इस पोस्ट में आप जानेंगे
आज हम जानने वाले है EPS क्या हैं | (Earnings per share) का उपयोग कैसे करें? स्टॉक मार्केट में हमें अच्छा प्रॉफिट तभी होता है। जब हम अच्छे कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं। और अच्छी कंपनी पहचानने के लिए बहुत सारी चीजों को देखना पड़ता है। उनमें से एक E.P.S इसे अर्निंग पर शेयर (Earnings per share) भी कहते हैं।
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में E.P.S के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो हम जानेंगे E.P.S क्या होता है और हम इसे कैसे कैलकुलेट कर सकते हैं। इसके यूज क्या-क्या है तो आइए हम जाने की रनिंग पर शेयर (Earnings per share)क्या होता है। अर्निंग पर शेयर असेंबली E.P.S यह एक नंबर होता है। जो हमें बताता है कि एक्सएक्स टाइम अंडरवर्ल्ड में की एक कंपनी अपने एक शेयर पर कितने रुपए कमा रही है।
कंपनियां एंप्लॉय सी शॉप और बड़े इन्वेस्टर को convertible securities होती है। यह जब सी शॉप या convertible securities कॉमन शेयर में कन्वर्ट किया जाता है तो कॉमन आउटस्टैंडिंग शेयर बड़ जाते है और E.P.S घट जाता है और इसी बात को ध्यान में रखकर नॉर्मल E.P.S के साथ-साथ Diluted EPS को भी कैलकुलेट किया जाता है।
दोस्तों किसी भी कंपनी के शेयर की EPS, निकालना बहुत ही आसान है आपको उस कंपनी के शुद्ध लाभ को कंपनी के कुल शेयर से विभाजित करना पड़ता है। एक उदाहरण के जरिए सीखते हैं। मान लीजिए कि कोई कंपनी acb की कुल पूंजी लगभग 1 करोड़ रुपए है। हम यह मान लेते हैं कि आप के शेयर की कीमत ₹100 है।
इस स्थिति में उस कंपनी के पास लगभग 1 लाख शेयर होंगे। माना कि किसी भी वित्तीय वर्ष में उस कंपनी ने 50 लाख का मुनाफा कमाया है। तब उस कंपनी के प्रति शेयर आय या EPS होगा। EPS=कुल शुद्ध लाभ/शेयरों की कुल संख्या = 50 लाख रुपए शुद्ध लाभ/100000 शेयर = 50 रूपए यानी कि ABC company की प्रति शेयर आय 50 रूपए होगी।
EPS कितने प्रकार के होते है? Types of EPS
दोस्तों EPS के 3 प्रकार होते है इनको यह कहते है और इनसे यह जानकारी मिलती है।
- Trailing EPS यह एक हिस्टोरिकल EPS होता हैं। इस EPS को पिछले साल कंपनी के डाटा के आधार पर निकाला जाता हैं।
- Current EPS यह वर्तमान EPS होता है इससे कंपनी की वर्तमान EPS को देख सकते है।
- Forward EPS यह EPS से भविष्य में क्या होना चाहिए। इसका आकलन किया जाता है।
- What is ROE In Hindi | ROE का इस्तेमाल कैसे करें
- इक्विटी क्या होती हैं | बिलकुल आसान भाषा में
- किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023 में आसानी से चुने मल्टीबेगर स्टॉक
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023
Diluted EPS क्या होता हैं?
Diluted EPS मैं कॉमन आउटस्टैंडिंग शेयर सारे टाइप के कन्वर्टिबल शेयर कंसीडर करते हैं उधाहरण के लिए कंपनी ने इसी फाइनैंसल इयर में preferred Dividends 5 करोड़ रुपए दिए हैं। और कंपनी ने इसी फाइनैंसल इयर में Average outstanding shares 10 करोड़ रुपए है। तो और साथ में कंपनी का टोटल कन्वर्टिबल सिक्योरिटी 2 करोड है। तो दोस्तों ऐसे में EPS हो जाएगा (100cr – 5cr) भाग 10cr+2cr यानी की 7.92rs और इसी EPS को हम Diluted EPS कहते हैं।
EPS जरुरी क्यों है? Importance Of EPS
जब हम कंपनी में निवेश करते हैं लंबे समय के लिए तो बहुत सारे पैरामीटर देखने होते हैं। उनमें से एक पैरामीटर EPS भी है ईपीएस से हम यह जान सकते हैं कि वह प्रॉफिट कर रही है या नहीं। और हमें भविष्य में प्रॉफिट होगा या नहीं इसका अनुंमान लगा सकते है और ईपीएस से कंपनी को कंपेयर भी कर सकते हैं कौन सी कंपनी अच्छा रिटर्न बना रही है। इसलिए EPS का उपयोग करना जरूरी है इन्वेस्टर के लिए।
EPS के बारे में बहुत ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न – उत्तर ?
शेयर मार्केट में ईपीएस क्या है? EPS Kya Hai In Hindi
स्टॉक मार्केट में अच्छा प्रॉफिट तभी होता है। जब अच्छे कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं। और अच्छी कंपनी पहचानने के लिए बहुत सारी चीजों को देखना पड़ता है। उनमें से एक E.P.S इसे अर्निंग पर शेयर (Earnings per share) भी कहते हैं।
ईपीएस के फायदे क्या है?
EPS के फायदे यह है कि इससे आप पता कर सकते हैं कंपनी साल दर साल अच्छा प्रॉफिट कर रही है या नहीं। और फिर एक अनुमान लगाया जा सकता है। इसमें निवेश करेंगे तो हमें अच्छा प्रॉफिट मिलेगा या नहीं। इसका यही फायदा है और आप किसी और कंपनी से उसको कम्पेयर भी कर सकते हैं। जिसमें निवेश कर रहे हैं या फिर कुछ और कंपनी को कंपेयर करके अच्छी कंपनी को ढूंढ कर उसमें निवेश कर सकते हैं। ताकि अच्छा रिटर्न मिले और हमारा लॉस ना हो।
ईपीएस का पूरा नाम क्या है? EPS Full Form In Hindi
EPS का पूरा नाम या फुल फॉर्म है। प्रति शेयर आय (Earnings per share)
ईपीएस को उपयोग कैसे करे? Uses Of EPS In Hindi
दोस्तों ईसीएस को कैसे उपयोग करेंगे हमें ने बताया हुआ है। इस आर्टिकल में इसका एक फार्मूला होता है फार्मूला को उपयोग करके हम EPS निकालते हैं आप इसी आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। वैसे फार्मूला यह है विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल पढ़े उस कंपनी के शुद्ध लाभ को कंपनी के कुल शेयर से विभाजित करना पड़ता है।
आखिरी शब्द (What is EPS in Hindi)
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको EPS क्या है यह समझ में आ गया होगा अगर कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपका उत्तर जरूर देंगे और किसी और टॉपिक पर आपको आर्टिकल चाहिए तो यह भी जरूर बताएं। इस वेबसाइट पर और भी नॉलेजेबल कंटेंट हैं आप उन्हें भी पढ़कर स्टॉक मार्केट की जर्नी को कम कर सकते हैं धन्यवाद।