ट्रेडिंग इन हिंदी

दोस्तों आप सब अक्सर ट्रेडिंग के बारे में सुनते रहते है कि ट्रेडिंग में लोग लाखों रुपए कमाते हैं और लाखों रुपए लॉस भी कर देते हैं, काफी सारे लोगो कंफ्यूज होते हैं कि यह ट्रेडिंग है क्या तो आज इसी को हम विस्तार से समझेंगे।

जानने की कोशिश करेंगे कि ट्रेडिंग है क्या और कैसे करते हैं कितने प्रकार की ट्रेडिंग होती है क्या इससे प्रॉफिट किया जा सकता है ऐसे ही कुछ अन्य और सवाल तो जानते है सबसे पहले ट्रेडिंग मीनिंग इन हिंदी

ट्रेडिंग मीनिंग इन हिंदी

ट्रेडिंग को दोस्तों हिंदी में व्यापार कहते हैं जैसे हम सभी लोकल मार्केट में व्यापार करते हैं वैसे ही स्टॉक मार्केट में शेयर को खरीदना और बेचना उसको ट्रेडिंग कहते हैं अगर किसी स्टॉक को खरीद कर उसी दिन या कुछ दिन बाद बेचते हैं तो उसे स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कहते हैं, और किसी स्टॉक को लंबे समय के लिए खरीद कर हॉल करते हैं तो उसे इन्वेस्टिंग कहा जाता है।

ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है?

वैसे तो बहुत सारे Trading के प्रकार हैं लेकिन मुख्य 3 प्रकार का ट्रेडिंग होता है।

  1. स्कैल्पिंग ट्रेडिंग
  2. इंट्राडे ट्रेडिंग
  3. स्विंग ट्रेडिंग

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग दोस्तों यह भी एक स्ट्रेटजी है जिसमें ट्रेडर्स बहुत छोटी मूवमेंट्स का फायदा उठाते हैं, इसमें स्टॉक, करेंसी, या अन्य फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट को कुछ सेकंड्स या मिनिट्स के लिए होल्ड किया जाता है तब तक जब तक छोटा प्रॉफिट ना हो जाए।

स्कल्पिंग का मुख्य उद्देश्य मार्केट की छोटी मूवमेंट से लाभ को उठाना होता है इस स्ट्रेटजी में ट्रेडर्स मार्केट में तेजी से घटित होने वाले छोटे बड़े प्राइस चेंज को ध्यान से ऑब्जर्व करते हैं और उनमें से छोटे प्रॉफिट कमाने का प्रयास करते हैं।

लेकिन इस ट्रेडिंग में रिस्क हमेशा होते हैं इसलिए Scalping या किसी भी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को समझने के लिए अच्छी तरह से तैयारी और समझदारी जरुरी है।

इंट्राडे ट्रेडिंग

दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग एक तरह का स्टॉक मार्केट का काम है जिसमें लोग एक ही दिन में ही कुछ समय के लिए किसी शेयर या अन्य फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट्स को खरीदने हैं, और फिर उसे दिन बेच देते हैं मतलब यह ट्रेडिंग सिर्फ एक दिन के लिए ही होती है।

सभी खरीदी गई चीज उसी दिन बिक जाती है यह trading काम कैसे करती है इसे उदहारण से समझते है आप को लगता है कि किसी कंपनी का स्टॉक प्राइस आज बढ़ेगा, तो आप स्टॉक को खरीद लेते हो और शाम को जब उसका प्राइस बढ़ जाता है उसे बेच देते हो इसमें आपको प्रॉफिट होता है।

लेकिन ध्यान रहे अगर स्टॉक प्राइस घट गया तो नुकसान भी हो सकता है इंट्राडे ट्रेडिंग में लोग मार्केट के छोटे-मोटे मूवमेंट्स का फायदा उठाते हैं इसमें रिस्क भी होता है

स्विंग ट्रेडिंग

स्विंग ट्रेडिंग में लोग स्टॉक या अन्य फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स को कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए हॉलड करते हैं यानी कि खरीदत हैं और थोड़ा समय बाद बेजते हैं, इसमें ट्रेडर्स मार्केट के स्विंग यानी ऊपर नीचे चलने वाले मूवमेंट्स का फायदा उठाते हैं।

अगर में सिंपल भाषा में समझाऊं तो मनो आप एक केक बना रहे हो, और उसमें कुछ लेयर्स हैं हर एक लेयर रिप्रेजेंट करता है एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड जैसे एक दिन या एक हफ्ते स्विंग ट्रेडर्स यह देखते हैं की मार्केट का ट्रेंड किस तरह का है,

फिर ट्रेंड के हिसाब से स्टॉक्स को खरीदते हैं और जब वह स्टॉक्स उनकी एक्सपेक्टेड वैल्यू तक पहुंच जाते हैं तो वह उसे बेच देते हैं,

यह ट्रेडिंग स्टाइल थोड़ा लॉन्ग टर्म होता है कंपेयर्ड इंट्राडे ट्रेडिंग इसमें पेशेंस और मार्केट ट्रेंड्स को समझना इंपॉर्टेंट होता है और हां हमेशा याद रखना कि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते वक्त रिस्क भी होता है, इसलिए अच्छी तरह से रिसर्च करना और रिस्क मैनेजमेंट का ध्यान रखना भी इंपोर्टेंट है।

ट्रेडिंग कैसे करें?

दोस्तों आज के जमाने में ट्रेडिंग करना है काफी ज्यादा आसान हो गया है, आपको ऑनलाइन किसी भी ब्रोकर के प्लेटफार्म पर डिमैट अकाउंट खुलवाना होगा।

आप उसे अकाउंट ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन भारत में 5000 से ज्यादा ब्रोकर हैं तो आपको कौन सा ब्रोकर चुना है में कुछ पॉइंट बता देता हु उसको धियान रखते हुए।

ब्रोकर चुन सकते हो आप नए हो तो वैसा ब्रोकर चुनना चाहिए जो ब्रोकरेज जीरो लेता हो और उसका app या चैटिंग प्लेटफार्म हैंग ना करता हो उसकी सर्विस अच्छी हो या फिर आप सीधा जो भारत का नंबर वन ब्रोकर है उसमें भी डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

क्या ट्रेडिंग से मंथली प्रॉफिट कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों आप ट्रेंडिंग से मंथली प्रॉफिट कर सकते हैं लेकिन आपको किसी प्रोफेशनल ट्रेडर्स से सीखना होगा, कि ट्रेडिंग कैसे किया जाता है और उसके निगरानी में ही आपको कुछ साल ट्रेडिंग करना होगा उसके बाद आप आराम से मंथली प्रॉफिट कमा सकते हैं।

वैसे आप ऑनलाइन ट्रेडिंग सीख सकते हैं इसमें साइकोलॉजी बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होता है और धैर्य रखना लॉस को जल्दी से बुक करना, यह कुछ मेहतपुड़ इंपोर्टेंट हैं जो कि आपको ध्यान रखना चाहिए और उसके बाद आता है टेक्निकल एनालिसिस यह भी आपको जरूर आना चाहिए तभी आप ट्रेंडिंग से मंथली प्रॉफिट कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द:

आशा करता हूं आपको ट्रेडिंग के बारे में कहीं और आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगा, आपको इससे रिलेटेड कोई और सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर पूछे हम उसका उत्तर जरूर देंगे यह जानकारी अपने रिलेटिव को जरुर शेयर करें जो ट्रेडिंग मैं इंटरेस्ट रखते हैं धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Comment