Share Market Tips In Hindi

कुछ सालों से काफी सारे लोग स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं चाहे वह इंट्राडे या सुन ट्रेडिंग या लोंग टर्म इन्वेस्टिंग कर रहे हो। लेकिन 90% लोगों का इसमें लॉस ही होता है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपका लॉस काफी हद तक कम हो जाएगा।

अगर आप यह बातों का ध्यान रखेंगे तो किस आर्टिकल में आपको Share Market Tips बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप अपना लॉस को कंट्रोल कर सकते हो। काफी हद तक और धीरे-धीरे आप फिर प्रॉफिट में भी आ सकते हो अगर आपने अपने रूल को अच्छे से फॉलो किया था। चलो आइए देखते हैं कि आपको किन बातो का धियान रखना होगा।

Share Market Tips In Hindi

यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपका लॉस काफी हद तक कम हो जाएगा अगर आप यह बातों का ध्यान रखेंगे तो किस आर्टिकल में आपको शेयर मार्केट से रिलेटेड टिप्स बताए गए हैं। जिनको फॉलो करके आप अपना लॉस को कंट्रोल कर सकते हो काफी हद तक और धीरे-धीरे आप प्रॉफिट में भी आ सकते हो। अगर आपने अपने रूल को अच्छे से फॉलो किया तो चलो आइए समझते हैं शेयर मार्केट टिप्स

सबसे पहले, समझ जाओ शेयर बाजार की ABCD:

A: Acchi Companies Chuno

B: Business Model Samjho

C: Choti Choti Investment Karein

D: Diversify Portfolio

  1. Patience Rakho: शेयर बाजार में लंबे समय तक ठीक ना है तो धैर्य रखना होगा।
  2. Risk Management: अपना रिक्स समझो और उसको मैनेज करो स्टॉपलॉस आर्डर का इस्तेमाल करो।
  3. Fundamental Analysis: कंपनी के फाइनेंसियल मैनेजमेंट और बिजनेस मॉडल को अच्छे से समझे।
  4. Technical Analysis: Cचार्ट और टेक्निकल इंडिकेटर का इस्तेमाल करके एंट्री और एग्जिट प्वाइंट डिसाइड करें।
  5. Diversification: अपने पोर्टफोलियो को अलग-अलग स्टेप और सेक्टर में डायवर्सी फ़ाय करे।
  6. News aur Events: कर्रेंट इवेंट्स और company-specific न्यूज़ को ध्यान से फॉलो करे।
  7. Long-Term Investment: लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करे वेल्थ बनाने का एक अच्छा तरीका है।
  8. Greed aur Fear Ko Control Karo: हमेशा इमोशंस को कंट्रोल में रखे greed और fear से बचे।
  9. Learning Continuously: शेयर बाजार के बारे में अपडेट रहो सेमिनार्स और बुक पड़ो।
  10. Demat Account: एक अच्छा डीमैट अकाउंट खुलवाओ और ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करो।
  11. Tax Planning: निवेश करके पैसा कमाते वक़्त टैक्स प्लानिंग को भी याद रखो।
  12. Samay Samay Par Review Karein: अपना पोर्टफोलियो और स्ट्रेटेजी को रेगुलर इंटरवल्स पर रिव्यु करो।

यूट्यूब पर काफी रिसर्च करने के बाद आप के लिए बेस्ट वीडियो मिला है यह वीडियो जरूर देखें।

Intraday Trading Tips In Hindi For Beginners

All Candlestick Patterns Pdf In Hindi

हीरो जीरो ट्रेड कैसे काम करता है?

Spread the love

दोस्तों मेरा नाम सोनू है दिल्ली में रहता हूँ Stock Market में काफी ज्यादा रुचि रखता हूं और कई सालों का अनुभव है काफी सालो से स्टॉक मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्टॉक में इन्वेस्ट करना सिख रखा हु, और मुझे लेकिन खाली समय में लिखना भी पसंद है इसीलिए मैं ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो को आप के साथ साझा करता हु।

Leave a Comment