Stop Loss Meaning In Hindi

आज में आपको बताने वाला हु Stop Loss Meaning In Hindi स्टॉप लॉस का मतलब क्या होता है हिंदी में। जैसा की आप सभी जानते है की पिछले कुछ सालो में स्टॉक मार्किट से हर कोई पैसा कमाना चाहता है।

इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन कुछ नये युवक-युवती भी स्टॉक मार्किट से प्रभावित हो कर ट्रेडिंग कर करे है। लेकिन उनको सीखने वाला कोई नहीं है या अगर कोई है तो उनसे सीखते नहीं सिर्फ प्रॉफिट देख कर आकर्षित होते है Stop-loss को नहीं समझते उनको पूरा का कैपिटल खत्म कर देते है।

तो में इस लेख के माध्यम से Stop-loss meaning विस्तार से समझाऊंगा। अभी आप के पास समय नहीं है , तो लेख को अपने रिलेटिव को शेयर कर दे या कही Save कर ले जिससे की जब भी आप के पास टाइम हो आप पूरा पढ़ सके।

चलो जानते है,

Stop Loss Meaning In Share Market?

दोस्तों Stop-loss का meaning होता है अपने लॉस को स्टॉप करना स्टॉप लॉस एक रिस्क मैनेजमेंट का पाठ है। शेयर मार्केट में स्टॉप लॉस लगाना सबसे ज्यादा जरूरी होता है अपना एक फिक्स लॉस डिसाइड करना होता है,

यह आप के ऊपर है की आप परसेंटेज के हिसाब से लगते हो या भी कैपिटल के हिसाब से जैसा भी आप को सूटेबल हो उसी प्रकार से आप अपने लॉस को डिफाइन कर सकते हैं।

जिससे कि ज्यादा बड़े लॉस से बच सके क्योंकि बड़े-बड़े इन्वेस्टरों और ट्रेडरों ने कहा है कि आपको स्टॉप लॉस छोटा लेना चाहिए। अपने रिस्क के हिसाब से और प्रॉफिट बड़ा लेना चाहिए , तभी आप हर महीने प्रॉफिट में रह सकते है।

अगर आप Stop loss नहीं लगते हो तो आपका सारा कैपिटल खत्म हो सकता है इसीलिए स्टॉपलॉस लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है स्टॉप लॉस लगाना हम आगे सीखेंगे।

Stop Loss Meaning In Hindi With Example?

जैसा की मेने आप को ऊपर बताया है स्टॉप लोस्स का मतलब अपने लोस्स को स्टॉप करना ताकि लॉस बड़ा ना हो पाए। इसको थोड़ा Example से समझते है लॉस को डिफाइन करने के लिए बेस्ट 2 तरीके है

  • परसेंटेज के हिसाब से
  • पेसो के हिसाब से

परसेंटेज के हिसाब से इसको इस प्रकार समझते है की एक ट्रेडर जिसका नाम राहुल है और ट्रेडिंग कैपिटल कितना भी हो सकता है, राहुल डिसाइड करता है की अपने कैपिटल का 10% लॉस लेगा एक ट्रेड में तो जब भी राहुल को अपने PNL में ट्रेडिंग कैपिटल का 10% लॉस दिखेगा तो उस ट्रेड को एग्जिट कर देगा।

पेसो के हिसाब से इसको इस प्रकार समझते है की रमेश नाम का एक ट्रेडर है रमेश अपने मनीमेंजमैंट के हिसाब से एक ट्रेड में 500 रुपए से ज्यादा का लॉस नहीं ले सकता है तो रमेश का जब भी 500 के आस पास लॉस दिखेगा तो उस ट्रेड को एग्जिट कर देगा।

ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते हो तो आप इसी प्रकार से अपने Stop Loss को डिसाइड कर सकते हो।

Trailing Stop Loss Meaning In Hindi?

Trailing Stop Loss का मतलब होता है अपने स्टॉप लॉस को प्रॉफिट की तरफ बढ़ाना इससे फायदा यह है, मार्किट आपके फेवर में चलने के बाद बिना टारगेट पॉइंट तक जाये बिना निचे गिरता है तो Stop Loss हिट नहीं होता है Trailing करके आप निकल जाते हो Example से समझते है।

Example of trailing stop loss:

स्पोज करो आप ने कोई ट्रेड लिया हुआ है आप का Stop Loss है 500 रुपए मार्किट ऊपर जाता है। प्रॉफिट 500 से 700 के बिच चल रहा है फिर आप 500 रुपए Stop Loss को जिस प्राइस पर Buy किया है उसी पर SL लगा दोगे फिर कुछ समय बाद प्रॉफिट 1000 से 1200 के बिच चल रहा होता है।

फिर आप SL को 500 रुपए के प्रॉफिट में लगा देते हो 10-20 रु आगे-पीछे भी हो सकता है, कुछ देर के बाद बाई-चांस मार्किट बिना टारगेट पॉइंट पर जाये निचे आता है उससे प्रॉफिट भी घटना शुरू होता है, तो आप 500 रुपए प्रॉफिट के आस-पास निकल जाते हो तो इसी को Trailing Stop Loss कहते है।

Stop Loss Kaise Lagaye?

