टेक्निकल एनालिसिस क्या है? आसान तरीके से समझे

दोस्तों टेक्निकल एनालिसिस का मीनिंग है तकनीकी विश्लेषण यह स्टॉक मार्किट का एक टर्म है जिससे सिख के इन्वेस्टर या ट्रेडर स्टॉक मार्किट में निवेश करते है और स्टॉक या इंडेक्स का एनालिसिस भी करते है जिसमे ज्यादा तक ट्रेडर इंट्राडे करते है ,

टेक्निकल एनालिसिस (टेक्निकल एनालिसिस सीखना क्यों जरूरी है)

आप अगर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर बना चाहते हो या फिर ट्रेंडर बना चाहते हो, तो आपको टेक्निकल एनालाइज सीखना जरूरी हो जाता है हां अगर आप टेक्निकल एनालिसिस करके इन्वेस्टिंग करना चाहते हो, तो आप थोड़ा बहुत बेसिक टेक्निकल एनालाइज सीखना जरुरी हो जाता है उसके बाद आपको फंडामेंटल भी सीखना पड़ेगा लेकिन अगर आप इंट्राडे ट्रेंडर बनना चाहते हो तो आपको टेक्निकल एनालिसिस ही सीखना होगा इसके बिना आज के दौर में इंट्राडे ट्रेडिंग करना थोड़ा सा मुश्किल है।

Content of table

तकनीकी विश्लेषण हिंदी में क्या होता है (टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है इन हिंदी)

टेक्निकल एनालिसिस में कुछ चार्ट पैटर्न या कंडेल स्टिक और कुछ इंडिकेटर होते हैं और कुछ ऐसे टूल्स या स्केनर होते हैं, जिससे कि पता लगाया जा सकता है स्टॉक ऊपर जाएगा या फिर नीचे जाएगा जैसे की चार्ट पेटर्न में कुछ चार्ट पेटर्न है जो की प्रशिद्ध है जैसे की

चार्ट पेटर्न: M पेटर्न, w पेटर्न, हेड एंड शोल्डर पैटर्न, डबल बॉटम डबल टॉप पैटर्न, इत्यादि,

कंडेल स्टिक: हेमर कंडेल स्टिक, सुटिंग्सटर कंडेल स्टिक, हैंगिंग मेन, इनवर्टेड हैमर इत्यादि,

इंडिकेटर: MACD, RSI, EMA, bollinger bands, इत्यादि,

टूल्स या स्केनर: यह ज्यादा तर बल्क में इस्तेमाल होता है जैसे 500 स्टॉक है इसमे से कौन-कौन से स्टॉक में चार्ट पैटर्न या कंडेल स्टिक, या फिर इंडिकेटर इस स्टॉक में हो रहा है यह बता लगा सकते है।

उदहारण: मुझे M पेटर्न जिस स्टॉक बना है ऐसा स्टॉक चाहिए और 500 स्टॉक की लिस्ट है मेरे पास तो अगर में एक-एक स्टॉक को देखू गए तो समय काफी ज्यादा लगे गए तो में सारे स्टॉक को टूल्स की सहयता से स्केनर करुगा और मेरे पास M पेटर्न जिस स्टॉक में बना होगा उसकी लिस्ट आ जायेगी।

कुछ इसी प्रकार से टूल होते हैं जिसका उपयोग इन्वेस्टर और ट्रेडर्स या फिर जो लोग स्टॉक मार्केट में से पैसे कमाना चाहते हैं निवेश के जरिए से वह इसका उपयोग करके मार्केट का पता लगते हैं की मार्केट नीचे जाएगी या फिर ऊपर जाएगी फिर वह उसे हिसाब से अपना डिसीजन लेते हैं।

टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है इन हिंदी

किसी भी स्टॉक या इंडेक्स का टेक्निकल एनालाइज करने के लिए आपको प्राइस एक्शन का नॉलेज होना काफी ज्यादा आवश्यक है, आपको प्राइस एक्शन सीखना पड़ता है इसमें काफी सारे कैंडलेस्टिक पेटर्न और चार्ट पेटर्न होते हैं सपोर्ट, रेजिस्टेंस, और प्रवृत्ति रेखा (trend line) जैसी चीज आपको सीखना पड़ेगा,

