टेक्निकल एनालिसिस क्या है |Technical Analysis In Hindi? आसान तरीके से समझे

दोस्तों Technical analysis का meaning है तकनीकी विश्लेषण यह स्टॉक मार्किट का एक टर्म है जिससे सिख के इन्वेस्टर या ट्रेडर स्टॉक मार्किट में निवेश करते है और स्टॉक या इंडेक्स का एनालिसिस भी करते है जिसमे ज्यादा तक ट्रेडर इंट्राडे करते है ,

Technical analysis (टेक्निकल एनालिसिस सीखना क्यों जरूरी है)

आप अगर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर बना चाहते हो या फिर ट्रेंडर बना चाहते हो, तो आपको टेक्निकल एनालाइज सीखना जरूरी हो जाता है हां अगर आप टेक्निकल एनालिसिस करके इन्वेस्टिंग करना चाहते हो, तो आप थोड़ा बहुत बेसिक टेक्निकल एनालाइज सीखना जरुरी हो जाता है उसके बाद आपको फंडामेंटल भी सीखना पड़ेगा लेकिन अगर आप इंट्राडे ट्रेंडर बनना चाहते हो तो आपको टेक्निकल एनालिसिस ही सीखना होगा इसके बिना आज के दौर में इंट्राडे ट्रेडिंग करना थोड़ा सा मुश्किल है।

तकनीकी विश्लेषण हिंदी में क्या होता है (Technical Analysis Kya Hota Hai In Hindi)

टेक्निकल एनालिसिस में कुछ चार्ट पैटर्न या कंडेल स्टिक और कुछ इंडिकेटर होते हैं और कुछ ऐसे टूल्स या स्केनर होते हैं, जिससे कि पता लगाया जा सकता है स्टॉक ऊपर जाएगा या फिर नीचे जाएगा जैसे की चार्ट पेटर्न में कुछ चार्ट पेटर्न है जो की प्रशिद्ध है जैसे की

चार्ट पेटर्न: M पेटर्न, w पेटर्न, हेड एंड शोल्डर पैटर्न, डबल बॉटम डबल टॉप पैटर्न, इत्यादि,

कंडेल स्टिक: हेमर कंडेल स्टिक, सुटिंग्सटर कंडेल स्टिक, हैंगिंग मेन, इनवर्टेड हैमर इत्यादि,

इंडिकेटर: MACD, RSI, EMA, bollinger bands, इत्यादि,

टूल्स या स्केनर: यह ज्यादा तर बल्क में इस्तेमाल होता है जैसे 500 स्टॉक है इसमे से कौन-कौन से स्टॉक में चार्ट पैटर्न या कंडेल स्टिक, या फिर इंडिकेटर इस स्टॉक में हो रहा है यह बता लगा सकते है।

उदहारण: मुझे M पेटर्न जिस स्टॉक बना है ऐसा स्टॉक चाहिए और 500 स्टॉक की लिस्ट है मेरे पास तो अगर में एक-एक स्टॉक को देखू गए तो समय काफी ज्यादा लगे गए तो में सारे स्टॉक को टूल्स की सहयता से स्केनर करुगा और मेरे पास M पेटर्न जिस स्टॉक में बना होगा उसकी लिस्ट आ जायेगी।

कुछ इसी प्रकार से टूल होते हैं जिसका उपयोग इन्वेस्टर और ट्रेडर्स या फिर जो लोग स्टॉक मार्केट में से पैसे कमाना चाहते हैं निवेश के जरिए से वह इसका उपयोग करके मार्केट का पता लगते हैं की मार्केट नीचे जाएगी या फिर ऊपर जाएगी फिर वह उसे हिसाब से अपना डिसीजन लेते हैं।

Technical Analysis Kaise Kare In Hindi

किसी भी स्टॉक या इंडेक्स का टेक्निकल एनालाइज करने के लिए आपको प्राइस एक्शन का नॉलेज होना काफी ज्यादा आवश्यक है, आपको प्राइस एक्शन सीखना पड़ता है इसमें काफी सारे कैंडलेस्टिक पेटर्न और चार्ट पेटर्न होते हैं सपोर्ट, रेजिस्टेंस, और प्रवृत्ति रेखा (trend line) जैसी चीज आपको सीखना पड़ेगा,

