Support And Resistance In Hindi

क्या आपको Support And Resistance के बारे में नहीं पता है तो आप यह आर्टिकल पढ़कर सिख सकते है। और जान सकते है की मार्टेक किस डायरेक्शन में जा सकता है जिससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

चलो दोस्तों शुरू करते हैं, Support And Resistance In Hindi

सबसे पहले जानते हैं की

Support And Resistance क्या है? और ट्रेडर्स क्यों ड्रॉ करते है।

Support कहते हैं है की अगर मार्केट अपने हिस्ट्री में कभी भी उस प्राइज पर आकर प्राइस ऊपर गया हो। तो उसको ट्रेडर्स सपोर्ट मान कर ड्रॉ कर लेते हैं।

Resistance कहते हैं हिस्ट्री में अपने किसी प्राइस से स्टॉक नीचे आया हो उसे रेजिस्टेंस कहते हैं और इसी को ट्रेडर्स ड्रॉ करते हैं।

ट्रेडर Support And Resistance ड्रॉ इस लिए करते हैं क्योंकि एक बार मार्केट उस प्राइस पर जाकर सपोर्ट या रेजिस्टेंस ले चुका है। तो दोबारा भी ले सकता है इस के चांस काफी ज्यादा हाई होते हैं। या फिर वह सपोर्ट रेजिस्टेंस टूटने के बाद उसी डायरेक्शन में ट्रेडर्स ट्रेड या निवेश करते हैं जिससे कि ट्रेडर्स का काफी अच्छा फायदा होता है।

सपोर्ट रेजिस्टेंस को आसान तरीके से कैसे ड्रॉ करें?

Support Resistance को आसान तरीके से कैसे ड्रॉ करें?

आपको कम से कम 15 मिनट का टाइम फ्रेम लगाए चार्ट पर इस्से नीचे का टाइम फ्रेम ना लगाएं। उसमें ज्यादा आपको एक्यूरेसी देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए 15 मिनट का टाइम है Support Resistance ड्रॉ करने के लिए सबसे अच्छा टाइम फ्रेम माना जाता है।

उसके बाद आप चाट की हिस्ट्री में देखें मार्केट नीचे कहां से निचे गिर रहा है उस पॉइंट को ड्रॉ करें और मार्किट कहां से ऊपर जा रहा है उस पॉइंट को ड्रॉ करे।

यही आपका Support And Resistance बन जाता है मार्केट जब भी ड्रॉ किये गये लेवल पर आता है वहां पर कोई कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाता है। तो आप वहां पर बाय या सेल कर सकते हैं और उसके नीचे स्टॉप लॉस जरूर लगाए।

स्टॉप लॉस दोस्तों जरूर लगाएं क्योंकि बिना उसके ट्रेड करते हो तो आपका लॉस होने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता है आपका पूरा कैपिटल खत्म हो सकता है इसीलिए बिना स्टॉप लॉस के ट्रेड न करे।

Support Resistance को आसान तरीके से कैसे ड्रॉ करें?

सपोर्ट रेजिस्टेंस ब्रेकआउट होने पर कैसे ट्रेड करें।

दोस्तों Support And Resistance ब्रेकआउट होने पर उसी डायरेक्शन में मार्किट थोड़ा-बहुत जाता है। उसके बाद सपोर्ट रेजिस्टेंस को दोबारा से मार्केट रिटेस्ट करने आता है उसके बाद फिर जिधर ब्रेक आउट हुआ है।

उसी डायरेक्शन में मार्केट फिर से जाता है इसे ब्रेकआउट ट्रेडिंग स्ट्रेटजी कहते हैं रिटेस्ट के बाद आप ट्रेडर्स ट्रेड करते हैं। और रिटेस्ट के आस-पास अपना स्टॉप लॉस लगा सकते हैं इसको भी काफी सारे ट्रेडर्स इस्तेमाल करते हैं प्रॉफिट कमाने के लिए।

सपोर्ट रेजिस्टेंस ब्रेकआउट होने पर कैसे ट्रेड करें।

प्रश्न उत्तर सपोर्ट रेजिस्टेंस के बारे में

Q.1 Support And Resistance Indicator?

Ans. वैसे तो बहुत सारे इंडिकेटर है सपोर्ट रेजिस्टेंस के लिए लेकिन आप मेरा फेवरेट जानना चाहते हो। तो Pivot Point है। यह Indicator आप किसी भी टाइम फ्रेम पर लगा सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।

Q.2 Support and Resistance levoel in hindi?

Ans. चार्ट पर मिनिमम 15 मिनट का टाइम फ्रेम लगाए और जहां पर भी आपको मार्केट नीचे गिरता हुआ। दिखे उस पॉइंट को ड्रॉ करें। और जहां पर आपको मार्केट ऊपर जाता हुआ दिखे। उसको ड्रॉ करें वही आपका सपोर्ट रेजिस्टेंस है ट्रेडिंग के लिए सपोर्ट पर कोई बुलिश कैंडलेस्टिक बनता है। तो आप वहां पर पुलिस ट्रेड बना सकते हो। अगर रेजिस्टेंस पर कोई बेरिस कैंडलेस्टिक बनता है तो आप वहां पर बेरिस ट्रेड बना सकते हो ध्यान रहे बिना स्टॉप लॉस के ट्रेड नहीं करना है।

Q.3 Support and Resistance meaning in hindi?

Ans. Support meaning यहां से डिमांड आता है Resistance का मतलब यहां से सप्लाई आती है Support and Resistance meaning होता है डिमांड और सप्लाई।

निष्कर्ष: Support And Resistance

आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद सपोर्ट रेजिस्टेंस के बारे में बेसिक नॉलेज हो गया होगा। आप बैंक निफ्टी में सपोर्ट और रेजिस्टेंस चेक करना चाहते है तो आर्टिकल जरूर पढ़ें और अपने रिलेटिव को जरुर शेयर करें जो स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट है। या फिर सीखना चाहते हैं नीचे कमेंट में अपना फीडबैक जरूर दें आपको यह जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।

Spread the love

दोस्तों मेरा नाम सोनू है दिल्ली में रहता हूँ Stock Market में काफी ज्यादा रुचि रखता हूं और कई सालों का अनुभव है काफी सालो से स्टॉक मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्टॉक में इन्वेस्ट करना सिख रखा हु, और मुझे लेकिन खाली समय में लिखना भी पसंद है इसीलिए मैं ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो को आप के साथ साझा करता हु।

Leave a Comment