मत लो आप का स्टॉप लॉस हिट हो गया तो दोबारा ट्रेड लोगे तो और स्टॉप लॉस हिट होंगे।

लॉस रिकवर नहीं करना है।

आप का स्टॉप लॉस हिट होने के बाद लॉस उस दिन रिकवर करने की मत सोचना क्योकि उस दिन आप की strategy काम नहीं कर रही या हो सकता है। आप का दिन सही नहीं हो या स्टॉक गलत चुन लिया है उस दिन आप लॉस रिकवर करोगे तो आप तीन चार गुना और लॉस कर के उठो गए।

लॉस में पोजीशन का एवरेज नहीं करना है।

पोजीशन लॉस में चल रहा है तो आप को उसे एवरेज नहीं करना है। दोस्तों 10 में से 3 बार लूजिंग पोजीशन प्रॉफिट में आ जाएगा। मगर 7 बार आप का और लॉस हो जायेगा और हो सकता है की आप का पूरा ट्रेडिंग कैपिटल ख़त्म हो जाये। आप को हमेसा प्रॉफिट वाले पोजीशन में ही एवरेज करना है।

किसी की भी बात नहीं सुन्नी है।

ट्रेड लेने के बाद आप को किसी की भी बात नहीं सुन्नी है। उदारण आप ने स्टॉक बुय किया हुआ है और आपका कोई दोस्त बोले की स्टॉक अब निचे जायेगा तो वह स्टॉक 1 पॉइंट भी निचे आया तो आप को लगेगा की मेने ट्रेड गलत ले लिया हो और फिर आप उस पोजीसन से बहार हो जाओगे।

ट्रेड लेने के बाद चाहे राकेस झुनझुनवाला या बोरन बफेट आप को बोले की स्टॉक निचे जायेगा आप को उस पोजीसन से बहार नहीं निकलना है। वह गलत भी तो हो सकते है। ट्रेड लेने के बाद आप को सिर्फ वेट करना है। टारगेट और स्टॉप लॉस का।

Bank Nifty Books PDF Free Download in Hindi

बहुत जरूरी बात Bank Nifty Books

 आप इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं सीख पाओगे दोस्तों और इंट्राडे ट्रेडिंग में 90% यही 7 रूल आते हैं। और 10% स्ट्रेटजी आती है आप इंट्राडे स्ट्रेटजी 2 घंटे में सीख सकते हो। या फिर 10 मिनट में सीख सकते हैं मगर यह 7 इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स को आप फॉलो नहीं करते हो। तो भी आप महीने के लास्ट में लो से ही होगा यह मेरी गारंटी है।

जो थोड़ा एक्सपीरियंस ट्रेडर हैं वह यह बात समझ रहे होंगे आपको एक काम करना है 30 दिन का चैलेंज अपने आप को देना है। की आप कोई सा भी strategy उठा लो और 30 दिन तक यह 6 रूल को फॉलो करो उसके बाद मुझे कमेंट करके बताना की आपके इंट्राडे ट्रेडिंग में क्या क्या परिवर्तन आया है।

आप को ट्रेडिंग काफी हद तक सीख जाओगे। ऐसे ही इंट्राडे साइक्लोजिकल टिप्स एवं आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो जरूर करें और हम आपको निराश नहीं करेंगे। क्योंकि इस वेबसाइट पर जितने भी आर्टिकल हैं। यह मेरे खुद के एक्सपीरियंस से हैं और मैं खुद एक कई सालों से प्रॉफिटेबल ट्रेडर हूं।

अंतिम शब्द:

आशा करता हूं कि आप सभी को इस आर्टिकल से इनफॉरमेशन मिला है, अपने रिलेटिव को जरुर शेयर करें और जाते-जाते की रेटिंग जरूर दें धन्यवाद

Spread the love

दोस्तों मेरा नाम सोनू है दिल्ली में रहता हूँ Stock Market में काफी ज्यादा रुचि रखता हूं और कई सालों का अनुभव है काफी सालो से स्टॉक मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्टॉक में इन्वेस्ट करना सिख रखा हु, और मुझे लेकिन खाली समय में लिखना भी पसंद है इसीलिए मैं ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो को आप के साथ साझा करता हु।

Leave a Comment