आपका अगर ऑप्शन ट्रेडिंग में लॉस हो गया है। तो आप यह तरीका बनाएं आपका सारा लॉस रिकवर हो जाएगा और आप एक सक्सेसफुल ट्रेडर बन जाएंगे। आपको बस यह कुछ बातों का ध्यान रखना है। आपको ट्रेंड के अगेंस्ट में ट्रेड नहीं करना है और अगर आपका कोई स्ट्रेटजी बनता भी है तो उसको अवॉइड करे।
आपको सिर्फ ट्रेन्ड के साथ ही ट्रेड करना है आपने यह कहावत तो सुना ही होगा। ट्रेन्ड इज माई फ्रेंड यह कहावत सही है इसको अमल करना चाहिए काफी सारे लोग ट्रेन्ड का पता नहीं लगा पाते हैं और वह कहीं पर भी स्ट्रेटजी बनता है। तो वह ट्रेड ले लेते हैं जिस कारण से उनका बड़ा लॉस हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि इंट्राडे में ट्रेन्ड को कैसे पता करें जिससे कि विनिंग रेट हमारा बढ़ सकें।
Content of table
इंट्राडे के लिए ट्रेंड को कैसे पहचानें? बैंक निफ्टी का
बैंक निफ्टी के इंट्राडे ट्रेन्ड को पहचानने के लिए आपको एक इंडिकेटर का उपयोग करना होगा जिसका नाम आप सभी जानते हैं वैसे तो मूविंग एवरेज है और इसकी सेटिंग 35 रखनी है आपको फोटो के माध्यम से बताया गया है। कहां से इसकी सेटिंग आप चेंज कर सकते हैं। उसके बाद आपको 30 मिनट का चार्ट लगाना है
इस मूविंग एवरेज में अगर प्राइस नीचे है तो आपको सिर्फ बेरिश पैटर्न या फिर कोई भी बेरिश स्ट्रेटजी का उपयोग कर सकते है। मूविंग एवरेज के प्राइस ऊपर है तो आपको बुलिस पैटर्न या बुलिस स्ट्रेटजी का उपयोग करना है। जिससे कि आपकी विनिंग रेट बढ़ेगा। और आपका सारा लॉस रिकवर हो जाएगा यह एक इंट्राडे ट्रेंड को पहचानने के लिए का बेस्ट तरीका है और आसान है।
- टाइम फ्रेम 30 मिनट का रखना है उससे कम ना रखें।
- मूविंग एवरेज का सेटिंग 35 होना चाहिए।
- मूविंग एवरेज के ऊपर प्राइस है तो पुलिस ट्रेड फाइंड करना है।
- मूविंग एवरेज के नीचे प्राइस है तो बेरिश ट्रेड फाइंड करना है।
बैंक निफ्टी के लिए बेस्ट स्टेटर्जी कौन सा है
दोस्तों आप कोई भी स्टेटर्जी का उपयोग कर सकते हो या फिर आप के पास कोई स्टेटर्जी नहीं है तो आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो बेक टेस्टिंग के बाद उपयोग कर सकते हो बेक टेस्टिंग से आप की आखे ट्रेंड होती है। और आप अच्छे से सीखते हो स्टेटर्जी का विनिंग रेसु 70% से ज्यादा होना चाहिए। और ट्रेंड के साथ ही इंट्राडे ट्रेडिंग करे इस बात का आप को ध्यान रखना होगा या फिर बेस्ट इंट्राडे स्टेटर्जी पर क्लीक कर के सिख सकते है।
बैंक निफ्टी के लिए कौन सा डीमैट अकाउंट अच्छा है
बैंक निफ्टी या किसी भी इन्डेक्स और स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए ज़ेरोदा सबसे अच्छा ब्रोकर है। क्योकि फ़ास्ट है और इंटेर फेस भी आसान है एक बिगनेर या नये ट्रेडर के लिए सबसे अच्छा है और काफी प्रोफेसनल ट्रेडर इसका उपयोग करते है। आप का ट्रेडिंग अकाउंट आसानी से खुल जाता है वो भीं बिना किसी चार्ज के। बहुत सारे टूल भी है जिससे एनलाइस करना आसान हो जाता है।
बैंक निफ्टी का चार्ट कहा देखे?
बैंक निफ्टी का चार्ट आप ज़ेरोधा के एप्लीकेशन या ज़ेरोधा के वेबसाइड पर देख सकते है। लॉगिन करके या फिर tradingview.com पर मुफ्त में देख सकते है tradingview को एप्लीकेशन और वेबसाइड भी है आप कही भी देख कर ट्रेडिंग कर सकते है।
बैंक निफ्टी का कौन सा स्ट्राइक प्राइस खरीदे?
बहुत लोगो को सवाल यही रहता है इसको उधारण से समझते है मान लेते है की बैंक निफ़्टी 41200 चल रहा है तो आप को 41200 या 41300 या फिर 41100 खरीद सकते है। यानि की जो प्राइस चल रहा है 100 पॉइंट और निचे जो राउंड नम्बर है उसको खरीद सकते है। उसमे टाइम डीके ज्यादा नहीं होगा और आप का प्रॉफिट भी अच्छा होगा।
कॉल CE और पुट PE अंतर क्या है?
दोस्तों आप के रिसर्च के अनुसार बैंक निफ़्टी ऊपर जाएगी तो आप को कॉल CE खरीदना है और आप के रिसर्च के अनुसार मार्किट निचे जायेगा तो पुट PE खरीदना है।
- कॉल CE का प्राइस बैंक निफ़्टी ऊपर जायेगा तो बढ़ता है
- पुट PE का प्राइस बैंक निफ़्टी जब निचे जाता है तब बढ़ता है
अंतिम शब्द ; Bank Nifty ke trend ko kaise pahchane
आशा करता हूं कि मैं आपको समझा पाया हूं कि Bank Nifty ke trend ko kaise pahchane और आपको सारे सवालों का उत्तर मिल गया होगा। कोई और सवाल है आपके मन में तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम हर एक कमेंट का विस्तार रूप से जवाब देते हैं। धन्यवाद आपके कमेंट का हमें इंतजार रहेगा इस वेबसाइट IntradayView .com के और भी आर्टिकल पढ़ें आपको ढेर सारी जानकारियां और मिलेगी।