उसके बाद आप टेक्निकल एनालाइज किसी भी स्टॉक या इंडेक्स का कर सकते हो। और इन सबको प्रेक्टिस करने के लिए आप TradingView.com वेब्सीडे का भी उपयोग कर सकते हो, और प्राइस एक्शन सिखने के लिए आप यूटुब पर सर्च करे प्राइस एक्शन कैसे सीखे मेरा सजेसन निचे दी गई वीडियो भी देख सकते है।

तकनीकी विश्लेषण के प्रकार (टेक्निकल एनालाइज कितने प्रकार के होते हैं)

टेक्निकल एनालिसिस के वैसे तो काफी सारे प्रकार हैं लेकिन मैं कुछ चुनिंदा जो की फेमस है उसको बता रहा हूं

  • मूल्य चार्ट विश्लेषण (Price Chart Analysis)
  • तकनीकी इंडिकेटर्स (Technical Indicators)
  • मूल्य आयामन (Volume Analysis)
  • तत्वांतर संशोधित रूप (Fibonacci Retracement)
  • मूल्य और समय (Price and Time Analysis)
  • मोमेंटम विश्लेषण (Momentum Analysis)
  • साइकल विश्लेषण (Cycle Analysis)
  • कैंडलेस्टिक पेटर्न (candlestick patterns)
  • सपोर्ट रेजिस्टेंस (support resistance)

यह सारे फेमस है टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए लेकिन जो मेरा फेवरेट है कैंडलेस्टिक पेटर्न और सपोर्ट रेजिस्टेंस
इसमें पूरा रोड मैप बताया गया है शेयर मार्केट कैसे सीखे फ्री में यह लेख भी पड़ सकते है।

ट्रेडिंग में तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis In Trading)

ट्रेडिंग में तकनीकी विश्लेषण करने के लिए आपको प्राइस एक्शन का आना आवश्यक है और ट्रेडिंग में आप कई प्रकार की ट्रेडिंग कर सकते हैं जैसे कि ऑप्शन ट्रेडिंग, स्काल्पिंग ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग प्राइस एक्शन सिखने के बाद आप इनमे से किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग कर सकते है, प्राइस एक्शन सिखने के बाद ट्रेडिंग में तकनिकी विश्लेषण करना आसान हो जाता है।

ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है

कैसे तो ट्रेडिंग कई प्रकार की हो सकती है लेकिन मेरी रिसर्च के अनुसार प्रकार की ट्रेडिंग होती है और आप अलग-अलग सेक्टर में ट्रेडिंग कर सकते हैं, जैसे को स्टॉक, ऑप्शन ट्रेडिंग, इंडेक्स, फ्यूचर, कमोडिटी, क्रिप्टोकरेंसी, फॉरेक्स मार्केट, करेंसी और इत्यादी में।

Technical Analysis In Trading

  1. स्विंग ट्रेडिंग (swing trading)
  2. इंट्राडे ट्रेडिंग (intraday trading)
  3. स्काल्पिंग ट्रेडिंग (scalping trading)
  4. हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग (High Frequency Trading)
  5. एल्गो ट्रेडिंग (algo trading)
  6. मोमेंटम ट्रेडिंग (Momentum Trading)
  7. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग ट्रेडिंग (Long Term Investing Trading)

Technical Analysis Chart Patterns In Hindi

टेक्निकल एनालिसिस में काफी सारे चार्ट पेटर्न होते हैं लेकिन जो सर्वश्रेष्ठ चार्ट पेटर्न है या फिर जो सबसे ज्यादा ट्रेडर्स इस्तेमाल करते हैं वह मैं बता रहा हूं अपनी रिसर्च के अनुसार।

  • सिर और कंधे का पैटर्न (Head and Shoulder pattern)
  • डबल टॉप/बॉटम पैटर्न (Double Top/Bottom pattern)
  • एम एंड डब्ल्यू पैटर्न (M & W pattern)
  • रेंज पैटर्न (range pattern)
  • त्रिकोण पैटर्न (Triangles pattern)
  • झंडे और पताकाएँ (Flags and Pennant)
  • कप और हैंडल पैटर्न (Cup and Handle pattern)
  • ट्रिपल टॉप/बॉटम पैटर्न (Triple Top/Bottom pattern)
  • गोलाकार निचला पैटर्न (Rounding Bottom pattern)
  • ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन (Breakouts and Breakdowns)

