हेलो दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं फाइनेंशियल मार्केट में कैंडलस्टिक चार्ट एक प्राइस को देखने का टूल है जोकि चार्टिंग प्लेट फॉर्म पर प्रिन्ट होता है, जिसको ट्रेडर्स और इन्वेस्टर काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आज हम इसके बारे में ही विस्तार से जानेंगे की कैंडलेस्टिक पेटर्न का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और ट्रेडिंग से 1 महीने में 1 लाख कैसे कमाए।
Content of table
कैंडलस्टिक चार्ट
कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न यह जापान में अविष्कार हुआ था व्यक्ति का नाम मुनेहिसा होमा है दोस्तों लाल कैंडल दर्शाता है की प्राइस निचे की ओर है और हरा दर्शाता है प्राइस ऊपर की और है।
कैंडलेस्टिक को समझने से पहले यह चीज समझना जरूरी है की हाई, लो, क्लोज, ओपन और बॉडी इसी से एक हर एक कैंडल का निर्माण होता है नीचे दिए गए फोटो में देखें।
वैसे तो बहुत सारे कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न है लेकिन उसमें से कुछ 35 Candlestick chart pattern सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसका इस्तेमाल काफी ज्यादा ट्रेड करते हैं। और कफी सारे कैंडलस्टिक से मिलकर कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न बनता है
इनमें से कुछ काफी सारे ट्रेडर्स इस्तेमाल करते हैं जैसे कि W पैटर्न, M पैटर्न, हाडे and शॉल्डर पैटर्न, और भी कफी सरे है।
कैंडलस्टिक चार्ट एस्प्लेनेड
कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न नीचे की तरफ बनता हुआ आ रहा है तो इसका मतलब होता है मार्केट नीचे की और आ रहा है यानि मार्किट बेरिश है जैसा की आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं।
कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न ऊपर की तरफ बनता हुआ आ रहा है तो इसका मतलब होता है मार्केट का प्राइस ऊपर आ रहा है यानि मार्किट बुलिस है जैसा की आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं।
कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस हिंदी
चार्ट पेटर्न को एनालाइज करने के लिए आपको सपोर्ट रेजिस्टेंस सीखना होगा, और ट्रेंड लाइन मार्केट कब साइडवे होता है, मार्केट कब ट्रेडिंग होता है, यह चीज आपको सिखाना पड़ेगा फिर आप चार्ट को एनालाइज कर पाएंगे।
इसमें कुछ पैटर्न भी होते हैं जैसे की पुलिस पैटर्न, बेरीश पैटर्न, इनको बारीकी से आपको समझना होगा उसके बाद आप अच्छे से कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस कर पाएंगे।
कैंडलस्टिक & चार्ट पैटर्न बुक
वैसे तो काफी सारे किताबें हैं कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न को से रिलेटेड लेकिन एक किताबें जो मेरी फ़ेब्रेट है टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान इस बुक में आप को काफी कुछ सिखने को मिलेगा।
टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान रिव्यु इन हिंदी
इस बुक में आप को टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की बिगनेर से एडवांस तक विस्तार से समझाया हुआ है। यह किताब श्री रवी पटेल जी यह प्रोफेशन स्टॉक मार्किट है इस किताब में 224 पेज है। यह किताब आप को परफेक्ट एन्ट्री और परफेक्ट स्टॉप लोस्स सिखने के लिए बेस्ट किताब है। इस किताब में ज्यादा बारीकी से निम्नलिखित समझाए गई है।
- स्टॉक मार्केट मूल बातें
- स्टॉक मार्केट विश्लेषण का परिचय
- चार्ट पैटर्न
- तकनीकी संकेतक
- तकनीकी विश्लेषण कदम
- स्टॉप लॉस थ्योरी
- स्टॉक चयन रणनीतियाँ
- तकनीकी विश्लेषण के मामले का अध्ययन
- टेक्निकल एनालिसिस
- कैंडलस्टिक
- स्पोर्ट रजिस्टेंस
- वॉल्यूम
- आर. ऐस. आई (RSI)
- एम. ऐ. सीडी (MACD)
- बॉलिजेर बेंड (Bollinger Bands)
अमेज़न लिंक: टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
कैंडलस्टिक पैटर्न हिंदी बुक पीडीएफ
दोस्त मेरे पास काफी सारे बुक पीडीएफ है जिस तरीके से मैं बुक्स को पड़ता हूं फ्री में वैसे ही आप भी पड़ सकते हैं, अगर आप यह आर्टिकल एक बार पढ़ते हैं तो (फ्री में स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से संबंधित पुस्तक पढ़ें)और स्टेप बाय स्टेप इन चीजों को फॉलो करते हैं।
तो आप भी मेरी तरह अमेजॉन से कोई सी भी किताब स्टॉक मार्केट से रिलेटेड सारी किताबें आप फ्री में पढ़ सकते हैं, अमेजॉन से वह भी लीगल तरीके से मैं आपको कोई भी इलीगल तरीका नहीं बताऊंगा।
ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 शेयर मार्केट में कैंडल चार्ट कैसे पढ़ें?
Ans. लाल कैंडल बनता है तो इसका मतलब मार्केट नीचे जा रहा है अगर हर कैंडल बनता है तो इसका मतलब मार्केट ऊपर जा रहा है।
Q.2 कौन सा कैंडलस्टिक पैटर्न सबसे अच्छा है
Ans. हर किसी ट्रेडर के लिए अलग-अलग कैंडलेस्टिक पेटर्न काम करता है जिस पेटर्न पर ट्रेडर ने ज्यादा प्रेक्टिस किया है वही पेटर्न अच्छा है।
Q.3 शेयर मार्केट में कैंडल कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. लगभग 200 के आसपास कैंडल होते हैं।
निष्कर्ष: कैंडलस्टिक चार्ट हिंदी
आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से काफी वैल्युएबल इनफॉरमेशन मिला है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा, तो कुछ न्या सिखने को मिला तो अपने रिलेटिव को जरुर शेयर करें, जो स्टॉक मार्केट से रिलेटेड सीखना चाहते हैं और जाते-जाते स्टार रेटिंग जरूर दें धन्यवाद।