उसके बाद आप टेक्निकल एनालाइज किसी भी स्टॉक या इंडेक्स का कर सकते हो। और इन सबको प्रेक्टिस करने के लिए आप TradingView.com वेब्सीडे का भी उपयोग कर सकते हो, और प्राइस एक्शन सिखने के लिए आप यूटुब पर सर्च करे प्राइस एक्शन कैसे सीखे मेरा सजेसन निचे दी गई वीडियो भी देख सकते है।

तकनीकी विश्लेषण के प्रकार (टेक्निकल एनालाइज कितने प्रकार के होते हैं)

टेक्निकल एनालिसिस के वैसे तो काफी सारे प्रकार हैं लेकिन मैं कुछ चुनिंदा जो की फेमस है उसको बता रहा हूं

  • मूल्य चार्ट विश्लेषण
  • तकनीकी इंडिकेटर्स
  • मूल्य आयामन
  • तत्वांतर संशोधित रूप
  • मूल्य और समय
  • मोमेंटम विश्लेषण
  • साइकल विश्लेषण
  • कैंडलेस्टिक पेटर्न
  • सपोर्ट रेजिस्टेंस

यह सारे फेमस है टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए लेकिन जो मेरा फेवरेट है कैंडलेस्टिक पेटर्न और सपोर्ट रेजिस्टेंस
इसमें पूरा रोड मैप बताया गया है शेयर मार्केट कैसे सीखे फ्री में यह लेख भी पड़ सकते है।

ट्रेडिंग में तकनीकी विश्लेषण (टेक्निकल एनालिसिस इन ट्रेडिंग)

ट्रेडिंग में तकनीकी विश्लेषण करने के लिए आपको प्राइस एक्शन का आना आवश्यक है और ट्रेडिंग में आप कई प्रकार की ट्रेडिंग कर सकते हैं जैसे कि ऑप्शन ट्रेडिंग, स्काल्पिंग ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग प्राइस एक्शन सिखने के बाद आप इनमे से किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग कर सकते है, प्राइस एक्शन सिखने के बाद ट्रेडिंग में तकनिकी विश्लेषण करना आसान हो जाता है।

ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है

कैसे तो ट्रेडिंग कई प्रकार की हो सकती है लेकिन मेरी रिसर्च के अनुसार प्रकार की ट्रेडिंग होती है और आप अलग-अलग सेक्टर में ट्रेडिंग कर सकते हैं, जैसे को स्टॉक, ऑप्शन ट्रेडिंग, इंडेक्स, फ्यूचर, कमोडिटी, क्रिप्टोकरेंसी, फॉरेक्स मार्केट, करेंसी और इत्यादी में।

Technical Analysis In Trading

  1. स्विंग ट्रेडिंग
  2. इंट्राडे ट्रेडिंग
  3. स्काल्पिंग ट्रेडिंग
  4. हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग
  5. एल्गो ट्रेडिंग
  6. मोमेंटम ट्रेडिंग
  7. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग ट्रेडिंग

टेक्निकल एनालिसिस चार्ट पैटर्न्स इन हिंदी

टेक्निकल एनालिसिस में काफी सारे चार्ट पेटर्न होते हैं लेकिन जो सर्वश्रेष्ठ चार्ट पेटर्न है या फिर जो सबसे ज्यादा ट्रेडर्स इस्तेमाल करते हैं वह मैं बता रहा हूं अपनी रिसर्च के अनुसार।

  • सिर और कंधे का पैटर्न
  • डबल टॉप/बॉटम पैटर्न
  • एम एंड डब्ल्यू पैटर्न
  • रेंज पैटर्न
  • त्रिकोण पैटर्न
  • झंडे और पताकाएँ
  • कप और हैंडल पैटर्न
  • ट्रिपल टॉप/बॉटम पैटर्न
  • गोलाकार निचला पैटर्न
  • ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन

मोस्ट सक्सेसफुल चार्ट पैटर्न्स फॉर इंट्राडे ट्रेडिंग

दोस्तों ऐसा नहीं है सारे ही पैटर्न अच्छे हैं और सरे ही काम करते है आप की किस पैटर्न पर ज्यादा पकड़ है यह जरुरी है। जिस पेटन पर आप की सबसे ज्यादा पकड़ है उसी पर ट्रेडिंग करे बाकि छोरदे, अगर आप बिगनेर हो तो आप सारे पेटन देखो और जो आसान लगे उसी पर प्रेक्टिस करो वही चार्ट पेटन आप के लिए मोस्ट सक्सेसफुल चार्ट पैटर्न बन जायेगा ट्रेडिंग के लिए।


टेक्निकल एनालिसिस बुक पीडीऍफ़ (टेक्निकल एनालिसिस इन हिंदी बुक)

वैसे तो बहुत सारी किताबें हैं टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए लेकिन कुछ किताबें है जो कि मैं आपको सजेस्ट करूंगा आप उनसे खरीद सकते हैं अगर आप नहीं खरीद सकते हैं। तो फिर यूट्यूब पर उसकी समरी सुन या देख सकते हैं या फिर उसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं गूगल पर सर्च करके इससे भी आपको काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।

  • ट्रेड निति बुक रिव्यु इन हिंदी
  • टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान रिव्यु इन हिंदी
  • ट्रेडिंग इन थे जोन रिव्यु इन हिंदी
  • हाई प्रोबेबिलिटी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी रिव्यु इन हिंदी
  • सुपर ट्रेडर रिव्यु इन हिंदी
  • ट्रेड लाइक अ कैसिनो रिव्यु इन हिंदी

बेस्ट टेक्निकल एनालिसिस कोर्स इन इंडिया

टेक्निकल एनालिसिस कोर्स के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में भी पढ़ सकते हैं या फिर ट्रेडर ऑनलाइन कोर्स करता हो, उससे भी कर सकते हो टेक्निकल एनालिसिस का धियान रहे की वह 5 सालो का अनुभव हो और 1 साल का सपोर्ट हो उसका ही कोर्स ख़रीदे, ज्यादा जानकारी के लिए यह आर्टिक्ल जरूर पड़े इसमे करियर के बारे में बताया गया है कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नाम भी बताये गए है। शेयर मार्किट कोर्स इन हिंदी


ज़ेरोधा विश्वविद्यालय (ज़ेरोधा वर्सिटी हिंदी)

ज़ेरोधा भारत का सबसे अच्छा ब्रोकर है अभी के समय में इसका एक वेब्सीडे है यह पर यह शेयर मार्किट से जुड़ी साडी चीजे है। यह से काफी अच्छी जानकारी मिल सकता है एक बार जरूर देखे इसका एप्प भी है आप अप्प भी इस्तेमाल कर सकते है।

वेबसाइट लिंक

अप्प का लिंक

काफी पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

टेक्निकल एनालिसिस में क्या क्या आता है?

टेक्निकल एनालिसिस में काफी कुछ आता है जो की इसी लेख में ऊपर आप को बताया है।

तकनीकी विश्लेषण से क्या तात्पर्य है?

तकनीकी विश्लेषण से बाजार के चार्ट्स और इंडिकेटर्स का उपयोग करके वित्तीय निवेशों का विश्लेषण किया जाता है ताकि भविष्य के कीमत और वॉल्यूम के प्रति अनुमानित दिशा तथा प्रिस निर्धारित किया जा सके।

टेक्निकल डाइजेस्ट क्या है?

तकनीकी डाइजेस्ट एक संक्षिप्त रूप में तकनीकी जानकारी का संग्रह है जो विशेषज्ञों द्वारा लिखी जाती है।

दोस्तों आपकी तरफ से कोई और सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं हैप्पी जर्नी फॉर लर्निंग

please share this article
प्लीज शेयर तीस आर्टिकल

Spread the love

Leave a Comment