Candlestick Chart In Hindi

हेलो दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं फाइनेंशियल मार्केट में Candlestick Charts एक प्राइस को देखने का टूल है जोकि चार्टिंग प्लेट फॉर्म पर प्रिन्ट होता है, जिसको ट्रेडर्स और इन्वेस्टर काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आज हम इसके बारे में ही विस्तार से जानेंगे की कैंडलेस्टिक पेटर्न का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और ट्रेडिंग से 1 महीने में 1 लाख कैसे कमाए।

Candlestick chart hindi

Candlestick chart pattern यह जापान में अविष्कार हुआ था व्यक्ति का नाम मुनेहिसा होमा है दोस्तों लाल कैंडल दर्शाता है की प्राइस निचे की ओर है और हरा दर्शाता है प्राइस ऊपर की और है।

कैंडलेस्टिक को समझने से पहले यह चीज समझना जरूरी है की हाई, लो, क्लोज, ओपन और बॉडी इसी से एक हर एक कैंडल का निर्माण होता है नीचे दिए गए फोटो में देखें।

Candlestick chart pattern हाई, लो, क्लोज, ओपन और बॉडी

वैसे तो बहुत सारे Candlestick chart pattern है लेकिन उसमें से कुछ 35 Candlestick chart pattern सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसका इस्तेमाल काफी ज्यादा ट्रेड करते हैं। और कफी सारे Candlestick से मिलकर Candlestick chart pattern बनता है

इनमें से कुछ काफी सारे ट्रेडर्स इस्तेमाल करते हैं जैसे कि W pattern, M pattern, हाडे and शॉल्डर pattern, और भी कफी सरे है।

Candlestick chart explained

कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न नीचे की तरफ बनता हुआ आ रहा है तो इसका मतलब होता है मार्केट नीचे की और आ रहा है यानि मार्किट बेरिश है जैसा की आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं।

Candlestick chart explained बेरिश

कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न ऊपर की तरफ बनता हुआ आ रहा है तो इसका मतलब होता है मार्केट का प्राइस ऊपर आ रहा है यानि मार्किट बुलिस है जैसा की आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं।

Candlestick chart explained बुलिस

Candlestick chart analysis hindi

चार्ट पेटर्न को एनालाइज करने के लिए आपको Support Resistance सीखना होगा, और ट्रेंड लाइन मार्केट कब साइडवे होता है, मार्केट कब ट्रेडिंग होता है, यह चीज आपको सिखाना पड़ेगा फिर आप चार्ट को एनालाइज कर पाएंगे।

इसमें कुछ पैटर्न भी होते हैं जैसे की पुलिस पैटर्न, बेरीश पैटर्न, इनको बारीकी से आपको समझना होगा उसके बाद आप अच्छे से Candlestick chart analysis कर पाएंगे।

Candlestick & chart pattern book (hindi)

वैसे तो काफी सारे किताबें हैं कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न को से रिलेटेड लेकिन एक किताबें जो मेरी फ़ेब्रेट है Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan इस बुक में आप को काफी कुछ सिखने को मिलेगा।

Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan Review In Hindi

इस बुक में आप को टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की बिगनेर से एडवांस तक विस्तार से समझाया हुआ है। यह किताब श्री रवी पटेल जी यह प्रोफेशन स्टॉक मार्किट है इस किताब में 224 पेज है। यह किताब आप को परफेक्ट एन्ट्री और परफेक्ट स्टॉप लोस्स सिखने के लिए बेस्ट किताब है। इस किताब में ज्यादा बारीकी से निम्नलिखित समझाए गई है।

  • स्टॉक मार्केट मूल बातें
  • स्टॉक मार्केट विश्लेषण का परिचय
  • चार्ट पैटर्न
  • तकनीकी संकेतक
  • तकनीकी विश्लेषण कदम
  • स्टॉप लॉस थ्योरी
  • स्टॉक चयन रणनीतियाँ
  • तकनीकी विश्लेषण के मामले का अध्ययन
  • टेक्निकल एनालिसिस
  • कैंडलस्टिक
  • स्पोर्ट रजिस्टेंस
  • वॉल्यूम
  • आर. ऐस. आई (RSI)
  • एम. ऐ. सीडी (MACD)
  • बॉलिजेर बेंड (Bollinger Bands)

Amazon Link: Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan

Candlestick pattern hindi book pdf

दोस्त मेरे पास काफी सारे book pdf है जिस तरीके से मैं बुक्स को पड़ता हूं फ्री में वैसे ही आप भी पड़ सकते हैं, अगर आप यह आर्टिकल एक बार पढ़ते हैं तो (फ्री में स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से संबंधित पुस्तक पढ़ें)और स्टेप बाय स्टेप इन चीजों को फॉलो करते हैं।

तो आप भी मेरी तरह अमेजॉन से कोई सी भी किताब स्टॉक मार्केट से रिलेटेड सारी किताबें आप फ्री में पढ़ सकते हैं, अमेजॉन से वह भी लीगल तरीके से मैं आपको कोई भी इलीगल तरीका नहीं बताऊंगा।

People also ask: Candlestick pattern hindi

Q.1 शेयर मार्केट में कैंडल चार्ट कैसे पढ़ें?

Ans. लाल कैंडल बनता है तो इसका मतलब मार्केट नीचे जा रहा है अगर हर कैंडल बनता है तो इसका मतलब मार्केट ऊपर जा रहा है।

Q.2 कौन सा कैंडलस्टिक पैटर्न सबसे अच्छा है

Ans. हर किसी ट्रेडर के लिए अलग-अलग कैंडलेस्टिक पेटर्न काम करता है जिस पेटर्न पर ट्रेडर ने ज्यादा प्रेक्टिस किया है वही पेटर्न अच्छा है।

Q.3 शेयर मार्केट में कैंडल कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. लगभग 200 के आसपास कैंडल होते हैं।

निष्कर्ष: Candlestick chart hindi

आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से काफी वैल्युएबल इनफॉरमेशन मिला है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा, तो कुछ न्या सिखने को मिला तो अपने रिलेटिव को जरुर शेयर करें, जो स्टॉक मार्केट से रिलेटेड सीखना चाहते हैं और जाते-जाते स्टार रेटिंग जरूर दें धन्यवाद।

Spread the love

दोस्तों मेरा नाम सोनू है दिल्ली में रहता हूँ Stock Market में काफी ज्यादा रुचि रखता हूं और कई सालों का अनुभव है काफी सालो से स्टॉक मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्टॉक में इन्वेस्ट करना सिख रखा हु, और मुझे लेकिन खाली समय में लिखना भी पसंद है इसीलिए मैं ब्लॉग के माध्यम से अपने विचारो को आप के साथ साझा करता हु।

Leave a Comment