स्टॉप लॉस को आप दो तरीके से लगा सकते हैं,

  • मैनुअल एग्जिट
  • सिस्टम Stop loss

मैन्युअल एग्जिट: में एक ट्रेंड अपने स्टॉपलॉस को दिमाग में रखता है और प्राइस देखता रहता है जब भी Stop loss जो उसने डिसाइड क्या है उस प्राइस पर आता है तो वह उसे ट्रेड को मैन्युअल एग्जिट कर देता है,

मैन्युअल एग्जिट में ट्रेडर का इमोशन ज्यादा आता है कभी-कभी बिगनेर ट्रेड अपने स्टॉपलॉस को ही नगेटिव की तरफ Trail कर देता है,
जिससे उसका लॉस और भी बड़ा हो जाता है मैन्युअल एग्जिट Professional trade या फिर जब 2 साल का एक्सपीरियंस हो जाए उसके बाद ही मैन्युअल एग्जिट करना चाहिए तब तक आप इमोशन को काफी हद तक कंट्रोल कर पते हो।

सिस्टम स्टॉप लॉस: एक ट्रेंड जब भी पोजीशन लेता है तो वह अपने ब्रोकर प्लेटफार्म पर ही स्टॉप लॉस प्राइस डालकर रख देता है जब भी उसका प्राइस हिट होगा तो पोजीशन ऑटोमेटिक ही एग्जिट हो जाता है,

सिस्टम स्टॉप लॉस में आपका इमोशन नहीं रहता है जिससे कि आपके डिसाइड किए हुए प्राइस पर ही ट्रेड एग्जिट हो जाता है इससे आपका इमोशन नहीं आता है और आप बिगनर हो तो सिस्टम स्टॉप लॉस ही लगाना चाहिए इस्से बड़े लॉस से बच सकते हो।

People also ask: Stop Loss Meaning

Q.1 शेयर बाजार में स्टॉप लॉस क्या होता है?

Ans. एक प्रोफेशनल ट्रेडर अपने लॉस को डिसाइड करता है और इस पर ही एग्जिट करता है इसी को शेयर बाजार में स्टॉप लॉस कहते हैं।

Q.2  शेयर मार्केट में स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं?

Ans. आप स्टॉप लॉस दो तरीके से लगा सकते हैं मैनुअल और ब्रोकर के प्लेटफॉर्म पर।

Q.3  स्टॉप लॉस का उपयोग कैसे करें?

Ans. आपको सबसे पहले अपना स्टॉपलॉस डिसाइड करना होगा, आप परसेंटेज वाइज डिसाइड करें या फिर अपने पैसों के हिसाब से उसके बाद उसको आप लाइव मार्किट में इस्तेमाल करे।

Q.4  Trigger price Meaning In Hindi?

ट्रिगर प्राइस यानी की आपने कोई प्राइस डिसाइड किया हुआ है ब्रोकर के सिस्टम पर उसे प्राइस का आर्डर लगा दिया, वह प्राइस पर जब भी मार्केट आएगा तो आप का ऑडर ट्रिगर हो जायेगा इसी का Meaning Trigger price होता है।

निष्कर्ष: Stop-loss meaning

आशा करता हूं स्टॉप लॉस मीनिंग इन हिंदी आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो मुझे Star जरूर दें और कॉमेंट कर के बताये की आप को कितना एक्सप्रियंस है, स्टॉक मार्किट में आप अपने रिलेटिव को भी शेयर करें जो शेयर मार्केट में इंटरेस्ट है धन्यवाद।

Spread the love

दोस्तों मेरा नाम सोनू है दिल्ली में रहता हूँ Stock Market में काफी ज्यादा रुचि रखता हूं और कई सालों का अनुभव है काफी सालो से स्टॉक मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्टॉक में इन्वेस्ट करना सिख रखा हु, और मुझे लेकिन खाली समय में लिखना भी पसंद है इसीलिए मैं ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो को आप के साथ साझा करता हु।

Leave a Comment