Most Successful Chart Patterns For Intraday Trading

दोस्तों ऐसा नहीं है सारे ही पैटर्न अच्छे हैं और सरे ही काम करते है आप की किस पैटर्न पर ज्यादा पकड़ है यह जरुरी है। जिस पेटन पर आप की सबसे ज्यादा पकड़ है उसी पर ट्रेडिंग करे बाकि छोरदे, अगर आप बिगनेर हो तो आप सारे पेटन देखो और जो आसान लगे उसी पर प्रेक्टिस करो वही चार्ट पेटन आप के लिए Most Successful Chart Pattern बन जायेगा ट्रेडिंग के लिए।


टेक्निकल एनालिसिस बुक PDF (Technical Analysis In Hindi Book)

वैसे तो बहुत सारी किताबें हैं टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए लेकिन कुछ किताबें है जो कि मैं आपको सजेस्ट करूंगा आप उनसे खरीद सकते हैं अगर आप नहीं खरीद सकते हैं। तो फिर यूट्यूब पर उसकी समरी सुन या देख सकते हैं या फिर उसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं गूगल पर सर्च करके इससे भी आपको काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।

  • Trade Niti Book Review In Hindi
  • Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan Review In Hindi
  • Trading in the Zone Review In Hindi
  • High Probability Trading Strategy Review In Hindi
  • Super Trader Review In Hindi
  • Trade like A Casino Review In Hindi

Best टेक्निकल एनालिसिस Course In India

टेक्निकल एनालिसिस कोर्स के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में भी पढ़ सकते हैं या फिर ट्रेडर ऑनलाइन कोर्स करता हो, उससे भी कर सकते हो टेक्निकल एनालिसिस का धियान रहे की वह 5 सालो का अनुभव हो और 1 साल का सपोर्ट हो उसका ही कोर्स ख़रीदे, ज्यादा जानकारी के लिए यह आर्टिक्ल जरूर पड़े इसमे करियर के बारे में बताया गया है कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नाम भी बताये गए है। Share Market Course In Hindi


ज़ेरोधा विश्वविद्यालय (Zerodha Varsity Hindi)

Zerodha भारत का सबसे अच्छा ब्रोकर है अभी के समय में इसका एक वेब्सीडे है यह पर यह शेयर मार्किट से जुड़ी साडी चीजे है। यह से काफी अच्छी जानकारी मिल सकता है एक बार जरूर देखे इसका एप्प भी है आप अप्प भी इस्तेमाल कर सकते है।

वेबसाइट लिंक

अप्प का लिंक

काफी पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

टेक्निकल एनालिसिस में क्या क्या आता है?

टेक्निकल एनालिसिस में काफी कुछ आता है जो की इसी लेख में ऊपर आप को बताया है।

तकनीकी विश्लेषण से क्या तात्पर्य है?

तकनीकी विश्लेषण से बाजार के चार्ट्स और इंडिकेटर्स का उपयोग करके वित्तीय निवेशों का विश्लेषण किया जाता है ताकि भविष्य के कीमत और वॉल्यूम के प्रति अनुमानित दिशा तथा प्रिस निर्धारित किया जा सके।

टेक्निकल डाइजेस्ट क्या है?

तकनीकी डाइजेस्ट एक संक्षिप्त रूप में तकनीकी जानकारी का संग्रह है जो विशेषज्ञों द्वारा लिखी जाती है।

दोस्तों आपकी तरफ से कोई और सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं Happy journey for learning

please share this article
please share this article
Spread the love

दोस्तों मेरा नाम सोनू है दिल्ली में रहता हूँ Stock Market में काफी ज्यादा रुचि रखता हूं और कई सालों का अनुभव है काफी सालो से स्टॉक मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्टॉक में इन्वेस्ट करना सिख रखा हु, और मुझे लेकिन खाली समय में लिखना भी पसंद है इसीलिए मैं ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो को आप के साथ साझा करता हु।

Leave a Comment